एकेएस वि.वि.,सतना ने बतौर नाॅलेज पार्टनर किया राष्ट्रीय कार्यक्रम माइनिंग टेक्नालाॅजी फॅार सेफ्टी पर नेशनल सेमिनार का हुआ विलासपुर मे भव्य आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1347
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के उच्च आयोजनों में माइंन्स सेफ्टी-2017 का आयोजन भी जुड गया जिसे बडी कुशलता से डज्ञॅ. जी.के.प्रधान के मार्गदर्शन में सम्पन्न कराया गया। वि.वि. के उच्च पदाधिकारियों ने माइनिंग टेक्नालाॅजी फाॅर सेफ्टी पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में शिरकत करते हुए आयोजन की गरिमा बढाई। इस कार्यक्रम में मंच से एकेएस वि.वि. की पठन-पाठन की रुपरेखा भी संक्षिप्त में प्रस्तुत की गई।
माइंन्स सेफ्टी-2017 में शामिल हुए विशिष्टजन
माइन टेक सेफ्टी 2017 का आयोजन 22-23 दिसम्बर को बिलासपुर में हुआ। भारत के प्रतिष्ठित मंथली जर्नल इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग,भुवनेश्वर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. सतना ,नाॅलेज पार्टनर के रूप में शामिल रहा। माइनटेक सेफ्टी 2017 में मि. कुलदीप,एसईसीएल के डायरेक्टर, टेक्निकल आपरेशन, ने सम्मेलन का उद्घाटन किया एवं अंडरग्राडंड कोल माइनिंग के तकनीकी और सुरक्षा के बारे में की-नोट एड्रेस दिया। अध्यक्षता एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. बनिक ने करते हुए खनन सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान दिया जो विषयसम्मत एवं तथ्यपूर्ण रहा। मुरलीधर मिश्रा, डीजीएमएस ने भारत सरकार की खनन के क्षेत्र की कानूनी प्रक्रियाओं पर चर्चा की।
इंडस्ट्री-इंन्स्टीट्यूट इंटरैक्सन एवं टेक्निकल पेपर प्रजेन्टेशन
एकेएस वि.वि. के विशेष चयनित 6 स्टूडेंट्स ने इंडस्ट्री-इंन्स्टीट्यूट इंटरैक्सन के दौरान खनन सुरक्षा पर विशेष चर्चा की जिसे व्यापक सराहना मिली। एकेएस वि.वि. के 30 फैकल्टीज एवं 25 छात्रों का पार्टिसिपेशन कार्यक्रम का उल्लेखनीय पहलू रहा। 6 फैकल्टीज ने टेक्निकल पेपर प्रजेन्ट किया जिसे काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। नेशनल सेमिनार के दौरान 30 हाई क्वालिटी टेक्निकल पेपर भी प्रजेंट किये गए जो जर्नल का हिस्सा बने। समूचे भारतवर्ष से 140 डेलीगेट्स 35 संस्थानों से आए। कार्यक्रम में डीजीएमएस, एसईसीएल, सीसीएल, बीसीसीएल, एनसीएल, एमसीएल, डब्ल्यूसीएल, एनएमडीसी, सेंच्युरी सीमेन्ट, बाल्को, हेण्डालको, अडानी ग्रुप, डालमिया ग्रुप, टाटा स्टील, उत्कल एलुमिना, एनआईटी, आईआईटी से भी प्रतिनिधि शामिल हुए।
वार्षिक पुरस्कारों का वितरण-हुआ सम्मान
कार्यक्रम में माइनिंग क्षेत्र के जाने माने नामों को वार्षिक पुरस्कारों की कडी में पुरस्कृत भी किया गया जिसमें वी.लक्ष्मीनारायण, उप महा निदेशक,नागपुर,ए.के.सिन्हा, उप महा निदेशक, राॅची,आर.के.रेडडी,सीएमडी,एसइ्रसीएल,ए.के.मिश्रा,सीसीएल को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर बी.पी.मिश्रा,सीनि.वाइस प्रेसीडेन्ट,सेन्चुरी सीमेंन्ट,मुरलीधर मिश्रा,डीजीएमएस,रायगढ, के साथ एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
स्लोप स्टेबिलिटी पर समूह चर्चा रही बेहद परिणामोन्मुखी
स्लोप स्टेबिलिटी पर ग्रुप डिस्कशन के दौरान विषय विशेषज्ञों ने कहा कि यह एक जटिल समस्या के रुप में उभर रही है जिसका हल तलासना जरुरी है इस पर विषद चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 2014 में दिल्ली में सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट विषय पर और 2015 में भूवनेश्वर में एनर्जी कन्र्जेशन विषय पर एकेएस वि.वि. द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन संम्पन्न कराया जा चुका है और इसकी रिपोर्ट्स काफी सकारात्मक परिणाम छोडने में सफल रहीं।
निकले जर्नल के विशेष अंक-खनन सुरक्षा पर चर्चा
इंडियन माइनिंग जर्नल दिसम्बर 2017 एवं जनवरी 2018 के विशेष अंक भी निकाले गए एवं उनका अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान विमोचन किया।