एकेएस विश्वविद्यालय के छात्रों के रावे के कार्यक्रम ग्राम गुबराव व लोहरोरा में किसानो से संवाद
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1336
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर सांतवे सेमेस्टर के छात्रों ने कृषि कार्य अनुभव के तहत ग्राम लोहरौरा में किसान संगोष्ठी एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. आर.के. द्विवेदी, बिटनरी एक्सटेंशन आॅफीसर डाॅ. वंदना जैन, एकेएस युनिवर्सिटी के चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी , प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी एवं डाॅ. एस.एस. तोमर रहें। डाॅ. आर.के. द्विवेदी ने जानवरो के लिए फार्म हाउस बनाने एवं कांजी हाउस बनाने की घोषणा की। डाॅ. जैन ने पशुओं मे होने वाली बीमारियों एवं जानवरो को खुला छोडने से होने वाले नुकसान के बारे में लोगो को अवगत कराया। वि.वि. के चेयरमैन अंनत कुमार सोनी ने कहा कि चकौडे़ से बनने वाली भाजी कोआहार मे शामिल करने से गठिया रोग ठीक होता है किसानो के लिए स्वाॅइल टेस्टिंग लेबोरेटरी प्रारंभ करने का उन्होने अश्वासन दिया। डाॅ. तोमर ने मृदा को ज्यादा उपयोगी बनाने एवं उससे लाभ प्राप्त करने के उपाय बताये। कार्यक्रम में छात्र यादवेन्द्र तिवारी, शुभम् वर्मा, शुभम् कुशवाहा, अजय कुमार, अजय साहू, महेन्द्र सिंह, प्रदीप पटेल, अभिषेक प्रजापति, शाहिल यादव, देवेन्द्र सोनी की भूमिका उल्लेखनीय रहीं। ग्राम गुबराॅव खुर्द में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया।सरकारी योजनाओं लाडली लक्ष्मी योजना, बाल-विवाह प्रतिबंध इत्यादि की जानकारी महिलाओं को दी।