Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_2ff7c774-b5d3-4ebf-b518-c40e44f746a5.jpgb2ap3_thumbnail_7ffbbfef-8a6f-473f-893e-09f2aded8923.jpgb2ap3_thumbnail_174b7ac3-9e04-4723-b1cf-30d98cbf8388.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151219-080537_1.jpgएकेएस वि.वि. में 17 एवं 18 दिसम्बर को भारत की प्रतिष्ठित टायर निर्माता कम्पनी ‘‘सिएट टायर्स लि.” द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों के प्रतिभागियों के लिए दो दिवसीय मेगा ओपेन कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें चयनित छात्रों नें एकेएस वि.वि. द्वारा आयोजित कैम्पस का एवं वि.वि. प्रबंधन का तहेदिल से शुक्रिया कहा। उन्होनें कहा कि एकेएस के माध्यम से हमें कॅरियर की राह मिली।
500 युवाओं ने की सहभागिता-चयनित हुए70
दों दिवसीय मेगा ओपन कैम्पस ड्राइव के बारे में एकेएस विश्वविद्यालय के टेªनिंग एंड प्लेसमेंट आॅफीसर एम. के. पाण्डेय, ने बताया कि एकेएस के छात्रों के साथ मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों एवं विभिन्न संस्थानों से आए 500 प्रतिभागियों नें कैम्पस में उपस्थित दर्ज करायी और अपनी नाॅलेज एवं स्किल्स के दम पर जाॅब हासिल किया।
पूरे प्रदेश से आए प्रतिभागी-एसोसिएट टेªनी पद के लिए चयनित
प्रतिभागियों में भेापाल, पन्ना,सतना,छतरपुर ,नयागांव, धार, जबलपुर, रीवा, सीधी, शहडोल, कटनी, सिंगरौली, बैढ़न के डिप्लोमा होल्डर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रिानिक्स के प्रतिभागियों कोे रिटेन टेस्ट, साॅइको मैट्रिक टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू के बाद ‘‘एशोसिएट ट्रेनी‘‘ प्रोफाइल के लिए चयनित किया गया।

यहां के लिए हुआ चयन-कम्पनी से मिलेंगी अन्य सुविधाऐं
चयनित विद्यार्थी सिएट टायर्स लि. कम्पनी नागपुर में सम्बö होकर 2 लाख के पैकेज पर कार्य करेंगे। चयनित छात्रों को सिएट कम्पनी,नागपुर द्वारा अन्य सभी सुविधाऐं भी कंपनी द्वारा प्रदान की जाऐंगीं।


शुभकामना के साथ भविष्य की सीख
एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी.सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई और भविष्य की शुभकामनाऐं दीं है। कैम्पस के दौरान मनोज सिंह, आदर्श सिंह एवं मोनू त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।

 


एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1605
0

b2ap3_thumbnail_74afcb2c-26c3-4903-8ac9-596eb60485df.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के ‘‘म्ैाथ्स विभाग‘‘ में पदस्थ भरत राज जायसवाल को पी.एच.डी. की उपाधि पूर्ण हुई है। इनका विषय‘‘स्टोक्स फ्लो ओवर एक्सिस सेमेट्रिक बाॅडीज’’था । इनका शेाध जे.पी. विश्वविद्यालय, गुना (म.प्र.) से डाॅ. बली राम गुप्ता के मार्गदर्शन में पूरा हुआ। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं फैकल्टीज ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

एकेेएस विश्वविद्यालय,सतना

 

