एकेएस वि.वि. के छः छात्रों का गेट में चयन-IIT,बीएचयू व अन्य संस्थानों में मिला प्रवेश-करेगें बुलंद सपनों को साकार-कृषि अभियांत्रिकी के हैं छात्र एकेएस वि.वि. प्रबंधन और गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया सफलता का श्रेय
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 834
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
जो ठान लिया वो मुुश्किल नहीं, ऐसा ही सफर है इन होनहार विद्यार्थियों का ,हर कोई उच्च शिक्षा आईआईटी, बीएचयू व अन्य संस्थानों से प्राप्त करना चाहता है। पर इनने जिद की और पाया बडा मुकाम। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की मुश्किल परीक्षा में कृषि अभियांत्रिकी के जिन छः विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है उनमें तरुण साखरे का चयन आईआईटी, खडकपुर में फूड प्रोसेसिंग इंजीनियरिंग के लिए, अरुण कुमार चक्रवर्ती का चयन फार्म मशीनरी एण्ड पावर, आईआईटी, खडकपुर, अनुराग चैधरी, फूड प्रोसेस इंजीनियरिंग, नीलम दुबे सीआईटी, कोकराझार,असम, मलखन सिंह, बीएचयू, वाराणसी, अनूप डाॅगरे स्वायल वाटर कंजरवेशन में उच्च अध्ययन के लिए हुआ है। इनके गेट परीक्षा 2020-2012 में चयन पर पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी डाॅ..एस.एस.तोमर, कृषि अभियांत्रिकी के विभागाध्यक्ष इंजी.अजीत सराठे के साथ कृषि अभियोत्रिकी के सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने विद्यार्थियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने की प्रेरणा देने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रो ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. प्रबंधन के लगातार प्रोत्साहन, विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के मार्गदर्शन के साथ परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है।