Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20200212-WA0009_20200214-092520_1_20200215-060959_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20200212-WA0010_20200214-092519_1_20200215-060959_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20200212-WA0011_20200214-092518_1_20200215-061000_1.jpg

The fourth international seminar, ICMRD-2020, was held in Bhopal.  Organized under the joint auspices of the International Social Science and Management Welfare Association and International Conference on Multidisciplinary Research and Development. Scholars presented their research and research papers providing solutions to the problems arising from the changing global conditions.  In the International Seminar, Professor and students of Commerce Department of AKS University, Satna presented 6 papers in which all papers were approved.  Final year students Mansi Darshan, Riya Singh, Pallavi, Susmita, Suyash, Shivanshu, Shaily, Shranjali and Deepika Singh presented their research papers on the concept of village development by Digital India, Women Entrepreneurship Development, Right to Education and Rural Banking respectively. Professor Vikas Saha presented research paper highlighted the National Pension Fund.  Professor Sachchidananda detailed the economic powers of the euro in his research paper underlining the importance of the euro against the dollar in foreign currency.  In this seminar, AKS University was selected in the Best Five Paper, in which the third position was placed in the order of priority and AKS University was awarded the Best Group Presentation Award.  Chairman of
AKS University  Anant Kumar Soni, Director Amit Soni, including Dean of all departments, Directors have expressed their happiness on the achievement.
Hits: 1465
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_cs1_20200213-070737_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_cs2_20200213-070839_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_cs5_20200213-070846_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_cs6.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_cs8.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_cs9.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_cs-10.jpg

More than one thousand technical and non technical participants were present at the inauguration of  event in the central auditorium of AKS University.  In the program  Students of almost all the faculty demonstrated their talent.  Addressing the students on the occasion, the Chancellor Anant Kumar said that the program will give students the opportunity to measure their talent. 
 
The winner of the Technical and Non Technical Quiz events, DK Durgesh,4th
B.Tech Food Tech, got a tablet. 
 In Technical Quiz, Abhijit Mishra, BTech, CS, Om Pathak, Harsh Sharma, Gunit Bhatia, Shubhashish, Rajneesh Vishwakarma, Shivani, Akash Shrivastava, Ashutosh Singh, Aditya Pratap Singh were the main ones. In non technical, it was a very challenging task to choose selected talented students among more than one thousand participants in which Bhupendra Kushwaha, Food Tech, Tarun Kadam, BSC, IT, Antara, Food Tech ,.  Richa Bist, BSc, Agri.  Sahil, B.Tech.CSE, Akash Gupta, B.Sc., C.S., Akhil Gautham, B.A., Ashwini Dwivedi, B.Sc, C.S., D.K.Durgesh, B.Tech, Food, Shubham Namdev, B.Sc.  Biotech was the chief.  They were also presented to the participants at different stages of the program along with RedHat Laptop Bag, Memento, T-shirt, gold medal, silver medal and bronze medal.
Hits: 1483
0

b2ap3_thumbnail_cs1_20200213-070737_1.JPGb2ap3_thumbnail_cs8.JPGb2ap3_thumbnail_cs-10.JPGb2ap3_thumbnail_cs9.JPGb2ap3_thumbnail_cs2_20200213-070839_1.JPGb2ap3_thumbnail_cs5_20200213-070846_1.JPGb2ap3_thumbnail_cs6.JPG

एकेएस वि.वि..सतना का केन्द्रीय सभागार और प्रासार में एक हजार से ज्यादा Technical और Non Technical आयोजन के प्रतिभागी वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.प्रधान,प्रो.अखिलेश के साथ रोस्ट्रिस Infotech बेगलूरु के चंद्रशेखर शुक्ला कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के तकरीबन सभी संकाय के विद्यार्थियों ने अपनी मेघा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रोचांसलर अनंत कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा मापने का सुअवसर मिलेगा कार्यक्रम के आयोजक तारीफ के काबिल है।
ये रहे Technical और Non Technical Quiz आयोजन के विजेता tablet के Winner डी.के.दुर्गेश,फोर बी.टेक.फूड Tech रहे जिन्हें Tab मिलते ही पूरा सभागार तालियों की गडगडाहट से गूॅज उठा। Technical Quiz में अभिजीत मिश्रा, बीटेक, सीएस, ओम पाठक, हर्ष शर्मा, गुनीत भाटिया, शुभाशीष, रजनीश विश्वकर्मा, शिवानी, आकाश श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, आदित्य प्रताप सिंह प्रमुख रहे। Linux Instructor अखिलेश बाउ,प्रज्ञा श्रीवास्तव,शिवानी पटनहा रहे जबकि Teachers Quiz Winner विजय विश्वकर्मा,अंकिता शर्मा,प्रमोद मिश्रा को चुना गया। Non Technical मे एक हजार से ज्यादा प्रतिभागियों के बीच चुनिंदा प्रतिभावान विद्यार्थियों को चुनना काॅफी जददोजहद वाला कार्य रहा जिसमें भूपेन्द्र कुशवाहा, फूड टेक, तरुण कदम, बीएससी, आईटी, अंतरा, फूड टेक,. रिचा बिस्ट, बीएससी,एग्री. साहिल,बी.टेक.सीएसई, आकाश गुप्ता, बीएससी,सी.एस., अखिल गौतम, बी.ए., अश्विनी द्विवेदी, बीएससी, सीएस, डी.के.दुर्गेश, बी.टेक,फूड, शुभम नामदेव, बीएससी.बायोटेक प्रमुख रहे। इन्हे RedHat Laptop Bag ,Memento,T-shirt,के साथ gold medal ,Silver medal और ब्रोन्ज medal भी कार्यक्रम के अलग अलग चरणों में प्रतिभागियों को प्रदान किए गए।
knowledge Base जोर आजमाइश के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
RedHat Hackathon 2020 के कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सुर संगम की निनाद छेडी जिसमें अमन और योगेन्द्र ने इंन्स्ट्रूमेंटल ध्वनियों से मन मोहा,काजल,अवंतिका ने गणेश वंदना से मंच को आध्यात्म की लौ दिखाई। नृत्य में श्रेया, जान्हवी, जैनब, आस्था, महक, शमिस्का, सुप्रभा, प्रांजल, प्रियांशु शालिनी, श्रुति, वैष्णवी, प्रिया, मानसी, निशांकी, ह्रित्विज ने मन मोहा तो स्टैण्ड अप काॅमेडी में सत्यम ने गुदगुदाया। तुलसी प्राप्ति, शीतल ने गीत गुनगुनाए और मौके को खास बनाया इन्हें भ्ज्ञी पारितोषिक प्रदान किए गए।

Hits: 1303
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_rad-campusa_20200211-091710_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_radhika-campus.jpg

Radhika Biotechnology Pvt. Ltd. Agra for students of Agriculture Faculty of AKS University a campus Drive was organized. In which Ashish Gautam, Vivek Vanjare, Sourav Patel, Mohit Singh and Suraj Tripathi have been selected as field officers.In the waiting list Birendra Patel, Dinesh Dangi, Vivek Dehria will be selected in the next phase.  
Ashish Rawat, the area business manager of
Radhika Biotechnology Pvt. Ltd. Agra, told that the students who have been selected are very talented and will be given appropriate career development opportunities.  University  Faculty and students of all faculties along with chairman Anant Kumar Soni, Vice Chancellor Prof. Paritosh K. Banik, Pro. V. C. Prof. RS Tripathi, Dr. Harshvardhan, Dr. SS Tomar, Dr. Neeraj Verma  have given best wishes for their future.
Hits: 1889
0

b2ap3_thumbnail_electrical_20200211-083134_1.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Forth Semester बी.टेक. Industrial के विद्यार्थियों ने विद्युत उत्पादन की विधि के बारे में विस्तार से विषय विशेषज्ञ इंजी.डी.एम.तिवारी के मार्गदर्शन में जानकारी प्राप्त की। बाणसागर परियोजना देवलौंद के सहायक Engineering मि.तिवारी ने विद्यार्थियों को बताया कि यहाॅ 20-20 मेगावाट की जीन टरबाइन है जो साठ मेगावाट विद्युत उत्पादन करती हैं। उन्होंने Alternator और Control Panel की भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। Visit का उद्येश्य निरुपित करते हुए विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि इससे विद्यार्थियों में विद्युत उत्पादन Project की समझ बढी। Visit के दौरान engineering डी.सी.शर्मा,रवि नागवंशी और प्रो.अजय का प्रमुख योगदान वि.वि. के विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में रहा। 