Hits: 1535
0

b2ap3_thumbnail_fd19b145-83a8-42ee-9653-4540798c0dba.jpgb2ap3_thumbnail_0b7e33a6-5fe3-48b4-83ce-efc1a13e26bd.jpgb2ap3_thumbnail_2b7ab13c-256f-42c7-b074-6a2de5461765.jpgb2ap3_thumbnail_35b733bd-d297-43c9-a9d2-873805a73885.jpgb2ap3_thumbnail_26779dc8-819c-46fd-9b53-4d4e3046df2e.jpgb2ap3_thumbnail_b2bc0749-ebd7-45d7-9e7e-32a589c7e803.jpgb2ap3_thumbnail_c6de64df-1102-473f-96a9-093f704609fa.jpgb2ap3_thumbnail_d6b445c2-796f-4c4f-bb34-36c673f355cc.jpgb2ap3_thumbnail_f5ac0e2a-ff2b-43d8-900e-6c8702dd4885.jpgएकेएस वि.वि.में गुरूवार को भारत की प्रतिष्ठित टायर निर्माता कम्पनी ‘‘सिएट टायर्स लि. ”द्वारा दो दिवसीय मेगा ओपेन कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। कैम्पस ड्राइव की शुरूआत में कम्पनी के एच आर मैनेजर्स ने कम्पनी का प्रजेन्टेशन दिया।

एकेएस वि.वि. व मध्यप्रदेश के विभन्न शैक्षणिक संस्थानो से छात्र हुए शामिल
मेगा ओपेन कैम्पस ड्राइव में एकेएस विश्वविद्यालय एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों जबलपुर, रीवा, सीधी, शहडोल, कटनी, भेापाल , सिंगरौली, बैढ़न, के शैक्षणिक संस्थानो से आए 200 डिप्लोमा मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल एवं इलक्ट्रानिक्स के छात्र-छात्राओं ने उपस्थित दर्ज करायी । प्रतिभागयिों को एशोसिएट ट्रेनी इंजीनियर एवं मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव पद के लिए चयनित विद्यार्थी सिएट टायर्स लि. कम्पनी,नागपुर में एनुअल पैकेज 1.80 पर कार्य करेंगे।इन्हें नियमित प्रोन्नति के अवसर भी मिलेंगें।



एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1520
0

b2ap3_thumbnail_0b682757-d92d-4f2b-822d-4b46bc635380.jpgb2ap3_thumbnail_3edb8e5c-8280-4d18-bf25-49619e337261.jpgb2ap3_thumbnail_4dcd116e-e7a9-48fd-b8a4-733ed6b3c062.jpgb2ap3_thumbnail_62acbc12-5441-4b44-b1e3-4443b4f71269.jpgb2ap3_thumbnail_942ee477-428a-4a2a-a6b3-2b915ac8b2d9.jpgb2ap3_thumbnail_9963021d-5e9c-4cff-bf19-54d5fa19d7ee.jpgb2ap3_thumbnail_a72fe192-0445-462a-88ba-a8014297fc15.jpgb2ap3_thumbnail_c83e4063-8ce8-4481-9c63-41d49e8b36df.jpg

एकेएस वि.वि.में मंगलवार को प्रतिष्ठित ‘‘रेट्रा आईटी इंफोसिस्टम प्रा. लि. कम्पनी इन्दौर” द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें 6 छात्रों का चयन 2.2 लाख पर एनम पर किया गया है।
एकेएस वि.वि. व आरजीआई के छात्र हुए शामिल
कैम्पस में एकेएस विश्वविद्यालय एवं राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज के बीकाॅम, एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीएससीआईटी, एमएससीआईटी, एमसीए के छात्र-छात्राओं ने उपस्थित दर्ज करायी और विभिन्न चरणों की प्रतिस्पर्धा के बाद फाइनल के लिए चयनित हुए।
ये है चयनित छात्र
चयनित विद्यर्थियों में रवी गुप्ता बीसीए (इंटरनेट मार्केटिंग), शुभम कुमार पाण्डेय बीसीए (टेªनी इंजीनियर), लोकेन्द्र पाण्डेय एमबीए (बिजनेस डेव्लपमेंट), आयुष्मान सिंह परिहार बीबीए (बिजनेस डेव्लपमेंट),जीतेन्द्र सोनी एमबीए (बिजनेस कंसल्टेंट), अमित कुमार द्विवेदी बीबीए (मैनेजमेंट टेªनी)शामिल है।
यहां के लिए किए गए चयनित
चयनित विद्यार्थी रेट्रा आईटी इंफोसिस्टम के इन्दौर आॅफिस में सम्बö होकर कार्य करेंगे।
इन्होंने दीं शुभकामनाएं

एकेएस विश्वविद्यालय की ओर से वि.वि. के कुलाधिपति बी. पी. सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, टेªनिंग एंड प्लेसमेंट आॅफीसर एम. के. पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई और भविष्य की शुभ्ज्ञकामनाऐं दीं है।


एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1620
0

b2ap3_thumbnail_7b677fc2-920b-439c-8cec-354fad7e2605.jpgb2ap3_thumbnail_fe0b99cd-d58c-4b80-ab39-0208dde07db8.jpgभोपाल में मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग एवं तकनीकी शिक्षा संचानालय के संयुक्त तत्वाधान में उच्च शिक्षा एवं तकीनकी शिक्षा वैश्वीकरण विषय पर 13 दिसम्बर को परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें एकेएस विश्वविद्यालय का प्रभावी प्रतिनिधित्व प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ,डीन बेसिक साइंस, एवं इंजी. आर.के. श्रीवास्तव प्रशासक इंजीनियरिंग ने किया। परिचर्चा में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के पाठ्यक्रमों के नवाचार एवं मूल्य आधारित शिक्षा (नैतिक शिक्षा) को पाठ्यक्रमों में सम्मिलित करने की आवश्यकता पर विचार विमर्श किया गया।
मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डाॅ. अखिलेश पाण्डेय नें अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि देश की विकास यात्रा सर्वाधिक महत्वपूर्ण चरण पर है। जिसमें विश्वविद्यालयों को महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। क्योंकि यह ऐसे केन्द्र हंै जहाँ आधुनिक तकनीकी विकास का आदान प्रदान ही नहीं अपितु शोध कार्य भी किये जाते है जो देश के औद्योगीकरण, विज्ञान एवं कृषि की प्रगति के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं अतः आवश्यकता है कि विश्वविद्यालयों में उच्चगुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए। मुख्य अतिथि साइंस अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय चीन के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. जोसुस रिट्नाल ने विश्वविद्यालयों को अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन संगठनों के सदस्य विश्वविद्यालयों में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के परस्पर आदान-प्रदान से अत्यधिक नवीन टेक्नालाॅजी का आदान-प्रदान होता है एवं छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के व्यक्तित्व में नये (शैक्षणिक) आयाम जुड़ते है।
परिचर्चा में एकेएस विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्तुतीकरण में प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय ने अपने प्रारंभ से ही उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में मूल्य आधारित शिक्षा (नैतिक शिक्षा) को सभी संकायों के विद्यार्थियों के लिये अनिवार्य विषय किया है तथा गीता एवं कुरान विषयों के रूप में पढ़ाये जाते है एवं वार्षिक परीक्षाओ में उनके अंक (ग्रेड) भी आबंटित किये गये हैं। विशेषता यह है कि कुछ हिन्दू छात्रों ने कुरान एवं कई मुसलमान छात्रों ने गीता को अपना विषय चुना है। इस पर उपस्थित जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की ।
मध्यप्रदेश के 18 निजी विश्वविद्यालयों के अधिकारियों एवं प्राध्यापकों को सम्बोधित करते हुए तकनीकी शिक्षा संचालनालय, म.प्र. डाॅ. अशीष डोंगरे ने अपने संबोधन में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में वैश्वीकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुयें देश के विकास में सकारात्मक योगदान को प्रतिपादित किया।
सत्य भूषण सिंह
मीडिया विभाग,एकेएस वि.वि. सतना

Hits: 1571
0

b2ap3_thumbnail_003f67d0-da0d-4954-83ec-e8a1b7e358d3.jpgb2ap3_thumbnail_87ce5a96-d347-491a-8778-febedb34f6fa.jpgb2ap3_thumbnail_d7917526-b858-4936-b7f0-4e5a7670f215.jpgसतना। सोमवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में टेªनिंग एवं प्लेसमेंट सेल विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय सेना में युवकों को क्यों जाना चाहिए और क्या सम्भावनाऐं हैं इस पर विस्तार से चर्चा की गई।
‘इंडियन आर्मी में कॅरियर की विपुल सम्भावनाऐं’’- कर्नल शिरीष सिंह
कर्नल शिरीष सिंह (डायरेक्टर रिक्रूटमेंट मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) ने कहा कि विश्वविद्यालय के डिग्री एवं डिप्लोमा होल्डर्स छात्र आॅफीसर एवं सैनिक के रूप में अपना भविष्य चुन सकते है। भारतीय सेना विश्व की तीसरी बड़ी सेना है और भारतीय सेना के माध्यम से जो भी छात्र देश की सेवा करना चाहते है उनके लिए रोजगार की आपार सम्भावनाएँ विद्यमान है।
भर्ती की प्रक्रिया एवं सेवा शर्तों पर दी जानकारी
सभी कैटगरी में सेना में भर्ती के विज्ञापन सितम्बर - अक्टूबर एवं मार्च - अप्रैल में सामाचार पत्रों में प्रमुखतः से प्रकाशित होते है। इस अवसर पर उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से भारतीय सेना की विभिन्न गतिविधियों, चयन प्रक्रिया, सेवा शर्ते, आकर्षक वेतन के साथ विभिन्न संवर्गो में नियुक्ति की जानकारी, प्रमोशन एवं अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि आगामी 14 से 18 जनवरी, 2016 में एक रिक्रूटमेंट रैली छतरपुर में आयोजित की जाएगी। श्री सिंह ने इसमें छात्रों को भाग लेने की सलाह दी।कार्यक्रम के प्रारंभ में टेªनिंग एंड प्लेसमेंट एप्लायमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने स्वागत किया।
इनकी मौज़ूदगी रही खास
प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, ओ.एस.डी प्रो.आर.एन त्रिपाठी,बालेन्द्र विश्वकर्मा,मनोज सिंह,आदर्श सिंह,मोनू त्रिपाठी,एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Hits: 1593
0

एकेएस विश्वविद्यालय के बी. एस. सी. एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के छात्रों का ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम रावे पूर्ण हो चुका है। सभी ग्रुप के विद्यार्थी गांवों में सीखे हुए कृषि कार्यों की लिखित रिर्पोंट तैयार कर रहे है। रावे के छात्रों की मौखिक परीक्षा 12 दिसम्बर से प्रारंभ हो चुकी है जिसमें छात्र अपने सीखे हुए कार्याे का प्रदर्शन पीपीटी के माध्यम से कर रहें है जिसका मूल्यांकन बाहर से आए विषय विशेषज्ञ कर रहे है छात्रों ने अपने कार्यो का प्रदर्शन कृषि कार्यों के फोटोग्राफ्स एवं सर्वेक्षण तालिकाओं के माध्यम से किया । इस बात की जानकारी कृषि संकाय के डीन डाॅ. आर.एस.पाठक ने दी है।

मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

Hits: 1572
0

b2ap3_thumbnail_c9abd1c3-cb36-40b4-a7ac-93da52981251.jpg‘‘इन्टरनेशनल कांफ्रेन्स आॅन इन्डस्ट्रियल इंजी. एंड इंजी.मैनेजमेंट’’ पर प्रस्तुतिकरण

एकेएस विश्वविद्यालय के फैकल्टी डाॅ. पंकज श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष ‘‘मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग‘‘ ने सिंगापुर कान्फे्रन्स में ‘‘ए कम्पेरिजन आॅफ आर्टीफिशियल न्यूरल माॅडल एंड रिसपाॅन्स सर्फेस माॅडल ड्यूरिंग ई.डी.ए.जी. आॅफ मेटल मैट्रिक्स कम्पोजिट’’ विषय पर शानदार ,तथ्यपूर्ण एवं जानकारीपूर्ण प्रस्तुत शोधपत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम विश्व के प्रतिष्ठित संस्थान आई.ई.ई.ई. के तत्वाधान में 6 से 9 दिसम्बर तक आयोजित किया गया। ‘‘इन्टरनेशनल कांफ्रेन्स आॅन इन्डस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड इंजीनियरिंग मैनेजमेंट’’ के कार्यक्रम विश्व के कई देशोंके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कांफ्रेन्स में डाॅ. श्रीवास्तव ने ‘‘ए कम्पेरिजन आॅफ आर्टीफिशियल न्यूरल माॅडल एंड रिसपाॅन्स सर्फेस माॅडल ड्यूरिंग ई.डी.ए.जी. आॅफ मेटल मैट्रिक्स कम्पोजिट’’ शीर्षक पर अपने नवीनतम शोध पत्र का प्रस्तुतीकरण किया। जिसे काॅफी सराहा गया। डाॅ. श्रीवास्तव की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रबन्धन ने शुभकामनायें दी हैं।

मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

 

 

Hits: 1538
0

b2ap3_thumbnail_5f273cd1-95b6-402d-9906-9a349181ef82.jpgb2ap3_thumbnail_9db8e6b9-fd7c-4f86-9fd4-3ba381c91be8.jpgb2ap3_thumbnail_85d19d3e-72a9-419f-b527-f49fb3ee79ec.jpgb2ap3_thumbnail_1548aa96-01dc-4f82-8797-1fb1a9ae0aec.jpgb2ap3_thumbnail_ae187af5-aeba-4843-87f7-255293e411fd.jpgb2ap3_thumbnail_bea6de92-8f4c-4086-a358-39eec1c3bbab.jpgb2ap3_thumbnail_d2877247-09d2-4ab9-88b5-7d683e48e73b.jpgb2ap3_thumbnail_ff7fda67-d381-4d9d-8419-552ce7708837.jpgसतना- घरेलू हिंसा एवं घटती बेटियां पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम एहसास संस्था के सौजन्स से एकेएस विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शेफाली राजेश जेल सुपरिटेंडेन्ट, सतना ने छात्रों को समाज में समानता एवं सामाजिक कुरीतियां,जिसमें परिवार में महिलाओं पर हिंसा की जाती है, इससे छात्रों को अपने भावी जीवन में सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय समाज में नारी को सदैव पूजा एवं श्रद्धा के रूप में देखा गया है। अतएव भावी नागरिकों को घरेलू हिंसा तथा समाज में कही भी नारी पर किसी प्रकार का अत्याचार हो रहा हो उसमें अपनी आवाज बुलन्द करनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुपमा एज्यूकेशन सोसायटी की अध्यक्ष शैला तिवारी ने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें संकल्प के साथ यह देखना चाहिए की वे न तो हिंसा करेंगे और न हिंसा में सहयोग करेंगे और न ही हिंसा करने वालों को ऐसा करने देंगे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विश्वविद्यालय के ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने भारतीय संस्कृति की विशेषताओं को उल्लेख करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे समाज में अच्छी परम्पराओं से प्रेरणा ले। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया विश्वविद्यालय में छात्र हित में घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 के मुख्य बिन्दुओं को होर्डिंग के माध्यम से जागरूक किया जाएगा एवं छात्राओं को आत्मसुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। कार्यक्रम में ग्राम सुधार समिति के संयोजक अरूण त्यागी, समाजसेवी ददोली प्रसाद पाण्डेय ने भी छात्रों को सम्बोधित किया। एहसाह संस्था की संयोजिका सावित्री सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर डाॅ. जी.सी.मिश्रा,डीन डी.एस.डब्ल्यू. के साथ कृषि संकाय के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

Hits: 1603
0

सिएट टायर्स करेगी डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल के विद्यार्थी
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में 17 एवं 18 दिसम्बर को देश की प्रतिष्ठित कम्पनी ‘‘सिएट टायर्स, नागपुर‘‘द्वारा कैम्पस का आयोजन किया जायेगा। कैम्पस के बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट एम्प्लाॅयमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय ने बताया कि क्लोज्ड कैम्पस ड्राइव में एकेएस विश्वविद्यालय के डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल के विद्यार्थी भाग लेंगे।इससे पूर्व भी नियमित रुप से हो रहे कैम्पस में विभिन्न संकाय के छात्र देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में शानदार एनुअल पैकेज पर कार्य कर रहे हैं।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1514
0