Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_25655_AKS_NEW_20200608-091253_1.jpg

विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के अवसर पर तीन दिनों का Webinar आयोजित

AKS यूनिवर्सिटी सतना एवं NSAI भोपाल Academy of Environmental Biology and Society of Life Science के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के अवसर पर तीन दिनों का Webinar आयोजित किया गया । आज Webinar के पहला दिन का आयोजन हुआ। एकेएस यूनिवर्सिटी के चेयरमैन सहित 7 experts एवं speakers आज webinar में उपस्थित रहे । प्रवक्ता भारत एवं विदेश के नामी गिरामी संस्थानों से है। Webinar के संयोजक महेंद्र तिवारी ,Head of department of Environmental Science ,एकेएस विश्वविद्यालय ,सतना ने webinar के विषय का परिचय दिया और विशेषज्ञों एवं सहभागिदारो का स्वागत किया। विश्वविद्यालय के चेयरमैन ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और Covid-19 का भविष्य पर जो असर है उसपे भी चर्चा की। प्रोफेसर एस डी त्रिपाठी ,पूर्व vice chancellor ,APSU रीवा एवं महामंत्री NSAI प्रयागराज ,UP, ने उद्घाटन भाषण के सकत विषय का विवरण भी दिया। Dr. कृषणा गोपाल ,संचालक IIDM ,लखनऊ ने जैवीक्विविद्य क महत्व बताया और पारितंत्र के विकृति का कारण बताया। उन्होंने इसकी मरम्मत के तरीके भी बताये और infection से बचने के लिए पुराने रीति रिवाज अपनाने की सलाह भी दी।डॉक्टर राकेश दुबे ,पूर्व संचालक ,Disaster Management Institute ,मध्य प्रदेश सरकार , ने Covid 19 के समय पर्यावरण को चुनौती एवं उसके प्रबंधन के बारे में बताया और इस महामारी के वक्त की सकारात्मकता की ओर भी ध्यान दिया कि कैसे इसकी वजह से हमारा पयार्वरण ,हवा , पानी , जंगल आदि का सुधार हुआ है।डॉ सज्जन खान ,सीनियर पर्यावरण विशेषज्ञ, क़तर पेट्रोलियम, दोहा क़तर, ने "Covid 19 :पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को चुनौती और असर " पर सभी को संबोधित किया।उन्होंने Covid 19 के निरीक्षण ward से फेंका हुआ पानी और ईस्तेमाल की हुई PPE पर भी चर्चा की। डॉ उलरिच बर्क ,राष्ट्रपति ,German Association of Home Therapy ,ने home therapy के "अग्निहोत्र "के बारे में बताया । उनकी प्रस्तुति को काफी सराहना मिली। डॉ प्रशांत एन सुरवझला , वरिष्ठ वैज्ञानिक, System Biology, BISR ,जयपुर राजस्थान , ने अनेक virus के बीच अंतर बताया और सभी viruses के बारे में विवरन भी दिया। Webinar के अंत में डॉ महेंद्र तिवारी ने सभी को धन्यावाद किया ।

Hits: 1068
0

b2ap3_thumbnail_25655_AKS_NEW_20200608-085105_1.jpg

कंप्यूटर विभाग द्वारा Faculty Development प्रोग्राम का आयोजन

AKS यूनिवर्सिटी  के Department of Computer Science  ने तीन दिवसीय Faculty Development प्रोग्राम का आयोजन किया ।  इसमें सतना जिले की विभिन्न विभागों के लगभग 300 faculty ने अपनी सहभागिता दर्ज की । यह प्रोग्राम 4 जून से 6 जून 2020 तक लगातार तीन दिवस तक आयोजित होता रहा। इस प्रोग्राम का LIVE प्रसारण AKS  विश्वविद्यालय  की website youtube एवं facebook पर किया गया  जिसमें IT Team का महत्वपूर्ण सहयोग रहा । Faculty Development प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को digital माध्यम से शिक्षा  प्रदान करने के विभिन्न तरीकों की जानकारी देना था । इसमें शिक्षकों को  e-certificate भी प्रदान किया जाएगा  । AKS विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर अनंत सोनी जी का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को online और offline दोनों ही तरीकों से आगे बढ़ाने का है  जिससे सतना की अपनी अलग पहचान बन सकें, उनके इस सपने के तहत यह प्रोग्राम आयोजित हुआ। Engineering विभाग के Dean  डॉ  जी के प्रधान  ने शिक्षकों को इस प्रोग्राम में सहभागी होने के लिए प्रेरित किया। इस Faculty Development प्रोग्राम में online teaching tool  एवं online meeting tools की जानकारी दी गई।  इसके अलावा Form Designing एवं certificate designing की training दी गई।  जिसमें मुख्य  रूप से पहले दिन Zoom एवं cisco webex दूसरे दिन Google meet,Google Classroom एवं Quiz creation तथा तीसरे दिन google form  की मदद  से registration  एवं Feedback form  बनाना एवं Automatic Certificate generation भी सिखाया गया । इस प्रोग्राम  का संचालन कंप्यूटर विभाग के विभाग  प्रमुख डॉ  अखिलेश ए. वाऊ  द्वारा किया गया साथ ही इसमें quiz बनाने की technique अंकिता शर्मा द्वारा  एवं screen recorder की technique विनय कुमार द्विवेदी द्वारा प्रदान की गई।  गौरतलब है कि अंकिता शर्मा एवं विनय कुमार द्विवेदी कंप्यूटर विभाग में शिक्षक है।  

Hits: 1115
0

b2ap3_thumbnail_04_20200626-054854_1.jpg

Hits: 1134
0

b2ap3_thumbnail_New-Doc-2019-11-30-14.53.45.jpg

एकेएस वि.वि. के management विभागाध्यक्ष ने प्रस्तुत किया e-Research Paper- "Importance of Hypothesis in Research  विषय पर प्रस्तुति"
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के management विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने Importance of Hypothesis in Research विषय पर अपना e-Paper 30 मई को प्रस्तुत किया। Management विभागाध्यक्ष ने कहा कि वास्तव में परिकल्पना (Hypothesis) नए ज्ञान का प्रारंभिक बिंदु है जिस पर उनका व्याख्यान काफी सराहा गया। उन्होंने एकेएस वि.वि. में विभिन्न समसामयिक विषयों पर किए जा रहे शोध और उनकी गहराई तथा मौलिकता पर भी ध्यान दिलाया जिन्हें online जुडे विद्वानों ने सराहा और वि.वि. के researches की जानकारी ली। Global Association of Social Science इंदौर म.प्र. के द्वारा यह आयोजन किया गया था। प्रस्तुत किए e-Research Paper पर अनंत कुमार सोनी, प्रो.चांसलर एकेएस वि.वि. और कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने विषय और प्रस्तुतिकरण की सराहना की है।

Hits: 1099
0

b2ap3_thumbnail_03_20200626-054534_1.jpg

Hits: 1109
0

b2ap3_thumbnail_final_20200605-032534_1.jpg

एकेएस वि.वि. में निर्मित हुआ Ultraviolet Sanitizer Box
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के electrical संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला और इंजी.के.के.शुक्ला ने मिलकर DRDO और ISRO की guideline के अनुसार पूर्ण सुरक्षित Ultraviolet Sanitizer Box वि.वि. में ही तैयार किया है। Box के आकार में तैयार किया गया Ultraviolet Sanitizer पूर्णतःसुरक्षित है। इसे पूर्व में अमेरिका की National Library of Medicine के जर्नल में भी उल्लेखित किया गया है। उल्लेखनीय है कि UV lights में हवा के कीटाणुओं को मारने की क्षमता रखने वाला माना जाता है।इस Ultraviolet Sanitizer Box द्वारा mobile phone, रुपये, सभी files, डाक पत्र, courier को sanitize किया जा सकता हैै। अनंत कुमार सोनी, प्रो.चांसलर एकेएस वि.वि. और इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने ऐसे box बनाने के साथ जागरुकता लाने के साथ इसी तरह और प्रयोग करने की बात कही और faculties के प्रयासों की सराहना की है।

Hits: 1126
0

 

b2ap3_thumbnail_25655_AKS_NEW_20200604-095447_1.jpg

शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं विद्यार्थियों के मार्गदर्शन  में कंप्यूटर विभाग का शानदार प्रदर्शन

ए के एस विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग ने Lockdown के इस समय में विद्यार्थियों के लिए online video study material उपलब्ध कराया है ।इस समय को ध्यान रखते हुए IT department ने यूनिवर्सिटी के web portal एवं Android app  डिजाइन किया गया।  कंप्यूटर विभाग के अध्यापकों के अथक परिश्रम द्वारा विद्यार्थियों के लिए online video lectures एवं अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई है। विद्यार्थी अपने login से study material एवं विभिन्न प्रकार की अध्ययन सामग्री अपनी सुविधा अनुसार कभी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसी कड़ी में  BSC IT class teacher अंकिता शर्मा  ने विद्यार्थियों के साथ online quiz maker app द्वारा प्रश्नोत्तरी आयोजित करवाई ।  B Tech Computer Science और Engineering class teacher शिवानी पटनाहा  ने online assessment के माध्यम से विद्यार्थियों को  मार्गदर्शन दिया ।  ऐसे ही MCA's class teacher डॉ सुभद्रा शा ने विद्यार्थियों के लिए interactive assignments उपलब्ध कर विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य में व्यस्त रखा। कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश  वाऊ के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने covid .19 परिस्थिति में कंप्यूटर का महत्व विषय पर आधारित ऑनलाइन फन प्रश्नोत्तरी कराई । इसके अलावा विद्यार्थियों के साथ ZOOM एवं Google Meet Application पर online meeting और विषय संवाद भी आयोजित किया गया ।  कंप्यूटर लैब के faculty member ने practical एवं computer programs online समझा कर विद्यार्थियों को प्रदान की। शिक्षकों का प्रशिक्षण एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन  करने में कंप्यूटर विभाग हमेशा से ही अग्रणी बना रहा। इंजीनियरिंग विभाग के डीन डॉ जी के प्रधान  एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कंप्यूटर विभाग के इस प्रदर्शन को काफी सराहा।

Hits: 1108
0

b2ap3_thumbnail_25655_AKS_NEW_20200603-090728_1.jpg

Excellent performance of Computer Department under the training of teachers and guidance of students. 
 The computer department of AKS University has made online video study material available to the students during this time of lock down. Keeping in mind the IT department designed the university's web portal and Android app.  Through the tireless efforts of the teachers of the Computer Department, online video lectures and study materials have been made available to the students.  Students can get study material and different types of study material from their login anytime as per their convenience.  In this episode, BSC IT class teacher Ankita Sharma conducted the quiz with online quiz maker app with the students.  B Tech Computer Science and Engineering class teacher Shivani Patnaha guided the students through online assessment.  Similarly, MCA's class teacher Dr. Subhadra Sha kept students busy in teaching work by making interactive assignments available to students. Under the guidance of Dr. Akhilesh wao, Head of the Department of Computer Department, the students made online fun based Quiz on the topic of covid .19 situation.  Apart from this, the faculty member of the computer lab explained the practical and computer programs online and provided them to the students.  The computer department has always been a leader in training teachers and guiding students.  Anant Kumar Soni, Chairman & Dr G, Dean of Engineering Department, appreciated this performance of Computer Department.
Hits: 1271
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20200528-WA0001.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200528-WA0003.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200528-WA0002.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200528-WA0000.jpg

एकेएस वि.वि. में एकदिवसीय Live workshop-स्वच्छता action plan और जलशक्ति पर workshop
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में 100 प्रतिभागियों के साथ महात्मा गाॅधी National council of Rural Education के तत्वावधान में एकदिवसीय workshop का आयोजन किया गया। स्वच्छता action plan और जलशक्ति पर workshop के दैारान मुख्य अतिथि वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने एकेएस वि.वि. में जल संरक्षण काय्र में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया साथ ही वर्तमान परिदृष्य में कोरोना जेसी महामारी से निबटने हेतु वि.वि. द्वारा किए जा रहे प्रयासों यथा sanitization और social distancing पर चर्चा की जबकि अध्यक्षता वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने करते हुए विषय को समय सम्मत बताया। विशिष्ट अतिथि वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के डाॅ.एस.एस.तोमर ,डीन कृषि एवं तकनीकी संकाय रहे चर्चा में प्रो.अमरजीत सिंह, ग्रामीण एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय, महात्मा गाॅधी ग्रामोदय,चित्रकूट ने An innovative approach of higher education to achieve स्वच्छ भारत goal पर विस्तार से चर्चा की। डाॅ.आर.सी.त्रिपाठी, डिप्टी डायरेक्टर फाॅरेस्ट्री,ने पौधों की विभिन्न प्रजातियों का जिक्र करते हुए बताया कि पौधों का water conservation में महत्वपूर्ण स्थान है।डाॅ. वेद प्रकाश सिंह वैज्ञानिक केवीके, मझगवाॅ ने पारंपरिक रुप से ग्रामीण अंचलों में अपनाई जा रही वाटर संरक्षण की तकनीक पर बात की। live workshop के दौरान स्वच्छता action plan ,sanitization  एवं hygiene, greenry, water and energy conservation के साथ प्रतिभागियों को 30 मिनट के assignment भी दिए गए। कार्यक्रम की स्टेट coordinator ख्याति धुर्वेे और एकेएस वि.वि. में कार्यक्रम के coordinator डाॅ.अभिषेक सिंह रहे।

Hits: 1126
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20200528-WA0003_20200603-090022_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200528-WA0001_20200603-090020_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200528-WA0002_20200603-090023_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200528-WA0000_20200603-090024_1.jpg

 One Day Live workshop- Cleanliness action plan and workshop on water power in AKS University Satna
 One day workshop was organized under the aegis of Mahatma Gandhi National Council of Rural Education with 100 participants in the auditorium of AKS University Satna.  During the workshop on cleanliness action plan and water power, the chief guest , Anant Kumar Soni, PRO Chancellor  of the AKS University    apprised the various activities to be carried out in the water conservation work in the state, as well as efforts being made  to deal with the Corona epidemic in the present scenario  by sanitization and social distancing were discussed. Prof. Amarjeet Singh, Faculty of Rural and Business Management, Mahatma Gandhi Gramodaya University , Chitrakoot,discussed tha innovative approach to higher education to achieve Swachh Bharat goal .  Dr. RC Tripathi, Deputy Director Forestry, while referring to various species of plants, said that plants have an important place in water conservation.  Ved Prakash Singh Scientist KVK, Majhgwa talked about the water conservation techniques traditionally being adopted in rural areas.  During the live workshop, 30-minute assignments were also given to the participants along with cleanliness action plan, sanitization and hygiene, greenry, water and energy conservation.  Khyati Dhurve was the state coordinator of the program and Dr. Abhishek Singh was the coordinator of AKS University.
Hits: 1201
0