एकेएस वि.वि. में 17 एवं 18 दिसम्बर को भारत की प्रतिष्ठित टायर निर्माता कम्पनी ‘‘सिएट टायर्स लि.” द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों के प्रतिभागियों के लिए दो दिवसीय मेगा ओपेन कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें चयनित छात्रों नें एकेएस वि.वि. द्वारा आयोजित कैम्पस का एवं वि.वि. प्रबंधन का तहेदिल से शुक्रिया कहा। उन्होनें कहा कि एकेएस के माध्यम से हमें कॅरियर की राह मिली।
500 युवाओं ने की सहभागिता-चयनित हुए70
दों दिवसीय मेगा ओपन कैम्पस ड्राइव के बारे में एकेएस विश्वविद्यालय के टेªनिंग एंड प्लेसमेंट आॅफीसर एम. के. पाण्डेय, ने बताया कि एकेएस के छात्रों के साथ मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों एवं विभिन्न संस्थानों से आए 500 प्रतिभागियों नें कैम्पस में उपस्थित दर्ज करायी और अपनी नाॅलेज एवं स्किल्स के दम पर जाॅब हासिल किया।
पूरे प्रदेश से आए प्रतिभागी-एसोसिएट टेªनी पद के लिए चयनित
प्रतिभागियों में भेापाल, पन्ना,सतना,छतरपुर ,नयागांव, धार, जबलपुर, रीवा, सीधी, शहडोल, कटनी, सिंगरौली, बैढ़न के डिप्लोमा होल्डर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रिानिक्स के प्रतिभागियों कोे रिटेन टेस्ट, साॅइको मैट्रिक टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू के बाद ‘‘एशोसिएट ट्रेनी‘‘ प्रोफाइल के लिए चयनित किया गया।
यहां के लिए हुआ चयन-कम्पनी से मिलेंगी अन्य सुविधाऐं
चयनित विद्यार्थी सिएट टायर्स लि. कम्पनी नागपुर में सम्बö होकर 2 लाख के पैकेज पर कार्य करेंगे। चयनित छात्रों को सिएट कम्पनी,नागपुर द्वारा अन्य सभी सुविधाऐं भी कंपनी द्वारा प्रदान की जाऐंगीं।
शुभकामना के साथ भविष्य की सीख
एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी.सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई और भविष्य की शुभकामनाऐं दीं है। कैम्पस के दौरान मनोज सिंह, आदर्श सिंह एवं मोनू त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना