पीएमएफएमई में एकेएस वि.वि .Food Technology विभाग के पाॅच कुशल विद्यार्थियों का चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 785
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत हुआ वन डिस्ट्रिक्ट में एक चयन
डीपीआर तैयार करवाना, बैंकों के द्वारा लोन सैक्सन करवाना है जिम्मेदारी
सतना। केंद्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री फार्मलायजेशन of Micro Food Processing enterprise योजना संचालित है। पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण) में एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक.फूड टेक्नाॅलाॅजी के 5 विद्यार्थियों का चयन जिला रिसोर्स पर्सन के पद पर हुआ है। योजना में डीआरपी one Districts one product की तर्ज पर इनका चयन किया गया है। जिसके अंतर्गत चयनित छात्रों को ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) के तहत मध्य प्रदेश के 5 अलग अलग जिलों में विभिन्न खाद्य उद्योग लगाने में डीपीआर तैयार करवाना, बैंकों के द्वारा लोन सैक्सन करवाना इत्यादि जिम्मेदारियाॅ दी गई है। चयनित विद्यार्थियों में राहुल प्रताप सिंह (शहडोल), जसप्रीत कौर (कटनी), विवेक पाल (शिवनी), प्रज्जवल रघुवंशी (छिंदवाड़ा) और नवीन चैहान (अनूपपुर) शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के सभी संकायों में थिंक लोकल, लर्न ग्लोबल के तहत विद्यार्थियों को जों टेªनिंग विभिन्न कंपनियों में प्रदान करवायी जाती है उसी के फलस्वरुप विद्यार्थियों का लगातार चयन हो रहा है और कंपनियाॅ अनवरत वि.वि. में छात्रों का चयन कर कार्य करने के मौके भी प्रदान कर रही हैं। विद्यार्थियों के इस चयन पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं और उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष राजेश मिश्रा, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोआर्डिनेटर इंजी. प्रफुल्ल गौतम ने हर्ष व्यक्त किया है।