एकेएस विश्वविद्यालय के छात्रों की अप्रेंटिस ट्रेनिंग प्रारंभ प्रतिष्ठित सीमेंट उद्योगों में ले रहे हैं ट्रेनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1182
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। मध्यप्रदेश में एकेएस विश्वविद्यालय सम्भवतः प्रथम वि.वि. है जिसके द्वारा ‘सैंडविच अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग’ कार्यक्रम के अंतर्गत बी.टेक सीमेंट टेक्नालाॅजी के आठवें सेमेस्टर के छात्रों को मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रमुख पांच सीमेंट इण्डस्ट्रीज द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये छात्र प्रिज्म सीमेंट प्लांट सतना, सीमेंट प्लांट मैहर, डायमंड सीमेंट प्लांट दमोह, सेंचुरी सीमेंट प्लांट रायपुर, रिलायंस सीमेंट प्लांट मैहर में 150 दिवस (5 माह) का प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के सीमेंट टेक्नालाॅजी डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा की विशेष पहल पर वेस्टर्न रीजन मुम्बई में भारत सरकार द्वारा स्थापित बोर्ड आॅफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के तत्वावधान में बी.टेक सीमेंट टेक्नालाॅजी के छात्रों को यह सुविधा प्राप्त हो रही है। विश्वविद्यालयीन छात्र प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्लांट्स में सीमेंट उत्पादन के विभिन्न आयामों जैसे क्लिंकर के अंतर्गत गुणात्मक सीमेंट उत्पादन, सेन्ट्रल कंट्रोल रूम में सीमेंट प्लांट की नियंत्रण व्यवस्था, उत्पादन प्रक्रिया तथा फिजिकल एवं केमिकल व राॅ मटेरियल का सीमेंट उत्पादन में प्रयोग आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी प्लांट्स में विद्यार्थियों को सीमेंट उत्पादन की बारीकियों के साथ स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अवसर भी उपलब्ध हो रहा है। सीमेंट इण्डस्ट्रीज में संलग्न प्रबंधन द्वारा भी विद्यार्थियों की सराहना की गई है। इसके अतिरिक्त छात्रों को प्रशिक्षण अवधि में पारिश्रमिक स्वरूप स्टाइपेन्ड भी दिया जा रहा है।
विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा इंजीनियरिंग की अन्य ब्रांच जैसे माइनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, फूड टेक्नालाॅजी के छात्रों के लिये भी अप्रेंटिसशिप प्राप्त करने हेतु सार्थक पहल की जा रही है, ताकि इन छात्रों को भी अप्रेंटिसशिप योजना के अंतर्गत प्रमुख संस्थानों में भेजा जायेगा। छात्रों को प्रोजेक्ट ट्रेनिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पी. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं टीपीओ एम.के. पाण्डेय ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना