9वाॅ वार्षिक International Conference और Exhibition-2020 एकेएस वि.वि. व Society Of pharmaceutical Education And Research का आयोजन 9वाॅ वार्षिक International 9वाॅ वार्षिक International Conference और Exhibition-2020 एकेएस वि.वि. व Society Of pharmaceutical Education And Research का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1026
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना और Society Of pharmaceutical Education And Research के संयुक्त तत्ववधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह स्पर का 9वाॅ वार्षिक International Conference और Exhibition-2020 है जिसका आयोजन 28 और 29 फरवरी को किया जाएगा। इसकी theme Natural Education इन Heath Care Research-Discovering New Verticals रखी गई है इसका आयोजन Department Of pharmaceutical Science And Technology द्वारा किया जाएगा इस बात की जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन का उद्येश्य pharmaceutical Education And Research की नवीन पद्वतियों को आगे बढाना और FARMA Industry की जानकारी प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में साइंटिफिक Research Paper भी Present किए जाऐगें।ओरल Presentation चयनित विषयों पर किया जाएगा। Conference के दौरान मि.सुधा नगाइच Memorial Award, Society Of pharmaceutical Education And Research Fellowship Award, Amendment Tizer Award, principal of the Year Award, young साइंटिस्ट,Innovative Researcher, young Teacher, young साइंटिस्ट, Best Students Award भी प्रदान किए जाऐंगें। वि.वि. के चांसलर बी.पी.सोनी,प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कान्फ्रेन्स की सफलता के लिए शुभकामनाऐं दीं हैं।