एकेएस वि. वि. में कैम्पस 4 एवं 5 नवम्बर को स्कोप टेलीकाॅम चंडीगढ़ करेगी ट्रेनी इंजीनियर का चयनगौरतलब है कि एकेएस में नियमित कैम्पस आयोजन हो रहे है और प्रतिष्ठित कंपनियाॅ यहाॅ आकर युवाओं को मौका भी दे रही हैं। इसी कडी में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय ने बताया कि स्कोप टेलीकाॅम, चंडीगढ़ ने कैम्पस चयन के लिए अपनी सहमति दे दी है। यह एकेएस के डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एवं बी.टेक. इलेक्ट्रिकल स्टूडेन्टस के चयन के लिए ओपन है। प्रतिभागियों का चयन जूनियर (कनिष्ठ) ट्रेनी इंजीनियर एवं स्नातक(ग्रेजुएट) ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए किया जाएगा। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कैम्पस के लिए स्टूडेन्टस को अपने सभी डाक्यूमेंट्स एवं फोटोग्राफ्स के साथ आने के लिए कहा है।
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1744
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
गौरतलब है कि एकेएस में नियमित कैम्पस आयोजन हो रहे है और प्रतिष्ठित कंपनियाॅ यहाॅ आकर युवाओं को मौका भी दे रही हैं। इसी कडी में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय ने बताया कि स्कोप टेलीकाॅम, चंडीगढ़ ने कैम्पस चयन के लिए अपनी सहमति दे दी है। यह एकेएस के डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एवं बी.टेक. इलेक्ट्रिकल स्टूडेन्टस के चयन के लिए ओपन है। प्रतिभागियों का चयन जूनियर (कनिष्ठ) ट्रेनी इंजीनियर एवं स्नातक(ग्रेजुएट) ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए किया जाएगा। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कैम्पस के लिए स्टूडेन्टस को अपने सभी डाक्यूमेंट्स एवं फोटोग्राफ्स के साथ आने के लिए कहा है।