एकेएस वि.वि. में केजेएस मैहर के मार्केटिंग आफीसियल्स की ट्रेनिंग का दूसरा दिन 19 दिसम्बर को सीमेंन्ट मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं पर दी गई जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1362
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी, सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस विषय पर केजेएस के 15 मार्केटिंग आॅफीसियल्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम के दूसरे दिन मंगलवार को पाइरेाप्रोसेसिंग एण्ड क्लिंकर मैन्युफैक्चरर,क्लिंकर कैमेस्ट्री एण्ड इट्स इंम्पैक्ट आॅन सीमेंन्ट कंक्रीट पर और हाइड्रेशन मैकेनिज्म आॅफ पोर्टलैण्ड सीमेंन्ट एण्ड स्ट्रेन्थ डेव्हलपमेंट विषय पर विषय विशेषज्ञों ने चर्चा की। टेस्टिंग आॅफ सीमेंन्ट लैब प्रैकिअकल के दौरान सेटिंग टाइम ओर सीमेंन्ट साउन्डनेस टेस्ट की जानकारी प्रदान की गई।उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा अल्ट्राटेक के युवा इंजीनियरों को सीमेन्ट के उत्पादन, मार्केटिंग एवं अन्य जानकारियाँ प्रशिक्षण के माध्यम से शेयर की गईं। इसके पूर्व इसी तरह का प्रशिक्षण प्रिज्म सीमेन्ट के इंजीनियर्स एवं वर्कर्स को भी प्रदान किया जा चुका है जो एक अंतराल के बाद आयोजित होता है जिसके बेहतर परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। भविष्य में सीमेन्ट उत्पादन की बड़ी कंपनियों के इंजीनियर्स एवं आॅफीसियल्स के लिये इसी तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम की बातचीत चल रही है। इस अवसर पर प्रो. जी.सी.मिश्रा,डाॅ.के.एन.भटटाचार्य ,इंजी. बी.के. सिंह,इंजी.सी.के. झा, इंजी.राहुल ओमर, एवं रवि पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।