एकेएस विश्वविद्यालय में डाॅ. संजय माहेश्वरी ने की विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1917
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
बिरला हास्पिटल एवं कैंसर रिसर्च सेंटर सतना के निदेशक जाने माने कैंसर सर्जन डाॅ. संजय माहेश्वरी ने एकेएस वि.वि. का एक दिवसीय भ्रमण किया जिसमें उन्होंने फार्मेसी, बायोटेक्नालाॅजी एवं एग्रीकल्चरल साइंसेस की विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बायोटेक्नाॅलाॅजी एवं फार्मेसी के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्र ही देश का भविष्य हैं जिसके लिये हमें निरंतर प्रयत्नशील रहना होगा। बायोटेक्नाॅलाॅजी एवं फार्मेसी में हो रही नवीनतम रिसर्च जैसे ड्रग डिलेवरी, नैनो टेक्नाॅलाॅजी, कैंसर रिसर्च, जिनोमिक्स, जींस ट्रांसलोकेशन और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हो रही रिसर्च में भाग लेने के लिये छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया आगे जमाना पर्सनलाइज्ड मेडिसिन का है जिसके लिये फार्मसी एवं बायोटेक्नाॅलाॅजी की बहुत मांग होगी।
डाॅ. माहेश्वरी ने छात्रों को मानवहित में किये जाने वाले विभिन्न प्रयोगों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनकी व्यवहारिक महत्ता प्रतिपादित की। फार्मेसी के छात्रों को बताया कि फार्माकोग्नोसी विषय के अंतर्गत छात्रों को किस तरह से केमिकल पावडर को पहचाना जाता है एवं फारेंसिक एवं कस्टम में कैसे जांच की जाती है। एग्रीकल्चर साइंस की प्रयोगशालाओं की विजिट के दौरान प्राध्यापकों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वाइल फर्टीलिटी को बढ़ाकर एवं जरूरी न्यूट्रीएन्स जो स्वाइल में कम हैं की जांच कर उपयुक्त मात्रा में उन न्यूट्रीयन्स को स्वाइल में मिलाकर हम क्राप की क्वालिटी बढ़ा सकते हैं ताकि न्यूट्रीयन्स डिफीसिएन्सी से मानव में होने वाले रोगों की रोकथाम की जा सके। इस दौरान उन्होंने एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डायरेक्टर अवनीश सोनी एवं सभी अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. विंध्य क्षेत्र की प्रगति में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और वि.वि. के विकास में जो भी जरूरी आवश्यकताएं होंगी उसमें संयुक्त रूप से कार्य करने का आश्वासन दिया। डाॅ. संजय माहेश्वरी ने वि.वि. के कुलपति डाॅ. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डायरेक्टर अवनीश सोनी, डाॅ. कमलेश चैरे, प्रो. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. महेन्द्र तिवारी आदि से सौजन्य भेंट की। भविष्य में एकेएस वि.वि., बिरला हास्पिटल एवं कैंसर रिसर्च सेंटर संयुक्त रिसर्च प्रोग्राम पर कार्य करेंगे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना