Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_mines.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने अवगत कराया है कि डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग के द्वारा जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड,उडीसा के माइंस एवं उनके अधिकारियों हेतु ट्रªेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड ने पिछले वर्ष चार ओर माइन्स के लिए उडीसा सरकार से आवंटन प्राप्त हुआ है जिसमें इंजीनियर्स की टेक्निकल स्किल को बढाने हेतु एकेएस वि.वि. को दायित्व सौंपा गया है। इसी कडी में जजांग, नुवागाॅव, नारायणपोसी और गोनुआ,उडीसा में खनन और ट्रेनिग का सतत कार्य चल रहा है और यहाॅ आयरन ओर प्रोडक्सन में रिकार्ड बढोत्तरी भी हुई है। माइंस डिवीजन के अंतर्गत आने वाली माइंस में मैनपावर लगातार बढाया जा रहा है और लेटेस्ट टेक्नालाॅजी भी शामिल की जा रही है जिसके संचालन के लिए योग्य इंजीनियर्स एकेएस वि.वि. के कोलैबोरेशन से तैयार किए जा रहे हैं। एकेएस वि.वि. द्वारा जेएसडब्ल्यू में इन सभी कार्यो में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए दो अगस्त से 10 सेप्टेम्बर तक का एक विशेष टेªेनिंग कार्यक्रम नियत किया है।जो सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट, रिडयूसिंग कार्बन फुटप्रिंट, सेफ्टी मैनेजमेंट और आईटी इंटरवेन्सन पर कार्य कर रहा है। माइंस डिवीजन के चीफ आॅपरेटिंग आॅफीसर, रंजन नाइक के मार्गदर्शन में माइंस डिवीजन ने टेªनिंग और नई रणनीति के साथ मैनेजर्स और इंजीनियर्स को शामिल किया है टेªेनिंग में क्लासरुम के साथ ,साइट विजिट भी शामिल है जिससे जीरो एक्सीडेंट के साथ कार्य के दौरान मैनेजर्स का मानसिक बल भी उॅचा रहे इस पर कार्य किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कार्य के लिए जेएसडब्ल्यू के एक्जीक्यूटिव्स, सुपरवाइजर्स और वर्कमैन सक्रिय सहभागिता दं रहे है। उल्लेखनीय है कि 2013 से एकेएस वि.वि. लगातार देश की माइनिंग कंपनियों में ट्रेंिनग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें एनएमडीसी, उत्कल एल्यूमिना, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज,जेएसडब्ल्यू कर्नाटका प्रमुख हैं जिनमें ट्रेनिंग के पर्याप्त नतीजे मिल रहे है। एकेएस वि.वि. के 10 फैकल्टी मेंम्बर्स लगातार जरुरी विषयों पर सारगर्भित और सूक्ष्म जानकारियाॅ प्रतिभागियों से साझा कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि 2012 से एकेएस वि.वि. ने एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी पूल, लेबोरेटरी और अन्य सुविधाऐ विकसित की हैं जिससे कई उद्योग एवं कंपनियाॅ भी लाभन्वित हो रही है और अपने संस्थानों में ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन करवा रही हैं जिसके शानदार परिणाम भी उन्हें मिल रहे हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बीआरके पाढी,जेएसडब्ल्यू, एजेंट माइंस उपस्थित रहे। उन्होंने टेªनिंग की यंग इंजीनियर्स के लिए उपयोग पर चर्चा करते हुए एकेएस वि.वि. के कार्यो की सराहना की। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों और यंग इंजीनियर्स का स्वागत करते हुए एकेएस वि.वि. की माइनिंग और शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिबद्वताओं को रंेखांकित किया।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष माइनिंग डाॅ.बी.के.मिश्रा और पी.एस.तिवारी उपस्थित रहे।

Hits: 789
0

b2ap3_thumbnail_mahendraraj_20210816-064211_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में वि.वि. के Mechanical Engineering विभाग के तत्वावधान में विभाग के द्वितीय शेाधार्थी महेेन्द्र राज सिंह की Dr. off Philosophy की उपाधि पाठ्यक्रम के अंतिम चरण के प्रस्तुतिकरण के बाद एवार्ड की गई। उनके शोध मार्गदर्शक एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डाॅ.पंकज कुमार श्रीवास्तव रहे , शोधार्थी छात्र द्वारा एन Investigation off EDM, with Reference Aluminium बोरान कार्बाइड मेटल, मैट्रिक्स कंपोजिटर विषय पर किए गए अनुसंधान कार्य का संक्षिप्त विवेचन भी प्रस्तुत किया गया। शोधार्थी ने अपने अनुसंधान कार्य के बारे में बताया कि गैरपरंपरागत मशीनिंग की प्रक्रिया ईडीएम, Electric Discharge Machine हेतु एक नए पदार्थ metal matrix composites Aluminium Boron carbide का विकास उनके द्वारा किया गया है जो एक अत्यंत सस्ता, कठोर व हल्के भार वाला पदार्थ है। जिसके उपयोग से एअरोस्पेस, Auto mobile एवं Shipping industry में काम आने वाले कलपुर्जो के निर्माण तथा उनकी लागत में आने वाली समस्याओं के निराकरण में बहुत अनुकूल मदद हो सकेगी। इस प्रसत्ति करण के प्रमुख परीक्षक प्रो. राजीव श्रीवास्तव मैनिट इलाहाबाद रहे। जिन्होंने प्रस्तुत शोधकार्य का मूल्यांकन करते हुए इस कार्य की महत्ता को विशिष्टतापूर्ण तरीके से रेखंकित करते हुए डाॅ.पंकज श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसाकी और सभी सहयोगियों को साधुवाद ज्ञापित किया। आयोजन के दौरान निर्णायक मंडल के सदस्यों में प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ.जी.के.प्रधान,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 805
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210806-WA0028-1.jpgb2ap3_thumbnail_anant.jpgb2ap3_thumbnail_bp-soniji_20210807-091323_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के रसायन विभाग में एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विश्व सरकार कैसे बने, कैसे संपूर्ण विश्व विकास की एक सोच रखे, शक्तिशाली, संप्रभुता संपन्न, जनतांत्रिक, लोक कल्याणकारी एवं प्रगतिशाील विश्व सरकार का गठन हो और यह समस्त मानवता को सकारात्मकता के साथ आगे ले जाए इस पर विस्तार से online विद्वजनों ने चर्चा की। शुरुआत हुई 1945 में जापान के हिरोशिमा और नागासाकी की परमाणु बम विस्फोट की विभीषिका एवं भयावहता पर चर्चा से जिस पर Webinar में विषयसम्मत विद्वजनों ने अपनी राय रखी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ.एम.एल शर्मा,प्रो.त्रिभुवन University ,नेपाल ने अपने विद्वतापूर्ण उदबोधन में परमाणु बम एवं रासायनिक हथियारो के खतरों से आगाह करते हुए कहा कि हम पहले भी इसकी भयावहता का शिकार होकर जिए हैं एक पल के गुस्से से समस्त मानव जाति पर बडा खतरा हो सकता है। 1945 से अब तक नागासाकी एवं हिरोशिमा पर हुए परमाणु बम विस्फोट के प्रभाव का उदाहरण लेते हुए मानव सभ्यता पर भविष्य में इस तरह की घटना का पुनः होना भयावह बताया। उन्होंने व्यापक संदर्भ में चर्चा करते हुए कई ऐतिहासिक समझौतों और संधियों के साथ विनाशक युद्वों पर चर्चा और उनके प्रभाव भी बताए। एकेएस वि.वि.के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी.सोनी जी की अवधारणा की उन्होंने भरसक सराहना की। वेबिनार में प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने उद्घाटन भाषण देते हुए संपूर्ण विषय पर विषद जानकारी से परिचित कराते हुए विश्व सरकार की संपूर्ण वैचारिक प्ृष्टभूमि से अवगत कराया। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने विश्व सरकार की जरुरत पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व में जिस तरह के उठापटक और संघर्ष की स्थितियाॅ निर्मित हो रही हैं वह काफी संकटपूर्ण और भविष्य के नजरिए से खतरनाक हैं विश्व सरकार से समग्र विकास, विश्व में स्थाई शांति एवं मानव जाति का कल्याण संभव है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के माननीय कुलाधिपति बी.पी.सोनी जी ने इस अवधारणा का सपना देखा है उनका कहना है कि अगर विश्व युद्व हुआ तो समस्त मानवता और सभ्यता ही मिट जाएगी इसलिए एक ऐसी सरकार की जरुरत है जो इस विनाश को रोक सके और मानव कल्याण कर सके। उनका कहना है कि समय की माॅग है विश्व सरकार,उन्होंने इस पर कई आलेख भी साझा किए हैं जो काफी प्रसंशित रहे हैं।वेबिनाॅर को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला और कई देशों के व्यूअर्स भी इससे जुडे। कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ.शैलेन्द्र यादव की मुख्य भूमिका रही। आयोजन समिति में डाॅ. दिनेश मिश्रा, विभागाध्यक्ष, रसायन, डाॅ.समित कुमार, कान्हा सिंह तिवारी, सुषमा सिंह, मनोज शर्मा, दिनेश बाल्मीकि, सुन्दरम खरे की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन नाहिद उस्मानी ने किया। वेबिनार मे आभार वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ.आर.एस.निगम ने किया।इस मौके पर प्रो.आर.एन.त्रिपाठी जी की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 859
0

