एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश प्रारंभ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1304
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कोर्सेज जिनमें इंजीनियरिंग एवं टेक्नाॅलाॅजी में बी.टेक.,एम.टेक. एवं पाॅलीटेक्निक डिप्लोमा के कोर्सेज माइनिंग, सीमेंट, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, फूड टेक्नाॅलाॅजी, बायोटेक्नाॅलाॅजी के साथ आई.टी के विविध कोर्सेज एग्रिकल्चर इंजीनियरिंग, काॅमर्स के विविध विषय बी.काॅम. आनर्स, सी.ए.पी. एवं सी.एस.पी., मैनेजमेंट, फार्मेसी, बायोटेक, कम्प्यूटर साइंस, फूड टेक्नालाॅजी, समाजकार्य एवं बीए कम्प्यूटर, बीए फैशन डिजाइनिंग जैसे रोजगारपरक एवं तकनीकी कोर्सेज के अतिरिक्त बी.एड. डी.एड एम.फिल, पी.एच.डी आदि संचालित हैं। इन कोर्सेस में सेलेबस इंडस्ट्री ओरिएन्टेड है और रेग्यूलरली अपडेट होते है। ये सभी कोर्सेस पूर्णतः जाॅब ओरिएन्टेड हंै और समय की माँग के अनुरूप है। कोर्सेस में प्रवेश की एलिजिबिलीटी, कोर्स से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय से ली जा सकती है। विश्वविद्यालय के 2015 पास आउट स्टूडेन्ट्स का शत प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट हुआ है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना