एकेएस वि.वि. में Cement And Concrete,Conclave सतना cluster-2020 का भव्य आयोजन सडकों का Quality निर्माण और गाॅवों का हो संपूर्ण विकास-नागेन्द्र सिंह,पूर्व मंत्री म.प्र.शासन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1873
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के "Department Of Cement Technology" और Civil Engineering के संयुक्त तत्वावधान में Cement And Concrete,Conclave सतना Cluster-2020 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में Ultra tech Cement और Indian Concrete, institute का विशेष योगदान रहा। Conclave में Cement क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ए.के.चटर्जी, All Time डायरेक्टर,एसीसी को "Life Time Achievement Award" से सम्मानित किया गया।ं डाॅ. अमनवीर सिंह बैस, कमिश्नर नगर निगम, सतना ने Testing और कैलीब्रेशन Lab की Visit की और Lab की विशिष्टता की तारीफ की उन्होंने अवगत कराया कि Smart City योजना के अंतर्गतसतना शहर में लगभग 50 करोड की लागत से Cement Museum स्थापित करने की योजना है यह Museum Cement Industry से जुडे विभिन्न प्रतिष्ठानों को तथा अन्य उद्यमियों को उद्योगों से जुडी विभिन्न तकनीकी जानकारी सरलता से उपलब्ध कराएगी।सतना बायपास में लगभग पाॅच एकड में इसकी स्थापना एक वर्ष में हो जाएगी। यह शहर के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होगी।
अतिथियों ने दिया प्रेरक और विषयसम्मत उद्बोधन
मुख्य अतिथि नागेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री, लोक निर्माण विभाग, म.प्र.शासन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विशेषज्ञों के ज्ञान का भरपूर उपयोग होता है और उनका मार्गदर्शन मिलता है। सडकों का Quality निर्माण हो और गाॅवों का संपूर्ण विकास हो। सडक और गृह निर्माण में वास्तु और मजबूती जैसे पहलुओं पर ध्यान देने की जरुरत है।डाॅ.ए.के.चटर्जी, Farmer All Time,डायरेक्टर,ने Concrete Decoration Manifestation And Mechanism पर विधिवत चर्चा की और कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की। डाॅ.बी.एन.महापात्रा,डायरेक्टर जनरल National counciling For Cement And Building Material ने superiority Of Composite Cement over binary blended cement विषय पर वि.वि. में व्याख्यान देते हुए वि.वि. की विशिष्टता की तारीफ की। लोकनिर्माण विभाग के इंजी.इंजी.आर.एल.वर्मा ने कहा कि प्रकृति से जो लिया है उसे हमें लौटाना भी पडेगा। इस मौके पर सोविनियर का विमोचन अतिथियों ने किया।
इन विषयों पर हुई Technical Session में चर्चा
इंजी.मनीष दुबे,Chairman of Indian Concrete, institute, जबलपुर,सेंटर, डाॅ.ए.के.चैटर्जी, डायरेक्टर जनरल, एनसीबीबीएम, इंजी.अनिल बंछोर,मैनंजिंग डायरेक्टर,आरडीसी काॅक्रीट,प्रा.लिमि.ने परस्पेक्टिव of ready Mixe Concrete इन इंडिया,एमडी, आरडीसी Concrete, Private Limited,डाू.सुब्रतों चैधरी,एक्स Head "Ultra tech Cement ने इग्नोर्ड कंसीडरेशन्स of Concrete मिक्सचर डिजायन Mathod,संजय वर्मा,Indian Concrete Institute ने एन इंजीनियरिंग Art For Selection of Types of Foundations,प्रो.डी.के.जैन,Cement on mechanical Properties,रविराज सिंह ने Concrete construction न इन Rural Areas,हर्ष सिंह ने बिटुमेन ओर जी.सी.मिश्रा ने Water For Durable Concrete ,श्रद्वा पाण्डेय ने एनबीसी 2016 पर Technical व्याख्यान दिया। सतना Smart city and Cement Park पर अमनवीर सिंह बैस,कमिश्नर नगर निगम,सतना, विशेष तौर पर उपस्थित रहे उनसे Cement Plant के कई इंजीनियरों और नगर निगम के consultant और contractor के साथ Special Session भी काॅनक्लेव में हुआ। कार्यक्रम में आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अतिथियों को vote of thanks प्रो.जी.सी.मिश्रा ने दिया।