एकेएसयू इंजीनियरिंग डीन की खनन विशेषज्ञ से मुलाकात
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1245
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। डाॅ. लक्ष्मी चिकाटा मार्ला भारतवंशी आस्ट्रेलिया में खनन विशेषज्ञ हैं, इन दिनों वह भारतीय दौरे पर हैं। डाॅ. लक्ष्मी जियो गैस आस्ट्रेलिया के (सीबीएम कोल बैड मिथैन) प्रमुख विशेषज्ञ हैं। इन्होंने भारत दौरे के दौरान बीसीसीएल की मुनिडीह कोयला खदान, इंडियन स्कूल आॅफ माइन्स धनबाद, कोल इंडिया आदि प्रमुख कोयला क्षेत्रीय संस्थानों का भ्रमण किया। इन्होंने कोयला क्षेत्रीय संस्थानों एवं कोयले में उपलब्ध मीथेन गैस एवं इसके भविष्य के बारे में विशेषज्ञों से परिचर्चायें कीं। गौरतलब है कि 25 मई को इंडियन स्कूल आॅफ माइन्स धनबाद में इन्होंने एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी डीन डाॅ. जी.के. प्रधान के साथ चर्चा के दौरान डाॅ. लक्ष्मी चिकाटा मार्ला ने एकेएस वि.वि. के छात्रों को जियो गैस की संस्थान में भेजने के प्रावधान, माइनिंग में पढ़ाए जाने वाले सिलेबस एवं खनन उद्योग की नई तकनीक पर एकेएसयू के साथ सहयोग पर चर्चा की और भविष्य की महत्वपूर्ण संभावनाओं पर भी बात की।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना