एकेएस वि.वि.फार्मेसी विभाग में एकदिवसीय Webinar Pharm Skills Development इन Manufacturing पर अतिथियों के व्याख्यान Department of PHARMACEUTICAL Science And Technology के कार्यक्रम मे Good Manufacturing Practice पर जानकारी रही रोचक
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 793
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के "Department of PHARMACEUTICAL Science And Technology" में एक दिवसीय Students knowledge Oriented Webinar का आयोजन किया गया। जिसमें बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम को इंस्पायरिंग फार्मा स्पीकर्स ने संबोधित किया Online कार्यक्रम की समस्त जानकारी फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने प्रदान की और अतिथियों का परिचय वर्चुअली जुडे प्रतिभागियों से कराया। Webinar में डाॅ.महेश बुरांडे, डायरेक्टर,Insitute of PHARMACEUTICAL education And reasarch पुणे ने संबोधित करते हुए कहा कि Let our all Effort build the Pharmacy Professional,उनका कहना था कि फार्मा स्किल डेव्हलपमेंट इन मैन्यूफैक्चरिंग मेरे लिए विषय नहीं है बल्कि मिशन है अपने तीस वर्षो के अनुभव पर बात करते हुए उन्होने बताया कि बतौर फार्मास्युटिकल कंसल्टेंट और ट्रेनर मैने जो विषमताऐं फील्ड में देखीं उन पर कार्य किया मार्केटिंग, क्वालिटी प्रोडक्ट, प्रोडक्टिविटी और पाॅजिटिव एटीट्यूड पर उन्होंने विस्तार से जानकारी प्रदान की आॅनलाइन जुडे प्रतिभागियों के सवालों के विषयपरक जवाब भी उन्होंने दिए।उन्होने टेन कमांडमेंटस of जीएमपी पर विश्लेषणीत्मक बात की। इसी कार्यक्रम में समीर बुरांडे सीईओ इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मास्युटिकल एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च ने अपने कॅरियर के दौरान किए अनुभवों से विद्यार्थियों को परिचित कराया। उन्होने Ten Commandments of जीएमपी (Good Manufacturing Practice )पर विश्लेषणात्मक बात की। उन्होने कहा कि एक मील की यात्रा हमेशा एक कदम से प्रारंभ होती है आप जहाॅ हैं वहीं से शुरुआत करिए। इंटरव्यू टेक्निक पर उन्होने जानकारी शेयर की। उमेश डी.काप्रे, फार्मा कंसल्टेंट एण्ड ट्रेनर ने जीएमपी प्रैक्टिसेस इन फार्मा इंडस्ट्री पर अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि बतौर केमिकल इंजीनियर 36 वर्ष सेवा प्रदान करने के बाद उन्होने सेफ्टी,Manufacturing और Operation से जुडे विषय पर प्रकाश डाला। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। कार्यक्रम में जुडे सभी प्रतिभागियों ने फार्मा स्किल डेव्हलपमेंट इन मैन्यूफैक्चरिंग विषय पर कार्यक्रम को रोचक और जानकारी पूर्ण निरुपित किया। कार्यक्रम में वोट आॅफ थैंक्स डाॅ.महेश बुरांडे ने किया। सभी प्रतिभागियों को आॅनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किए जाऐंगें।