एकेएस वि.वि.के Electrical संकाय के उन्नीस छात्रों का वारी "Renewable Energy Corporation Limited",गुजरात में चयन सभी छात्रों ने एकेएस वि.वि. प्रबंधन और Faculty के सतत मार्गदर्शन को दिया श्रेय-प्रोडक्शन प्रेासेस आॅपरेटर के पद पर हुई है नियुक्ति
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 862
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के 10 बीटेक इलेक्ट्रिकल और 09 Diploma Electrical के होनहार छात्रों का चयन वारी रिन्यूअल एनर्जी,गुजरात में हुआ है। बीटेक इलेक्ट्रिकल Students का चयन बतौर असिस्टेंट इंजीनियर वारी Renewable Company के द्वारा किया गया है। इनका सैलरी पैकेज एक लाख छियासी हजार पर एनम के लिए किया गया है इसके साथ जैसे टीए, डीए और अन्य मद अलग से प्रदान किए जाऐगें जबकि डिप्लोमा इंजीनियर्स का चयन सब इंजीनियर पद के लिए किया गया है जिनका सैलरी पैकेज डेढ लाख पर एनम के साथ अन्य उपरोक्त भत्ते भी मिलेगें। इस ज्वायनिंग के बाद विद्यार्थियों को प्रमोशन के कई अवसर उपलब्ध होंगें। जो इनकी योग्यता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें। 10 बीटेक इलेक्ट्रिकल और 09 डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के चयनित छात्र नंदीग्राम प्लांट में अपनी सेवाऐं प्रदान करेगें। चयनित विद्यार्थियों में अब्दुल मनन खान, अभिशेक महतो, सुजीत सेन,अजय कुमार बैस,अभिषेक सिंह बघेल,धनराज पाॅल, शिव चरन,पंकज कुमार कोरी, सुधीर कुमार बी.टेक और अभिशेक साहू, अमन पटेल,आकाश रंजन, अक्षय कुमार, अंकित विश्वकर्मा, आशीष सिंगरौल, अतुल पाण्डेय,जितेन्द्र कुमार पाल और सचिन कुमार बागरी डिप्लोमा प्रमुख हैं। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान,विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव के साथ सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रों ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. प्रबंधन के लगातार प्रोत्साहन, वि.वि. द्वारा इंडस्ट्री ओरिएन्टेड टेªेनिंग के भरपूर अवसर दिए जाने, इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के मार्गदर्शन और परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है।