एकेएस वि.वि.के Diploma Mechanical का छात्र एनसीएल में पाॅच लाख पर एनम के Package पर चयनित नार्दर्न कोलफील्ड्स Limited में Assistant Engineering पद पर हुई है नियुक्ति एकेएस वि.वि. प्रबंधन और गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया सफलता का श्रेय
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 770
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
प्रतिभा अपना मुकाम पा ही लेती है जिसे सही साबित किया है एकेएस वि.वि. के होनहार छात्र नीरज कुमार दुबे ने। इनका सपना था भारत सरकार के शीर्ष संस्थान नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कार्य करने का, विद्यार्थी नीरज एकेएस वि.वि. सतना के Mechanical Engineering संकाय के डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के मेधावी छात्र रहे हैं। डिप्लोमा पाठ्यक्रम करते हुए छात्र नीरज को शीर्ष भारतीय शासकीय संस्थान एनसीएल मे बतौर Assistant Engineering पद के लिए चयनित किया गया है। असिस्टेंट इंजी. पद पर चयन विविध आर्हताओं में चयनित होने के बाद पाॅच लाख पर एनम के पैकेज पर हुआ है। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में Assistant Engineering पद पर हुई नियुिक्त पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, डाॅ.अनिल मित्तल, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ.पंकज श्रीवास्तव ने छात्र के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. प्रबंधन के लगातार प्रोत्साहन मैकेनिकल के विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के मार्गदर्शन के साथ परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है। विद्यार्थी को 40 हजार रुपये सेलरी के साथ भविष्य में प्रमोशन के अपार अवसर मिलेंगें।