एकेएस वि.वि.के Mining संकाय के चार विद्यार्थी महानदी कोलफील्डस के लिए चयनित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 772
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. प्रबंधन और Mining Faculties के सतत मार्गदर्शन को दिया श्रेय
माइनिग सरदार के रुप में देंगें अपनी सेवाऐं-मिलेगें प्रमोशन के अवसर
इकतीस हजार आठ सौ बावन रु प्रतिमाह की सैलरी पर हुआ चयन
सतना। महानदी Coalfields Limited का ज्वाइनिंग लेटर पाकर एकेएस वि.वि. सतना के डिप्लोमा माइनिंग के चार छात्रों की खुशी का पारावार न रहा इनमें पवन कुमार सिंह, अंकित कुमार, रविशंकर भारती और दादूराम चैधरी महानदी Coalfields Limited की लिखित परीक्षा में शामिल हुए और अपनी काबिलियत साबित करके माइनिंग सरदार बने। इन होनहार छात्रों का चयन बतौर माइनिंग सरदार, टी एण्ड एस ग्र्रेड सी पद पर हुआ है। महानदी Coalfields Limited Cole india का संस्थान है जो संभलपुर, उडीसा में अवस्थित है। डिप्लोमा माइनिंग स्टूडेन्टस का यहाॅ चयन होने पर माइनिंग फील्ड में कार्य करने का एक विशाल अवसर मिला है सभी स्टूडेन्टस की 6 माह का परिवीक्षा अवधि रहेगी तत्पश्चात रिवाइज्ड सैलरी पर इन्हे प्रमोशन के अवसर के साथ सैलरी हाइक भी मिलेगा। अभी महानदी कोलफील्डस लिमिटेड में इनका सैलरी पैकेज इकतीस हजार आठ सौ बावन रु प्रतिमाह यानी तीन लाख बयासी हजार रुपये के करीब होगा जो छः माह तक प्रभावी रहेगा अगले चरण में 6 माह बाइ टीए, डीए और अन्य मद भी अलग से प्रदान किए जाऐगें। इस ज्वायनिंग के बाद चारों विद्यार्थियों को प्रमोशन के कई अवसर उपलब्ध होंगें। जो इनकी योग्यता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें।माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल, विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव के साथ सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रों ने अपने चयन का श्रेय एकेएस वि.वि. प्रबंधन के लगातार स्टूडेन्टस को प्रात्साहित करने,वि.वि. के माइनिंग संकाय में अनवरत इंडस्ट्री ओरिएन्टेड टेªेनिंग ,हर वर्ष की समर ट्रेनिंग के भरपूर अवसर दिए जाने, फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन और स्वजनों के आशीर्वचनों को दिया है।