एकेएस वि.वि. होगा राष्ट्रीय कार्यक्रम का नाॅलेज पार्टनर माइनिंग टेक्नालाॅजी फार सेफ्टी पर नेशनल सेमिनार-होगा भव्य आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1346
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि माइनिंग टेक्नालाॅजी फाॅर सेफ्टी पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 22-23 दिसम्बर को भारत के प्रतिष्ठित मंथली जर्नल इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग,भुवनेश्वर द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें नाॅलेज पार्टनर के रूप में एकेएस वि.वि. सतना है। एकेएस वि.वि. की तरफ से फैकल्टी मेम्बर्स और स्टूडेंट्स भी इसमें पार्टिसिपेट करेंगे, इसी के साथ इसमें डीजीएमएस, एसईसीएल, सीसीएल, बीसीसीएल, एनसीएल, एमसीएल, डब्ल्यूसीएल, एनएमडीसी, सेंच्युरी सीमेन्ट, बाल्को, हेण्डालको, अडानी ग्रुप, डालमिया ग्रुप, टाटा स्टील, उत्कल एलुमिना, एनआईटी, आईआईटी से भी प्रतिनिधि शामिल होंगे। नेशनल सेमिनार के दौरान 30 हाई क्वालिटी टेक्निकल पेपर भी प्रजेंट किये जायेंगे। समूचे भारतवर्ष से 120 एक्सपटर््स जो माइनिंग के जाने माने नाम हैं वो भी इसमें शामिल होंगे।