The program on the topic 'Nurturing Education in Healthcare Research - Discovering New Verticals' was launched on 28 February under the joint provision of AKS University, Satna and the Society of Pharmaceutical Education and Research. On the inauguration of the program, Chief Guest Dr. Ashok Kumar Bhargava, Commissioner Rewa Division said that we all need to work together for the welfare of humanity. He said in his inspirational address that you will remember people when you go ahead with time and time. On this occasion, Prof. Dr. Butsar, University of Ottawa, Canada, expressed his love for India, saying that the world gives sorrow but does not support, love does not diminish when someone goes away. The Chancellor VP Soni wishes all the students for the international conference. In the Presidential address, Prof. G.D. Gupta, President, SPAR said that our basic mantra is Sarve Bhavantu Sukhin: Pharma is the fastest employment sector in the world and 13 countries and 5000 thousand live members active from our organization. On this occasion, SPER Secretary Dr. Upendra Nagaich presented the SPE's 9th Annual International Conference and Exhibition -2020 Opportunity Annual Report and said that it is a good fortune for all of you to be in our program. He has all the activities of SPER. Detailed information provided on.
AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस वि. वि. सतना के "Department Of Cement Technology" और Civil Engineering के संयुक्त तत्वावधान में Cement And Concrete,Conclave सतना Cluster-2020 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में Ultra tech Cement और Indian Concrete, institute का विशेष योगदान रहा। Conclave में Cement क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ए.के.चटर्जी, All Time डायरेक्टर,एसीसी को "Life Time Achievement Award" से सम्मानित किया गया।ं डाॅ. अमनवीर सिंह बैस, कमिश्नर नगर निगम, सतना ने Testing और कैलीब्रेशन Lab की Visit की और Lab की विशिष्टता की तारीफ की उन्होंने अवगत कराया कि Smart City योजना के अंतर्गतसतना शहर में लगभग 50 करोड की लागत से Cement Museum स्थापित करने की योजना है यह Museum Cement Industry से जुडे विभिन्न प्रतिष्ठानों को तथा अन्य उद्यमियों को उद्योगों से जुडी विभिन्न तकनीकी जानकारी सरलता से उपलब्ध कराएगी।सतना बायपास में लगभग पाॅच एकड में इसकी स्थापना एक वर्ष में हो जाएगी। यह शहर के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होगी।
अतिथियों ने दिया प्रेरक और विषयसम्मत उद्बोधन
मुख्य अतिथि नागेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री, लोक निर्माण विभाग, म.प्र.शासन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विशेषज्ञों के ज्ञान का भरपूर उपयोग होता है और उनका मार्गदर्शन मिलता है। सडकों का Quality निर्माण हो और गाॅवों का संपूर्ण विकास हो। सडक और गृह निर्माण में वास्तु और मजबूती जैसे पहलुओं पर ध्यान देने की जरुरत है।डाॅ.ए.के.चटर्जी, Farmer All Time,डायरेक्टर,ने Concrete Decoration Manifestation And Mechanism पर विधिवत चर्चा की और कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की। डाॅ.बी.एन.महापात्रा,डायरेक्टर जनरल National counciling For Cement And Building Material ने superiority Of Composite Cement over binary blended cement विषय पर वि.वि. में व्याख्यान देते हुए वि.वि. की विशिष्टता की तारीफ की। लोकनिर्माण विभाग के इंजी.इंजी.आर.एल.वर्मा ने कहा कि प्रकृति से जो लिया है उसे हमें लौटाना भी पडेगा। इस मौके पर सोविनियर का विमोचन अतिथियों ने किया।
इन विषयों पर हुई Technical Session में चर्चा
इंजी.मनीष दुबे,Chairman of Indian Concrete, institute, जबलपुर,सेंटर, डाॅ.ए.के.चैटर्जी, डायरेक्टर जनरल, एनसीबीबीएम, इंजी.अनिल बंछोर,मैनंजिंग डायरेक्टर,आरडीसी काॅक्रीट,प्रा.लिमि.ने परस्पेक्टिव of ready Mixe Concrete इन इंडिया,एमडी, आरडीसी Concrete, Private Limited,डाू.सुब्रतों चैधरी,एक्स Head "Ultra tech Cement ने इग्नोर्ड कंसीडरेशन्स of Concrete मिक्सचर डिजायन Mathod,संजय वर्मा,Indian Concrete Institute ने एन इंजीनियरिंग Art For Selection of Types of Foundations,प्रो.डी.के.जैन,Cement on mechanical Properties,रविराज सिंह ने Concrete construction न इन Rural Areas,हर्ष सिंह ने बिटुमेन ओर जी.सी.मिश्रा ने Water For Durable Concrete ,श्रद्वा पाण्डेय ने एनबीसी 2016 पर Technical व्याख्यान दिया। सतना Smart city and Cement Park पर अमनवीर सिंह बैस,कमिश्नर नगर निगम,सतना, विशेष तौर पर उपस्थित रहे उनसे Cement Plant के कई इंजीनियरों और नगर निगम के consultant और contractor के साथ Special Session भी काॅनक्लेव में हुआ। कार्यक्रम में आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अतिथियों को vote of thanks प्रो.जी.सी.मिश्रा ने दिया।
एकेएस वि.वि. सतना और Society Of pharmaceutical Education And Research के संयुक्त तत्ववधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह स्पर का 9वाॅ वार्षिक International Conference और Exhibition-2020 है जिसका आयोजन 28 और 29 फरवरी को किया जाएगा। इसकी theme Natural Education इन Heath Care Research-Discovering New Verticals रखी गई है इसका आयोजन Department Of pharmaceutical Science And Technology द्वारा किया जाएगा इस बात की जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन का उद्येश्य pharmaceutical Education And Research की नवीन पद्वतियों को आगे बढाना और FARMA Industry की जानकारी प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में साइंटिफिक Research Paper भी Present किए जाऐगें।ओरल Presentation चयनित विषयों पर किया जाएगा। Conference के दौरान मि.सुधा नगाइच Memorial Award, Society Of pharmaceutical Education And Research Fellowship Award, Amendment Tizer Award, principal of the Year Award, young साइंटिस्ट,Innovative Researcher, young Teacher, young साइंटिस्ट, Best Students Award भी प्रदान किए जाऐंगें। वि.वि. के चांसलर बी.पी.सोनी,प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कान्फ्रेन्स की सफलता के लिए शुभकामनाऐं दीं हैं।
एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में असर 2019 survey report का उन्मुखीकरण एवं सर्वेकर्ता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम रखा गया। जिसकी अध्यक्षता प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने कीउन्होने कहा कि अगर 10 वर्ष का सेचना है तो कुआ खोदो, 50 साल की सोचना है तो पेंड लगाओ और सदियों के बारे मे ंसोचना है तो युवा को कौशल दो। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला बाल विकास, सौरव सिंह ने कहा कि प्रदेश में 3013 आगनवाडी को बाल शिक्षा केन्द्र के रुप में विकसित किया गया है और सतना में 8 बाल शिक्षा केन्द्र विकसित है 18 और आगनवाडी केन्द्र विकसित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। डाॅ.हर्षवध्रन श्रीवास्तव ने कहा कि 4 साल का बच्चा माॅ और समाज से सीखता है। महेन्द्र यादव ने असर सर्वे-2019 की समीक्षा की और इसके निष्कर्षो पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि प्रथम फाउंडेशन द्वारा असर कार्यक्रम के तहत अर्ली एज 4 से आठ साल के बच्चों का संजानात्मक विकास, प्रारंभिक भाषा, प्रारंभिक गणित सामाजिक एवं भावनात्मक विकास अध्ययन करने हेतु सम्पूर्ण भारतवर्ष के 24 राज्यों के 26 जिलों में सर्वेक्षण कार्य किया गया। जिसमें म.प्र. में भोपाल एवं सतना जिला भी शामिल हैं।सतना जिले में इस सर्वे के लिए एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग द्वारा सर्वेक्षण कार्य संपन्न कराया गया जिसमें एकेएस वि.वि. सतना,राजीव गाॅधी काॅलेज ओर महात्मा गाॅधी काॅलेज के 60 सर्वेक्षक शामिल हुए।जिले के आठों ब्लाकों में चिन्हित 60 गाॅवों में 1097 घरों में 1365 बच्चों का सर्वे किया गया।इस मौके पर अमर सिंह,बाल संरक्षण अधिकारी,एस.सी.राॅय,प्रो.डिग्री काॅलेज,डाॅ.आर.एन.त्रिपाठी, अरुण शुक्ला, प्राघ्यापक, महात्मा गाॅधी काॅलेज, महेन्द्र यादव, असर कार्यक्रम समन्वयक, अखिेलेश रिछारिया, श्याम किशोर कोलारे, कताल लदाफ, मजू चैटर्जी, कमलाकर सिंह, नीलम तिवारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।