आपका सर्वेक्षण कार्य हो तथ्यपूर्ण,अर्थपूर्ण एवं समाजोपयोगी- गणेश सिंह,सांसद सतना एमएसडब्ल्यू के छात्रों को सौंपी गई शासकीय योजनाओं के मूल्यांकन की जवाबदारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1305
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना-सभी ग्राम पंचायतों में चल रही शासकीय योजनाओं के मूल्यांकन हेतु संसदीय कार्यालय,सतना, विजय इंडिया फाउंडेशन एवं समाज कार्य विभाग एकेएस विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 4 अक्टूबर को एकेएस वि.वि. में सांसद जी ने एक माह में होने वाले सर्वे कार्य हेतु सभागार में सभी एमएसडब्ल्यू के छात्रों को सम्बोधित किया महात्मा गांधी स्वावलंबन एवं स्वाध्याय एवं आत्मनिर्भरता के साथ कोई समझौता नही करते थे उन्होने ग्राम स्वाराज्य की परिकल्पना की थी भारतवर्ष के गांव पूर्ण है और भारत गांवो का देश है किसान , मजदूर सब विकास के घटक है ये बातें गणेश सिंह सासंद सतना ने विश्वविद्यालय के सभागार में कहीं। उन्होने कहा कि एमएसडब्ल्यू के छात्र जब सर्वेक्षण कार्य के लिए गांवो में प्रवेश करेगें तो उन्हे संवाद बनाने में समस्याएं आ सकती है। इसे आपको अपनी क्षमता एवं प्रतिभा से अच्छे अवसर में बदलना होगा। आपके द्वारा किया गया शासकीय योजनाओं का तथ्यात्मक सर्वेक्षण भारतवर्ष के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी एवं शिवराज सिंह चैहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को प्रेषित किया जायेगा। छात्रों को उन्होने सलाह दी कि सरकार की योजनाओं की पहुंच ,क्रियान्वयन एवं कमियांे को सर्वेक्षण में शामिल किया जाए जिससे यह जन-जन के लिए लाभकारी बने। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना ऐसी हो जो समाज का विकास करे। गणेश सिंह ने इस मौके पर कहा कि भारत गावों का देश है, हमारा गांव हमेशा आत्मनिर्भर और पूर्ण था। उन्होनेे गांधी जी के ग्राम स्वराज्य, पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय, डाॅ. राममनोहर लोहिया के चैखम्भा राज एवं इंदिरा गांधी की बैंको के राष्ट्रीयकरण की परिकल्पना पर प्रकाश डाला। उन्होंन भारत सरकार की योजना सब पढ़ें-सब बढ़ें, सुकन्या योजना, बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ और म.प्र. शासन की योजनाएं लाड़ली लक्ष्मी योजना, अंत्योदय योजना के स्वरूप पर छात्र -छात्राओं को जानकारी दी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़े 24 करोड़ खातों एवं उनमें जमा हुए 36 हजार करोड़ रुपयों से देश की इकोनाॅमी के सुधरने पर भी चर्चा की। संवाद के दौरान सांसद सतना ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों और एैसे कई पहलुओं का जिक्र किया जो उन्हे गांवो में रहने और सामाजिक कार्य करने के दौरान हुए। समाज की विसंगतियों के साथ-साथ वर्तमान तक आए सुखद बदलावों पर भी उन्होने चर्चा की। रोटी, बेटी और समाज के कई सरोकारों पर भी उन्होने बात की और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। समाजकार्य में अध्यध्यनरत छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए सांसद सतना ने कहा कि समाजकार्य के छात्र छात्राएं सर्वेक्षण के लिए गांव में जाएं एवं सही सर्वे करके हमें दें यह उनके लिए एकैडमिक के अतिरिक्त प्रैक्टिकल नाॅलेज होगा। कार्यक्रम का संचालन ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ,स्वागत उद्बोधन डाॅ. हर्षवर्धन प्रतिकुलपति एवं आभार प्रदर्शन अनंत कुमार सोनी चेयरमैन एकेएसयू ने किया। उपरोक्त कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि जिले के प्रमुख संस्थानों के एमएसडब्ल्यू के छात्रों को एक मंच मिल सका।
सांसद ने छात्रों को दिया आश्वासन
संसद की कार्यवाही देखने के लिए मिलेगा पास
सांसद ने छात्रों से कहा कि अगर आप संसद की कार्यवाही देखना चाहते हैं तो आपको यह अवसर उपलब्ध कराया जायेगा एवं समाजकार्य के जिस समूह का सर्वेक्षण सर्वश्रेष्ठ होगा उसे संासद सतना द्वारा पुरष्कृत किया जाएगा एवं सभी सर्वेक्षण समूहो को प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर दीपक वैद्य ,उप जिलाधीश (कलेक्टर के प्रतिनिधि), के. के. आर्या, इलाहाबाद बैंक, सुधा सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रो. पी.के. बनिक कुलपति, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी प्रतिकुलपति, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, श्री रामाकृष्णा काॅलेज से मनोज रावत, कविता परबंदा, गवर्मेंट काॅलेज सतना से डाॅ. संजय अवस्थी, विजन इंडिया फाउंडेशन से महेश, मंजीत एवं एकेएस समाजकार्य के विभागाध्यक्ष राजीव सोनी, एवं भावना मिश्रा के साथ एकेएस वि.वि., रामाकृष्णा काॅलेज तथा पीजी काॅलेज के 100 छात्र शामिल हुए।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया अतिथियों का पुष्पाहार एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना