Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_25655_AKS_NEW_20200211-091410_1.jpg

 A one day workshop of craft skill development program was held on Monday 28/01/2020 at AKS University, Satna, in which training of about 70 masons, to do high quality construction work was done. Certificates were distributed by the ultratech cement officials and director of C.T. department.Direction of the program was done by Prof.  G.C. Mishra, Director, Department of Cement Technology Department.

Hits: 1437
0

b2ap3_thumbnail_c-s.JPGb2ap3_thumbnail_cs2_20200203-071812_1.JPGb2ap3_thumbnail_cs4_20200203-071813_1.JPGb2ap3_thumbnail_cs5_20200203-071814_1.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के विशाल प्रांगण में वि.वि. के दिसंबर 2018 परीक्षा में शामिल 375 विद्यार्थियों के लिए तेरह लाख पंद्रह हजार आठ सौ रु. का वितरण chancellor Scholar का वितरण किया गया। सुयश मिश्रा बी.टेक. Mining प्रथम सेमेस्टर को 9.52 CGPA पर 30000 हजार रुपये की सर्वाधिक Scholarship मिली जिसे पाकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। अंकित सिंह,बी.टेक.Mining प्रथम सेमेस्टर को 9.48 CGPA पर और श्रिया तिवारी बी.टेक.एग्री. 8.52 CGPA पर Students के लिए निर्धारित Minimum 7 CGPA और 80 प्रतिशत Attendance पर आधारित विद्यार्थियों का चयन किया गया। कुलाधिपति Club में शामिल हुए विद्यार्थी प्रफुल्लित रहे और करतल घ्वनि पर सभी ने विद्यार्थियों को बधाई दी। विद्यार्थियों ने कहा कि chancellor Scholarship पाने के बाद प्रफुल्लित विद्यार्थियों ने कहा कि इससे हमें नया विश्वास और उर्जा मिली है और हमारे परिजन भी खुश हैं। chancellor Scholarship का भव्य वितरण कार्यक्रम केन्द्रीय सभागार में आयोजित किया गया जिसमें कुल 375 विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरुप चेक प्रदान किए गए। इस मौके पर वि.वि. के कुलाणिपति ने कहा कि जब विद्यार्थियों के चेहरे की खुशी chancellor Scholarship मिलने पर देखता हूॅ तों बडा हर्ष होता है। उन्होंने chancellor Scholarship के गौरवपूर्ण क्षणों को याद किया और कहा कि विद्यार्थी भारत का भविष्य है। हम सब का दायित्व है कि इन्हे आगे बढाऐं और उन्हें प्रोत्साहित करें। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.हर्षवर्ध,डाॅ.जी.के.प्रधान, के साथ समूचा वि.वि. परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम आयोजन में आर.के.गुप्ता,रजनीश सोनी,प्रेमलता सोनी,दिव्या पाण्डेय की उल्लेखनीय भूमिका रही।  

Hits: 1343
0

b2ap3_thumbnail_book-launch.jpg

एकेएस वि. वि. सतना के Management संकाय के विभागाध्यक्ष द्वारा लिखित पुस्तक "The Principle Of Management Volume-2" Aditya publication नें प्रकाशित की है। पुस्तक में एमबीए, बीबीए, बीकाॅम, बीटेक और वर्किग प्रोफेशनल्स के लिए प्रचुर पठनीय सामग्री उपलब्ध है। पुस्तक का विमोचन समारोहपूर्वक एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनी, प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.जी.के.प्रधान और वि.वि. के विशिष्टजनों और विद्यार्थियों के बीच किया गया सभी ने करतल ध्वनि से डाॅ.मुखर्जी को बधाई दी है। उपस्थित सभी अतिथियों ने डाॅ.कौशिक मुखर्जी के प्रयासों की सराहना करते हुए पुस्तक की सफलता की कामना की है। विभागाध्यक्ष Management डाॅ. कौशिक मुखर्जी को Management विभाग के Faculty डाॅ. प्रदीप चैरसिया, प्रियंका शर्मा, विकास साहा, सच्चिदानंद, प्रकाश सेन, चंदन सिंह, प्रमोद शर्मा, शीनू शुक्ला के साथ समस्त Management संकाय एमबीए और बीबीए के छात्र-छात्राओं ने भी शुभकामना दी है। पुस्तक ईकाॅमर्स पर भी उपलब्ध है। इस बात की जानकारी डाॅ.मुखर्जी ने प्रदान की है। 

Hits: 1304
0

b2ap3_thumbnail_goog-construction.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय सतना मे एक दिवसीय शिल्प कार कौशल विकास कार्यक्रम की कार्यशाला सोमवार 28/01/2020 को आयोजित की गयी जिसमे लगभग 70 राजगीरों (मिस्त्रयों) को उच्च गुणवत्ता की निर्माण कार्य करने की Training ultratech cement के अधिकारियों और टी.सी. विभाग के डायरेक्टर के द्वारा दी गयी एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गये।कार्यक्रम की अध्यक्षता  डायरेक्टर प्रो. जी. सी. मिश्रा द्वारा की गयी। इनका आयोजन प्रो. जी. सी. मिश्रा डायरेक्टर Cement Technology विभाग के निर्देशन में डिपार्टमेन्ट सी.टी द्वारा किया गया ।