b2ap3_thumbnail_Dr-Ashwini-A-Waoo.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के "Biotech Faculty" डाॅ. अश्विनी वाऊ, ने सात दिवसीय Virtual National Workshop में भाग लिया Faculty Development Program में उन्होंने सहभागिता देते हुए बताया कि यह एक शानदार सीखने का अवसर रहा एनएएसी बेंगलूरु और उच्च शिक्षा विभाग के साथ शैक्षणिक सहयोग में Career College भोपाल के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा यूजीसी के परामर्श योजना के तहत 26 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तक आयोजित कार्यक्रम में इसे व्यापक रुप से चलाया गया। इस Faculty Development कार्यक्रम में डाॅ.अश्विनी वाऊ को "Catch of the Day" Online Competition विजेता घोषित किया गया उन्होंने इस प्रतियोगिता में Mind Map को रेखांकित किया। उन्हें Star Performer Of the day के Award से सम्मानित भी किया गया। एकेएस वि.वि. परिवार ने उन्हें शुभकामनाऐं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

Hits: 859
0

b2ap3_thumbnail_Winner-Pic.jpgb2ap3_thumbnail_Dr-Ashwini-A-Waoo_20210816-062926_1.jpg

ए के एस विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अश्विनी वाऊ ने सात दिवसीय वर्चुअल नेशनल वर्कशॉप एवं फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में भाग लिया जो NAAC बेंगलुरु और उच्च शिक्षा विभाग के साथ शैक्षणिक सहयोग में कैरियर कॉलेज भोपाल के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ  द्वारा, यूजीसी के परामर्श योजना के तहत 26 जुलाई से 1 अगस्त 20 21 तक आयोजित किया गया था ।जिसका विषय NAAC संशोधित दिशा-निर्देश गुणवत्ता पहल में एक आदर्श बदलाव था ।इस एफडीपी में डॉ अश्विनी वाऊ , Catch of the Day ऑनलाइन कॉम्पिटिशन विजेता रही। उन्होंने इस कॉम्पिटिशन में माइंड मैप को रेखांकित किया था। उन्हें स्टार परफॉर्मर ऑफ द डे के रूप में सम्मानित किया गया है l

Hits: 796
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210804-WA0032_20210805-064803_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के इलेक्ट्रिकल इंजी संकाय के विद्यार्थी अब्दुल मनन खान का चयन बतौर Project Engineering बडे पैकेज पर हुआ है। चयनित छात्र अब्दुल काफी मेहनती और होनहार छात्र है और Faculty के सतत मार्गदर्शन के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहकर कार्य करते हैं इसी कडी में उन्हे टेक महिन्द्रा कंपनी मे टीम के साथ विभिन्न Project में कार्य करना होगा। भारतीय Multinational company Tech महिन्द्रा द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर अब्दुल ने इंटरव्यू पैनल को भी प्रभावित किया। इनका सैलरी पैकेज तीन लाख साठ हजार के करीब होगा टेक महिन्द्रा में चयन होने पर उन्होंने वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। उन्हें उनकी प्रतिभा के अनुसार भविष्य में अपार अवसर भी मिलेंगें। भारत की प्रतिष्ठित कंपनी टेक महिन्द्रा का IT Industry और Technology में बडा नाम है। अब्दुल के टेक महिन्द्रा में चयन पर एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष इंजी. रमा शुक्ला के साथ इलेक्ट्रिकल इंजी. के सभी Faculty Member ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. में Industry oriented training के भरपूर अवसर दिए जाने को दिया है जो वि.वि. में छात्रों के हितार्थ लगातार होती है।

Hits: 815
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210803-WA0038.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science एण्ड इंजी. संकाय के विद्यार्थी अर्पित गौतम बीटेक सीएसई 2021 बैच के छात्र का चयन बतौर Software Developer बडे पैकेज पर हुआ है। अर्पित काफी होनहार छात्र है और शिक्षकों के प्रिय भी, सतत मार्गदर्शन के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं। इनका सैलरी पैकेज तीन लाख पचास हजार के करीब होगा अर्पित का चयन प्रतिष्ठित कंपनी golden eagle IT. Technology Private Limited में बतौर जूनियर राॅर (रुबी आन रेल) Developer हुआ है। अर्पित के इंदौर की बडी IT company में चयन पर एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ के साथ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी. के सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय एकेएस वि.वि. प्रबंधन के लगातार Students को प्रात्साहित करने, वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग में विषय विशेषज्ञों के द्वारा अनवरत Industry oriented training के भरपूर अवसर दिए जाने के साथ फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन और स्वजनों के आशीर्वचनों को दिया है।

Hits: 837
0

b2ap3_thumbnail_beerendra-pandesy-1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Research Scholar-Biotechnology बीरेन्द्र पाण्डेय को मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के द्वारा Young Scientist Award-2012 श्रेणी के तहत चयनित किया गया है। इसके अंतर्गत उन्हें 6 माह की निःशुल्क प्रशिक्षण Fellowship प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि बीरेन्द्र पाण्डेय का शोध कार्य डाॅ.दीपक मिश्रा के दिशा निर्देश में संचालित है। इस Scholarship के तहत Research Topic Pektines उत्पादन से प्राप्त की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि फल के छिलकों से Pektines उत्पादन केा सूक्ष्म जीवों द्ववारा बढाया जा सकता है और उसमें उत्पादन राषि को कम करने के साथ औद्योगिक जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि.प्रबंधन,बायोटेक और Food tech के Faculty ने हर्ष व्यक्त किया है।

Hits: 782
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210730-WA0023.jpg

विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में पदस्थ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.धीरेन्द्र ओझा का research  paper inspire group off Janrals के international janral off advance research इन commerce and management के valume 4 No. 2 ( I) अप्रैल-जून,2021 में Impact off Frode on Indian banking sector विषय पर प्रकाशित हुआ जिसमे उनके साथ सह लेखक के रूप में प्रिया जैन रिसर्च स्कॉलर AKS विश्वविद्यालय थीँ /यह देखा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निजी क्षेत्र के बैंकों की तुलना में अधिक मामले थे और साथ ही पीएसबी में शामिल कुल राशि पीवीबी की तुलना में बहुत अधिक है। स्थानीय क्षेत्र के बैंकों से धोखाधड़ी के कम से कम मामले आए। रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले वर्ष की तुलना में धोखाधड़ी के मामलों में मात्रा के हिसाब से 28 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 159 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उच्च मूल्य शामिल होने के कारण भारत में सभी बैंकिंग धोखाधड़ी में अग्रिम संबंधित धोखाधड़ी का अधिकतम प्रभाव पड़ता है।

Hits: 777
0

b2ap3_thumbnail_praveen.jpg

विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना में निरंतर Placement हो रहे हैं। लाॅकडाउन और कोविड 19 के समय में भी कंपनियों का रुझान वि.वि. के छात्रों की तरफ निरंतर बना रहा सामान्य हो रही परिस्थितियों के समय एकेएस वि.वि. के बी. टेक. Food tech के फाइनल ईयर के छात्र प्रवीण तिवारी को यह बडा अवसर मिला है तेजार Private Limited हरियाणा में, जहाॅ इन्हं Company में Shift Incharge के पद पर नियुक्ति मिली है तेजार Private limited company, हरियाणा तेजी से ग्रोथ कर रही कंपनी है छात्र का यहाॅ चयन Online लिखित टेस्ट और virtual interview बाद हुआ है बी. टेक. फूड टेक के फाइनल ईयर के छात्र के शिफ्ट इंजार्ज पद पर चयन के बाद विभाग में हर्ष है। वहीं प्रवीण की जिम्मेदारी की बात करें तो वह कंपनी के daily operation पर coordination, high productivity को बनाए रखना और consistently Positivity customer experience को मैनेज करेंगें ओर अपने मैनेजर को रिपोर्ट करेंगें। छात्र को तीन लाख तीस हजार पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की गई है। इनका कार्यक्षेत्र हरियाणा रहेगा भविष्य में नियमित अंतराल पर प्रमोशन भी प्राप्त होगें। तेजार प्रा.लिमिटेड कंपनी फूड प्रेाडक्ट, एफएमसीजी और Agriculture Product के क्षेत्र में बढता हुआ नाम है। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश मिश्रा, Tranining and Placement coordinator Food tech, प्रफुल्ल गौतम, फैकल्टी बीरेन्द्र पाण्डेय के साथ फूड टेक के सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 862
0