AKS University
AKS University, Satna M.P.
ए के एस विवि द्वारा Covid.19की जागरूकता हेतु online quiz संपन्न
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर विभाग ने Covid.19 की जागरूकता हेतु विंध्य रीजन में online quiz का सफलतापूर्वक आयोजन किया जिसमें लगभग 3000 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं इस जागरूकता अभियान को सफल बनाया जो लगातार दो दिनों 13 मई से 14 मई 2020 तक प्रतिभागियों के लिए उपलब्ध थी उनके अनुसार इस quiz का महत्वपूर्ण उद्देश्य Novel Covid 19 से की जागरूकता फैलाना था बल्कि अपने आपको सुरक्षित करने के साधनों का उपयोग एवं वर्तमान परिपेक्ष में उसे implement करना था एकेएस विश्वविद्यालय हमेशा से ही online education में शीर्ष स्थान प्राप्त करता आ रहा है Covid 19 के इस दौर में Online education एवं online connectivity के महत्व के साथ यह quiz सफलतापूर्वक संपन्न हुई इस quiz को न केवल शहरी क्षेत्रों में बल्कि ग्रामीण अंचलों में भी काफी सराहा गया एवं इस प्रकार के जागरूकता अभियान निरंतर चलाए जाने की इच्छा व्यक्त की यह प्रतिभागी मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों से एवं उत्तर प्रदेश बिहार महाराष्ट्र न्यू दिल्ली मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों से एवं उत्तर प्रदेश बिहार महाराष्ट्र न्यू दिल्ली से भी रहे मध्य प्रदेश के अलावा मुख्यतः प्रयागराज दरभंगा फतेहपुर औरंगाबाद धनबाद नई दिल्ली बक्सर जैसे विभिन्न अंचलों से भी रहे सफल प्रतियोगियों को प्रशंसा प्रमाणपत्र के रूप में e-certificate प्रदान किया गया डॉ अखिलेश वाऊ ने program coordinator के रूप में यह online quiz संपन्न कराई गई। इस online quiz के आयोजन हेतु इंजीनियरिंग विभाग के डीन डॉ जी के प्रधान एवं एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर अनंत सोनी ने कंप्यूटर विभाग को बधाई दी।
AKS University conducted online quiz for awareness of Covid .19
ए के एस यूनिवर्सिटी APP के माध्यम से सभी संकाय के विद्यार्थियों के लिए वीडियो लेक्चर्स
सतना। UGC,नई दिल्ली और राज्य सरकार के निर्देशानुसार एकेएस वि.वि.मे Online अध्ययन-अध्यापन सुचारु रुप से चल रहा है जिसमें सभी संकायों जैसे Engineering, Agriculture, Foodtech, Computer, Commerce, Management, Pharmacy, BasicScience, Paramedical, Life Science और Humanities में विषय के विशेषज्ञ फैकल्टीज समस्त विषय और प्रायोगिक विषय की शिक्षण सामग्री कक्षाओं की तरह ही प्रदान की जा रही है एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और वि.वि.के एडवाइजर राजेश मोदी के मार्गदर्शन में चल रहे इस एप की विशेषता यह है कि यह वि.वि. के विद्यार्थियों के लिए निर्मित ऐसा Online प्लेटफार्म है जो काॅफी उपयोगी है कोविड-19 के कारण छात्रों का वि.वि. आना संभव नहीं है अतः उनकी पढाई समय पर हो सके इसके लिए वि.वि. द्वारा आनलाइन कक्षाऐं Offline मोड में प्रारंभ की गई हैं ताकि विद्यार्थियों को वीडियो लेक्चर्स परीक्षा के पहले तक उपलब्ध है अन्य संस्थानों में चल रहे Online लेक्चर्स अपनी समयावधि के बाद अनुपलब्ध हो जाते हैं।इससे उन विद्यार्थियों को जो लेक्चर्स के समय में तकनीकी कारणों से नहीं जुड पाते हैं उनकी क्लासेस नहीं हो पाती हैं एकेएस वि.वि. ने ऐसी Online सिक्षण व्यवस्था दी है जिसमें video, text, audio और weblinks सबका समुचित समायोजन करते हुए पाठ्यक्रम के अनुसार पूरी पढाई की जा सकती है प्रोचांसलर ने कहा कि परम्परागत टीचिंग को रिप्लेस करना बहुत मुश्किल है परंतु उसके आसपास पहुॅचा जा सकता है और यही प्रयास एकेएस वि.वि.ने अपने छात्रों के लिए किया है ताकि सतना और विभिन्न प्रान्तो,जिलों में जहाॅ भी वि.वि. के विद्यार्थी हैं वह अपनी कक्षाऐं परीक्षा तक अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए update कर पा रहे हैं और विद्वार्थी feedback भी दे रहे हैं जिसे और बेहतर बनाया जा रहा है। है लेशन प्लान के अनुसार वि.वि. के फैकल्टीज द्वारा बनाए जा रहे वीडियो नियमित अपलोड किये जा रहे है जिसे विद्यार्थी अपनी आईडी पर किसी भी समय अैार अनगिनत बार देखकर विषय के बारे में समझ सकते है इन वीडियो लेक्चर्स से विद्यार्थी संपूर्ण रुप से अपने सिलेबस के अनुसार पढाई कर पा रहे हैं विद्यार्थियों का पठन-पाठन लाॅकडाउन के बावजूद कक्षाओं की तरह ही चल रहा है वह जब चाहें अपने विषय के अनुसार क्रमवार वीडियों देख सकते हैं और विषय को समझ सकते हैं ।
Video lectures for students of all faculty through AKS University App
As per instructions of UGC, New Delhi and State Government, online studies in AKS University is progressing smoothly in which all faculties like Engineering, Agriculture, Foodtech, Computer, Commerce, Management, Pharmacy, BasicScience, Paramedical, Life Science and In Humanities, subject specialist faculty are providing teaching material for all subjects and practical subjects in the same way as classes. The specialty of this app running under the guidance of Pro Chancellor Anant Kumar Soni and Advisor of university Rajesh Modi. There is an online platform built for students of AKS University, which is very useful.Because of Covid-19 it is not possible for students to come University, so that their studies can be done on time, the online classes have been started in offline mode so that video lectures are available to the students before the examination. AKS University Has provided such an online learning system in which video, text, audio and weblinks can be read properly according to the syllabus by making proper adjustments. According to the lation plan the videos being produced by the faculty are being uploaded regularly, which the students can understand about the subject at any time by looking at their ID at any time and through these video lectures, the students are able to study according to their syllabus. In spite of the lock down, the class is going on like the classes, they can watch videos and understand the subject according to their subject whenever they want.
एकेएस app के माध्यम से व्यवस्थित डिजिटल सिक्षा
सतना लॉकडाउन के इस स्थिति MA छात्र.छात्राओं की एडुकेशन बाधित न हो एवं निरंतरता बनी रहेए इसके लिए विश्वविद्यालय के IT cell द्वारा बनाये गए एप्लेटफार्म एकेएस APP का प्रयोग करते हुए Electrical department के छात्रो को online शिक्षा प्रदान कि जा रहा है इसके तहत सभी छात्रो को online video lecture हमारे विभाग के अनुभवी शिक्षको द्वारा प्रदान किया जाता है साथ ही उनके doubts को online या video conferencing के तहत समझाया जाता है। सभी प्रायोगिक विषयों की स्टडी भी उनके संबंधित उपकरणों को डेमोंस्ट्रेट करके online ही कराई जा रही हैए जिससे प्रसन्न होकर छात्र ऑनलाइन बेहतर फीडबैक दे रहे है।ऑनलाइन पठन पाठन को हमारे विभाग के सभी faculty इजी.आर.के.श्रीवास्तव,इंजी.डी.सी.शर्मा,इंजी.रमा सुक्ला,गौरी रिछारिया,अच्युत पाण्डेय,आशुतोष दुबे,की सहायता से सम्पादित हों रहा है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को लगातार अध्ययन करने की सलाह दी है जिससे विद्वार्थियों का अध्ययन प्रभावित न हो।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग के सात विद्यार्थियों ने IIT रायपुर में एक सम्पाह की वर्कशाॅप में हिस्सा लिया। सभी स्टूडेन्टस सिक्स सेमेस्टर के है। विद्यार्थियों में अंकित सिंह, सोनू वर्मा, अखिलेश मिश्रा, आदर्श सोनी, आयुश निगम, मो. कामरान, आदर्श प्रकाश, अंकित पटेल प्रमुख हैं। वर्कशाॅप में आर्टिफिसिअल इंटेलीजेंस,मशीन लर्निग और डीप लर्निग प्रमुख रहे। Hands on Practical के साथ कक्षाओं में विद्यार्थियों को आर एण्ड पायथन इनवायर्नमेंट पर जानकारी मिली। विद्यार्थियों को रिसर्च और अन्य जानकारियाॅ भी प्रदान की गई। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रोे.पारितोष के बनिक, इंजी.डीन जी.के.प्रधान और अखिलेश बाउ के साथ फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।
Three students of Mining Engineering Faculty achieved success in GATE Exam -2020, and have illuminated the names of their families. Among these students, Mayank Sharma All India Rank 154, Bandi Chanakya, 224 and Shivam Singh have secured 420th rank. They have passed the Graduate Aptitude Examination in Engineering. It is noteworthy that these examinations are conducted by IISC, Bangaluru and all the seven IITs for the students' Master Degree. The students told that it is everyone's dream to get there and we reach there, thanks to AKS University for Faculty's continuous guidance . Pro. Chancellor of University Anant kumar Soni, Vice Chancellor Prof. Paritosh K. Banik, Engineering Dean Prof. GK Pradhan, The head and all the faculty have wished the students a bright future. It is noteworthy that with the entry of IITs for students, there are also possibilities of jobs in Public Sector Undertaking Cole India etc. which will depend on Rank.
एकेएस वि.वि. सतना के Agriculture संकाय के तीन विद्यार्थियों ने Gate परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें अनुराग चैधरी ने 40 वीं रैंक, नीलम दुबे ने 177 वीं Rank और रामकरन सिंह ने Gate परीक्षा-2020 में 270 वीं Rank हासिल की है। इन्होंने Graduate Aptitude परीक्षा इन Agriculture में बाजी मारी है। विद्याथ्रियों ने अपनी सफलता का श्रेय एकेएस वि.वि. के Agriculture संकाय के Faculty के सतत मार्गदर्शन को जाता है इसके साथ ही अनुराग चैधरी,नीलम दुबे और रामकरन सिंह ने चर्चा में बताया कि एकेएस वि.वि. में पढाई के दौरान ही परीक्षा की तैयारी Faculty के मार्गदर्शन में की Self Study और Mock Test का सहारा लिया। तीन साल के Gate के पूरे Paper Solve किए, Syllabus की सभी किताबें दो दो बार पढीं, Notes को बार-बार देखा। Social Media से दूरी बनाकर रखी जो चीजें समझ में नहीं आती थीं उनको कई बार लिख कर याद किया और इस तरह सफलता मिली समाचार पत्र केवल न्यूज के लिए देखा। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रोे.पारितोष के बनिक, Agriculture संकाय के डाॅ.आर.एस.पाठक, डाॅ.एस.एस.तोमर, इंजी.अजीत सराठे के साथ समस्त संकाय के Dean,डायरेक्टर्स और Faculty ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। Gate परीक्षा 2020 में सफलता हासिल करते हुए विद्यार्थियों ने एकेएस वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।