एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर के छात्रों की रावे टेªनिंग के तीन माह पूर्ण संासद सतना एवं कलेक्टर ने भी की कार्यक्रमों में शिरकत-की छात्रों के कार्यो की तारीफ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1693
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी. एस. सी एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के 244 छात्रों कों पाठ्यक्रम की रावे टेªनिंग दी जा रही है इसी कडी में प्रथम तीन माह में सर्वोत्कृष्ट कार्य छात्रों द्वारा किए गए। उन्होंने एकेएस के सुयोग्य फैकल्टीज के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहभागिता दर्ज कराई।उनके बीच सतना सांसद गणेश सिंह,कलेक्टर सतना संतोष मिश्रा, विधायक नागौद यादवेन्द्र सिंह, एवं रामपुर विधायक हर्ष सिंह नें भी कार्यक्रमों में शिरकत की। और एकेएस के छात्रों की तारीफ की।
भारत एक कृषि प्रधान देश है इसको दृष्टिगत रखते हुए छात्रों नें ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव हेतु किसाानों के साथ रहकर कृषि पöतियां तथा संपूर्ण कृषि एवं ग्रामीण विकास से संबंधित कार्यों में उत्साह सें रूचिपूर्वक विविध कार्य किए। जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक कृषि ज्ञान हुआ।प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों को सतना जिले के 24 गांवो में 10 -10के समूहो में,नारायणपुर,लोहरौरा,महुरच,बड़खुरा,निपनियां,तिघरा,सहजना,उबरी,भटनवारा,खरबारी,बड़खेरा,जाखी,बिहरा,सितपुरा,रैगांव,गुड़रू,जिगनहट,अटरा,बाबूपुर,सोहौला, सोहावल, शेरगंज, इटमा, देउरा इत्यादि गाॅवों में भेजा गया ।विद्यार्थियों नें कृषि कार्य से संबंधित कार्यों जैसे गाजर घास उन्मूलन, पशु चिकित्सा शिविर, कृषक संगोष्ठी, सफाई एवं स्वच्छता अभियान, मध्यान्ह भोजन,महिला सशक्तीकरण, वृक्षारोपण कार्यक्रम,पोल्ट्री एवं ईमू फार्म की विजिट, श्री विधि से धान के पौधों का रोपण, ग्राम सभा,जल स्वचछता अभियान, कृषि विज्ञान कंेद्र में प्रशिक्षण, परिवार नियोजन टीकाकरण, महिला एवं बाल हेल्थ चिकित्सा शिविर, सर्व शिक्षा अभियान कें तहत एक्टिव लर्निंग मेथड, नेत्र चिकित्सा शिविर जैसे वृहद कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त किया।रावे इंचार्ज डाॅ. डूमर सिंह ने बताया कि आगामी नवम्बर माह में विद्यार्थी रबी फसल की बुवाई से सम्बन्धित तकनीकी,बीज क्षेत की तैयारी,बीजोपचार का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करेगें तत्पश्चात ग्रामीण सहभागिता रिर्पोट एवं अब तक के किए कार्येा की रावे रिर्पोट तैयार कर पीपीटी पे्रजेन्टेशन देंगें जिसका मूल्यांकन विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। इस दिशा में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कृषि विभाग के डीन डाॅ. आर. एस. पाठक, विभागाध्यक्ष डाॅ. नीरज वर्मा, एवं फैकल्टी, शिवशरण गर्ग, रमा शर्मा ,अभिषेक सिंह, धीरेन्द्र चतुर्वेदी, योगेश तिवारी, अफसारिका खान, उमेंश सिंह, प्रियंका मिश्रा, ने किया।