एकेएस वि.वि.के Diploma Mining के छात्र को मिला बडा अवसर Central Institute Of mining and fuel Research में दिनेश को नियुक्ति Project Associated के पद पर हुई है नियुक्ति
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 827
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
कहते हैं कि प्रतिभा अपना मुकाम पा ही लेती है छात्र दिनेश सिंह का सपना था शीर्ष Mining संस्थान में कार्य करने का, एकेएस वि.वि. के Mining संकाय में Diploma Mining Course करते हुए छात्र को माइनिंग के शीर्ष भारतीय शासकीय संस्थान में कार्य के लिए चयनित किया गया है। हम बात कर रहे हैं एकेएस वि.वि. सतना में Diploma Mining 2018 Batch के छात्र दिनेश सिंह की। जिसका चयन Project Associated के पद के लिए किया गया है। Central Institute Of mining and fuel Research में प्रतिभावान छात्र दिनेश का चयन हुआ है। Project Associated के पद पर काय्र करते हुए छात्र को प्रमोशन के अनेक अवसर मिलेंगें। Central Institute Of mining fuel Research मे Project Associated के पद पर नियुक्त होने पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान ने छात्र के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय माइनिंग के विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के मार्गदर्शन के साथ परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है। विद्यार्थी को अच्छी सेलरी के साथ प्रमोशन के अपार अवसर मिलेंगें।