Hits: 1400
0

b2ap3_thumbnail_c-t-1_20200211-081327_1.JPGb2ap3_thumbnail_ct-2_20200211-081334_1.JPGb2ap3_thumbnail_ct3_20200211-081343_1.JPGb2ap3_thumbnail_ct4_20200211-081348_1.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय सतना मे दो दिवसीय कार्यशाला सात और आठ फरवरी कों संपन्न हुई जिसमें "Durable concrete Making Practices" विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला Center  For Continuing Education, Cement technology विभाग, एकेएस वि.वि. सतना के तत्वावधान में आयोजित हुई। Marketing कार्य करने की Training Ultrateach Cement के Marketing professional को प्रदान की गई। Ultratech cement Central Zone, जबलपूर रीजन के 20 से ज्यादा Marketing प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल हुए। Cement Technology विभाग के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, मि.भटटाचार्जी,फैकल्टी रवि, पीयूश गुप्ता के द्वारा विभिन्न जानकारियाॅ विद्यार्थियों को प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। प्रतिभागियों ने इसे एक अच्छा सीखने का अवसर बताते हुए कहा कि वि.वि. की पहल सराहनीस है और हमें Marketing के कई अहम पहलुओं का साक्षत्कार हुआ जो हमारे भविष्य के लिए सकारात्मक दिशा प्रदान करेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व वि.वि. द्वारा विभिन्न सीमेंट कंपनियों के प्रोफेशनल्स के लिए कई Training कार्यक्रम आयोजित किए है जिन्हें व्यापक सराहना प्रतिभागियों की तरफ से प्राप्त हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर प्रो. जी. सी. मिश्रा द्वारा की गयी। इस मौके पर प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.जी.पी.रिछारिया,प्रो.के.एन.भटटाचार्जी ने प्रतिभागियों को Certificats प्रदान करते हुए उन्के उज्जवल भविष्य की कामना की। वि.वि. प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई देते हुए अन्य विभागों की विशिष्टता को उजागर करने और Skills development के लिए Training कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी है। 

Hits: 1235
0

b2ap3_thumbnail_cc12_20200211-065440_1.JPGb2ap3_thumbnail_cc-1_20200211-065441_1.JPGb2ap3_thumbnail_cc3_20200211-065443_1.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के Marketing विभाग के अथक प्रयासेां से वि.वि. में कक्षा बारहवीं और दसवीं के तकरीबन सात हजार विद्यार्थी अब तक एकेएस वि.वि. मेें निःशुल्क Career मार्गदर्शन प्राप्त कर चुके हैं इसी कडी में उल्लेखनीय है कि वि.वि. के विषय विशेषज्ञ विद्यार्थी की रुचि के अनुकूल उन्हें विषयवार जानकारियाॅ प्रदान करते है जिसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हों रहे हैं और विभिन्न शासकीय और अशासकीस स्कूल के विद्वान प्राचार्यो और गुणी शिक्षकों को भी आमंत्रित करके शिक्षा के उन्नयन पर विचार विमर्श भी होता है रविवार को केन्द्रीय सभागार में Government Higher Secondary,स्लीमनाबाद के बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए @Career_Counseling_Seminar का आयोजन किया गया।जिसमें किसी Degree और Diploma पाठ्यक्रम करने के बाद आप किन-किन क्षेत्रों में जा सकते हैं विभिन्न क्षेत्रों में Salary क्या हो सकती है भविष्य में रोजगार की संभावनाऐं किन-किन क्षेत्रों में बेहतर हैं अपनी प्रतिभा और रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कैसे करें इसी के साथ Career से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित Students को दिया। विद्यार्थियों को वि.वि. के Industry Oriented Syllabus, सही मूल्यांकन प्रणाली, Practical Training पर जोर, समय पर परीक्षा-समय पर परिणाम, कई उद्योगों एवं शैक्षणिक संस्थानों के साथ Memorandum Of Understanding IIT, IIM, NIT और स्थापित वि.वि. से वरिष्ठ और योग्य अध्यापकों द्वारा अध्यापन, अध्ययन, अध्यापन की नवीनतम तकनीक webinar का प्रयोग,विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान,आध्यात्मिक और चारित्रिक विकास पर विशेष ध्यान पर भी जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर Mining Engineering, पर्यावरण विज्ञान, Cement Technology, Food Technology, Agriculture, Biotechnology,Batchelor Of Design के साथ ट्रेनिग और Placement के साथ Annual Cultural Fest Spandan की भी झलकियाॅ दिखाई गई जिसमें विविधता के साथ एकता का दर्शन हुआ। वि.वि. के शिक्षकों और विद्यार्थियों के विदेशों में हुए Educational Tour जिसमें अमेरिका, इजरायल, हांगकांग, चीन, मलेशिया, थायलैण्ड और इंडोनेशिया के टूर पर जानकारी दी गई। Attractive Scholar, Campus Placement Facilities,Hostel facilities और Educational Loan पर भी बृहद जानकारी प्रदान की गई। इसकी अगुवाई वि.वि. के Marketing Head अविनाश मिश्रा ने की जिसमें सभी वि.वि. के Marketing Professional उपस्थित रहे।Career मार्गदर्शन के लिए ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.कमलेश चैरे,चंदन सिंह,चुमन यादव ने विद्यार्थियों केा वि.वि. के विभिन्न रोजगारोन्मुखी कोर्सेस से अवगत कराया। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए दसवी और बारहवीं के विद्यार्थियों को अपने कॅरियर ज्ञानार्जन के लिए वि.वि. आने के लिए बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाऐं दी है।    

Hits: 1326
0

b2ap3_thumbnail_baghaaa.JPGb2ap3_thumbnail_baghaa.JPGb2ap3_thumbnail_bagha.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में Government Higher Secondary-रामस्थान और Government Higher Secondary- बगहा के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए Career Counseling Seminar का आयोजन किया गया । जिसमें किसी Degree और Diploma पाठ्यक्रम करने के बाद आप किन-किन क्षेत्रों में जा सकते हैं विभिन्न क्षेत्रों में Salary क्या हो सकती है भविष्य में रोजगार की संभावनाऐं किन-किन क्षेत्रों में बेहतर हैं अपनी प्रतिभा और रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कैसे करें इसी के साथ Career से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित Students को दिया। विद्यार्थियों को वि.वि. के Industry oriented Syllabus, सही मूल्यांकन प्रणाली, Practical Training पर जोर, समय पर परीक्षा-समय पर परिणाम, कई उद्योगों एवं शैक्षणिक संस्थानों के साथ Memorandum of Understanding IIT, IIM, NIT और स्थापित वि.वि. से वरिष्ठ और योग्य अध्यापकों द्वारा अध्यापन, अध्ययन, अध्यापन की नवीनतम तकनीक webinar का प्रयोग,विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान,आध्यात्मिक और चारित्रिक विकास पर विशेष ध्यान पर भी जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर Mining engineering, पर्यावरण विज्ञान, Cement Technology, Food Technology, Agriculture, Biotechnology,bachelor of design के साथ Training और Placement के साथ Annual Cultural Fest Spandan की भी झलकियाॅ दिखाई गई जिसमें विविधता के साथ एकता का दर्शन हुआ। 

Hits: 1262
0

b2ap3_thumbnail_piparikala_20200207-064411_1.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में Government Higher Secondary-पिपरीकला के दसवीं के विद्यार्थियों के लिए Career Counseling Seminar का आयोजन किया गया जिसमें किसी Diploma पाठ्यक्रम को करने के बाद आप किन-किन क्षेत्रों में जा सकते हैं विभिन्न क्षेत्रों में सेलरी क्या हो सकती है भविष्य में रोजगार की संभावनाऐं किन-किन क्षेत्रों में बेहतर हैं अपनी प्रतिभा और रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कैसे करें इसी के साथ कॅरियर से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित Students को दिया। विद्यार्थियों को वि.वि. के Industry Oriented Syllabus, सही मूल्यांकन प्रणाली, Practical training पर जोर, समय पर परीक्षा-समय पर परिणाम, कई उद्योगों एवं शैक्षणिक संस्थानों के साथ Memorandum  of Understanding IIT, IIM, NIT और स्थापित वि.वि. से वरिष्ठ और योग्य अध्यापकों द्वारा अध्यापन, अध्ययन, अध्यापन की नवीनतम तकनीक webinar प्रयोग,विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान,आध्यात्मिक और चारित्रिक विकास पर विशेष ध्यान पर भी जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर Mining Engineering, पर्यावरण विज्ञान,Cement Technology, Food Technology,Agriculture, Biotechnology,bachelor Of design के साथ training और Placement के साथ Annual Cultural Fest स्पंदन की भी झलकियाॅ दिखाई गई जिसमें विविधता के साथ एकता का दर्शन हुआ। Attractive Scholarship,Campus Placement facilities,Hostel facilities और Educational Loan पर भी बृहद जानकारी प्रदान की गई। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अपने ज्ञानार्जन के लिए वि.वि. आने के लिए बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाऐं दी है।    

Hits: 1343
0

b2ap3_thumbnail_radhika-campus.JPGb2ap3_thumbnail_rad-campusa.jpg 

एकेएस वि. वि. सतना के Agriculture संकाय के विद्यार्थियों के लिए राधिका Biotechnology pvt ltd. आगरा के Campus Driver का आयोजन किया गया जिसमें आशीष गौतम, विवेक वंजारे, सौरव पटेल, मोहित सिंह और सूरज त्रिपाठी का चयन बतौर Field Officer किया गया है। इनका कार्यक्षेत्र नरसिंहपुर होगा, Waiting List में बीरेन्द्र पटेल, दिनेश दांगी, विवेक डेहरिया का चयन अगले चरण में किया जाएगा। राधिका Biotechnology pvt ltd. आगरा की कंपनी के area Business Managerआशीष रावत ने बताया कि कंपनी ने वि.वि. के जिन विद्यार्थियों का चयन किया है वह काफी प्रतिभाशाली हैं और उन्हे career विकास के समुचित अवसर प्रदान किए जाऐगें। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.एस.एस.तोमर, डाॅ.नीरज वर्मा के साथ समस्त संकाय के Faculty और छात्रों ने विद्यार्थियों का चयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं है। 

Hits: 1400
0