 

Hits: 1378
0

b2ap3_thumbnail_sky1_20200203-062358_1.JPGb2ap3_thumbnail_sky4_20200203-062359_1.JPGb2ap3_thumbnail_sky6_20200203-062400_1.JPGb2ap3_thumbnail_sky11_20200203-062402_1.JPGb2ap3_thumbnail_sky22_20200203-062403_1.JPGb2ap3_thumbnail_sky33_20200203-062404_1.JPGb2ap3_thumbnail_sky778_20200203-062406_1.JPGb2ap3_thumbnail_skyu_20200203-062407_1.JPG

As per the instructions of the local food supply department, the district level speech and street theater competition was organized as a part of the war campaign for purification, on 29 January 2020, at the AKS University, Satna. Various educational institutions and colleges across the entire Satna district were actively participated this program. A speech competition was organized for participants from different colleges and schools, under the guidance of Shri Sheetal Singh and Shri Abhishek Gaur from Food Supply Department.

Hits: 1366
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_poojan.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_sp1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_sp4.jpg

On the occasion of Vasant Panchami in the management faculty of AKS University, Satna, Maa Saraswati, The goddess  of wisdom, was worshiped properly. On this occasion, the Director of the University Amit Kumar Soni, Head of Management Department Dr.  Kaushik Mukherjee, along with Dr. Pradeep Chaurasia, Prakash Sen, Chandan Singh, Pramod Sharma, Sheenu Shukla and all students of management faculty participated in the program.
 
Hits: 1414
0

b2ap3_thumbnail_skyu.JPGb2ap3_thumbnail_sky778.JPGb2ap3_thumbnail_sky33.JPGb2ap3_thumbnail_sky22.JPGb2ap3_thumbnail_sky6.JPGb2ap3_thumbnail_sky4.JPGb2ap3_thumbnail_sky11.JPGb2ap3_thumbnail_sky1.JPG

सतना / दिनांक 29 जनवरी 2019 को के एस  विश्वविद्यालय सतना में स्थानीय खाद्य आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय भाषण एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक निदेशालय के सौजन्य से किया गया जिसमें संपूर्ण सतना जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं महाविद्यालय ने सक्रिय  सहभागिता दी इस कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां वीणा पानी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से श्री शीतल सिंह एवं श्री अभिषेक गौर जीके मार्गदर्शन में भाषण प्रतियोगिता संपन्न कराई गई जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने दैनिक जीवन में खाद्य पदार्थों न्यूट्रास्यूटिकल्स एवं फूड सप्लीमेंट्स के उपयोगिता विषय पर अपने विचार व्यक्त किए एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के अंतर्गत  खाद्य पदार्थों मे मिलावट को रोकने हेतु आमजन की भागीदारी विषय पर केंद्रित नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया प्रतियोगिताओं में a.k.s. विश्वविद्यालय स्थानीय शासकीय स्वशासी महाविद्यालय शासकीय कन्या महाविद्यालय जलद त्रिमूर्ति नागौद  महाविद्यालय आदित्य महाविद्यालय उचेहरा महाविद्यालय बीएसडब्ल्यू महाविद्यालय महात्मा गांधी महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर जी एस पांडे प्राचार्य राजीव गांधी महाविद्यालय एवं डॉक्टर दीपक मिश्रा सहायक निदेशक सांस्कृतिक a.k.s. विश्वविद्यालय सतना रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि I J Khalkho अपर कलेक्टर सतना,साधना परस्ते,संयुक्त कलेक्टर एवं अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला  सतना इंजीनियर अनंत कुमार  सोनी प्रो चांसलर a.k.s. विश्वविद्यालय सतना डॉक्टर हर्षवर्धन प्रति कुलपति a.k.s. विश्वविद्यालय सतना डॉ जीपी रिछारिया डीन लाइफ साइंस प्रोफेसर आरएन त्रिपाठी ओएसडी  उपस्थित रहे कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में  श्री द्वारिका दहिया श्री आर एस त्रिपाठी श्री श्री राम मिश्रा श्री भारती जी उपस्थित रहे प्रतियोगिता परिणाम में भाषण प्रतियोगिता प्रथम स्थान शासकीय स्वशासी महाविद्यालय द्वितीय स्थान ए के एस विश्वविद्यालय एवं तृतीय स्थान महात्मा गांधी महाविद्यालय प्रतियोगिता परिणाम नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता प्रथम स्थान महात्मा गांधी महाविद्यालय द्वितीय स्थान ए के एस विश्वविद्यालय एवं तृतीय स्थान जलद त्रिमूर्ति महाविद्यालय नागौद में कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू चटर्जी जी ने किया  

