एकेएस वि.वि.सतना की नार्दर्न कोलफील्डस लिमि. की डायरेक्टर ने की विजिट जीवन में सभी कार्य स्थित और परिस्थिति पर विचार कर करें-सुश्री शांतिलता साहू, डायरेक्टर, नार्दर्न कोलफील्डस लिमि.
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1325
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। मंगलवार को नार्दर्न कोलफील्डस लिमि,सिंगरौली की डायरेक्टर, पर्सनल सुश्री शांतिलता साहू ने एकेएस विश्वविद्यालय की विजिट की। उन्होंने एकेएस वि.वि. द्वारा चलाए विभिन्न प्रोजेक्टस पर दिलचस्पी दिखाई और लैब्स को उन्नत बताया। इंउस्ट्री-एकेडेमिया पर डिस्कसन के दौरान फैकल्टी मेम्बर्स और विद्यार्थियों से बातचीत की। सुश्री शांतिलता साहू ने एच.आर. के कार्य के विभिन्न पहलुओं से सभी उपस्थित जनों को अवगत कराया। भ्रमण के दौरान उन्होने फैकल्टीज से चर्चा में कहा कि कार्यक्षेत्र मे अपने कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों,उनके निराकरण और कार्य निष्पादन की शैली स्पस्ट रखें उन्होंने उपस्थित जनों को कोलफील्डस क्षेत्र के अतीत के दुरुह जीवन से परिचित कराया उन्होंने कहा कि तब और अब के कोलफील्डस के कार्य में काफी फर्क आ गया है उन्होने कहा कि जीवन में आगे बढने का मूलमंत्र है विवेकानंद जी का सूत्रवाक्य उठो, जागो और तब तक न रुको जब जक मंजिल न मिल जाए जीवन में हमेशा सतर्क रहें कार्य के दौरान याद रख्ेंा आपकी स्किल और ज्ञान परिस्कृत होकर कार्यरुप में परिणित हों फैकल्टीज से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बडी से बडी समस्या अच्छी सोच से सुलझ सकती है जैसे घर कितना भी बडा हो दरवाजा हमेंशा छोटा ही होता है और पूरे घर को सुरक्षित रखने वाले ताले की चाबी सबसे छोटी होती है ऐसे ही समस्याऐं चाहे जितनी बडी हो समाधान निश्चित रुप से संभव हैं। हमेशा सकारात्मक रहें। उल्लेखनीय है कि सुश्री शांतिलता साहू सबसे ज्यादा समय तक कोलफील्डस मे डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाली महिला रही हैं 2008 में उडीसा से आकर उन्हांेने सिगरौली, नार्दर्न कोलफील्डस लिमि. में पदस्थापना ली और अब तक कार्यरत हैं। कुलपति प्रो. पारितोष क.े बनिक ने सुश्री शांतिलता का वि.वि. की तरफ से आभार व्यक्त किया ओर वि.वि. की तरफ से आश्वासन दिया कि हम दक्ष प्रोफेसनल्स तैयार कर रहे है और हमारी कसौटी सिर्फ बेहतरीन होना है और कुछ नहीं। सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा ने सीमेंन्ट उत्पादन के विभिन्न पहलुओं से सुश्री साहू को अवगत कराया। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के. प्रधान,,इंजी.एडमिनिस्ट्रेटर इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,इंजी.एस.के.मित्तल के साथ वि.वि. के विभिन्न संकाय के फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।