Hits: 1719
0

b2ap3_thumbnail_sp4.JPGb2ap3_thumbnail_sp1.JPGb2ap3_thumbnail_poojan.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के Management संकाय में वसंत पंचमी के दिन सद्बुद्वि की देवी माॅ सरस्वती का विधि-विधानपूर्वक पूजन किया गया इस मैाके पर वि. वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने कहा कि माॅ सरस्वती प्रज्ञा,विवेक,बुद्वि,और चेतना प्रदाता हैं। उनके पूजन अर्चन से विद्या की प्राप्ति होती है।इस मौके पर विभागाध्यक्ष Management डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, प्रकाश सेन, चंदन सिंह, प्रमोद शर्मा, शीनू शुक्ला के साथ समस्त मैनेजमेंट संकाय के छात्र-छात्राऐं रुचिपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए और विधिविघानपूर्वक संपन्न की गई पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। 

Hits: 1397
0

b2ap3_thumbnail_gd5.JPGb2ap3_thumbnail_gd4_20200129-070006_1.JPGb2ap3_thumbnail_gd1.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के विशाल प्रांगण में आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा वि.वि. के कुलाणिपति ने फहराया उन्होंने इसके गौरवपूर्ण क्षणों को याद किया और कहा कि हम सब का दायित्व है कि हमें जो विरासत मिली है उसका सम्मान करें और देशपे्रम की भावना हर पल अपने दिल में रखें जिससे हमारा गणतंत्र और मजबूत हो। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.हर्षवर्धन के साथ समूचा वि.वि. परिवार उपस्थित रहा। 

Hits: 1316
0

b2ap3_thumbnail_councilling_20200127-065935_1.JPGb2ap3_thumbnail_counc1_20200127-065936_1.JPGb2ap3_thumbnail_cou1_20200127-065936_1.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के स्वामी विवेकानंद सभागार में Government Higher Secondary School,सोहावल के 30 विद्यार्थियों ने निःशुल्क Carrier Counseling के लिए विजिट की। दसवीं के विद्यार्थियों के लिए Diploma Special Carrier Counseling Seminar का आयोजन किया गया जिसमें सीएस विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश बाउ ने एकेएस वि.वि. की राजीव गाॅधी काॅलेज से एकेएस वि.वि. तक के सफर पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एकेएस वि.वि. के समस्त संकायों में संचालित किस पाठ्यक्रम को करने के बाद विद्यार्थी किन-किन क्षेत्रों में जा सकते हैं विभिन्न क्षेत्रों में Salary क्या हो सकती है भविष्य में रोजगार की संभावनाऐं किन-किन क्षेत्रों में बेहतर हैं अपनी प्रतिभा और रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कैसे करें इसी के साथ Carrier से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित Students को दिया। Faculty मदन मोहन मिश्रा ने विद्यार्थियों को वि.वि. के Industry Oriented Syllabus, उचित मूल्यांकन प्रणाली, Practical Training पर जोर, समय पर परीक्षा-समय पर परिणाम, कई उद्योगों एवं शैक्षणिक संस्थानों के साथ Memorandum of Understanding IIT, IIM, NIT और स्थापित वि.वि. से वरिष्ठ और योग्य अध्यापकों द्वारा अध्यापन, अध्ययन, अध्यापन की नवीनतम तकनीक Webinar का प्रयोग,विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान,आध्यात्मिक और चारित्रिक विकासपर विशेष ध्यान पर भी जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर Mining Engineering, पर्यावरण विज्ञान, Cement Technology, Food Technology, Agriculture, Biotechnology,बैचलर Of Design के साथ Training और Placement के साथ Annual Cultural Fest स्पंदन की भी झलकियाॅ दिखाई गई जिसमें विविधता के साथ एकता का दर्शन हुआ। वि.वि. के शिक्षकों और विद्यार्थियों के विदेशों में हुए Education Tour जिसमें अमेरिका, इजरायल, हांगकांग, चीन, मलेशिया, थायलैण्ड और इंडोनेशिया के टूर पर जानकारी दी गई। Attractive Scholarship, Campus Placement Facilities,Hostel फैसिलिटी और Educational Loan पर भी बृहद जानकारी प्रदान की गई।विद्यार्थियों ने अपने प्राध्यापकों के साथ Computer Lab, IIT Cell और अन्य Blocks का निरीक्षण भी राघवेन्द्र सोनी के मार्गदर्शन में किया। इस मौके पर Government Higher secondary School, सोहावल के 30 विद्यार्थियों का मार्गदर्शन स्कूल के प्राध्यापकों गुलाब सिंह ओर रुपेश निगम ने किया और कार्यक्रम के coordinator अंकिता शर्मा और दीपेन्द्र शुक्ला रहे। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,मार्केटिंग प्रमुख अविनाश मिश्रा, समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अपने ज्ञानार्जन के लिए वि.वि. आने के लिए बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाऐं दी है।

Hits: 1305
0