Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_adhyatma.jpg

एकेएस वि.वि. में आनंद की अवधारणा एवं अल्प विराम,स्वयं से मुलाकात द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Webinar 2020 Series के तहत Google meet platform पर अखिलेश अर्गल, CEO और डाॅ.समीर नाइम, Master Trainer के मार्गदर्शन में A Life of Happiness and Fulfillment (आनंद की अवधारणा एवं अल्प विराम, स्वयं से मुलाकात) विषय के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मूल उद्येश्य निरुपित करते हुए CEO और Trainer ने बताया कि खुशहाली और परिपूर्ण जीवन के लिए म.प्र. राज्य आनंदम संस्थान आंतरिक ओर बाह्य कुशलता पर ध्यान देता है। जिसकी स्थापना 2016 में की गई थी। उनका कहना था कि भौतिक प्रगति और सुविधाओं से अनिवार्य रुप से प्रसन्न रहना संभव नहीं है ऐसे में आनंद और सकुशलता के पैमानों की पहचान करके उन्हे परिभाषित करना और उन्हें जीवन में शामिल करना प्रमुख है। इस कार्यक्रम में Spiritual Studies के अध्यापकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान हजारों लोगों ने online जुडकर कार्यक्रम का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम की वि.वि. के प्रोचांसलर और प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने सराहना की है।

Hits: 1114
0

b2ap3_thumbnail_cs-dept.jpg

एकेएस वि.वि. के computer विभाग में International Webinar

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Computer Science में International Webinar का आयोजन किया गया। एकेएस वि.वि. द्वारा Amazon Web Services cloud पर Rostris के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 10 जून के कार्यक्रम की मुख्य वक्ता CCIE certified निशा चैहान, Director, Fluke Infotech Pvt. Ltd. रहीं। वह Networking Cloud computing corporate Trainer और First Lady in India to complete CCIE Lab  हैं।  इस session के दौरान Heads on Practice, Implement Deploy, Migrate and Maintain application in the cloud, Launch a Linux and Window, Launch in EC2 estate, पर उन्हांेने जानकारी दी। इस कार्यक्रम के दौरान 400 से ज्यादा participant कार्यक्रम के दौरान वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, डाॅ.जी.के.प्रधान, अखिलेश बाउ और चंद्रशेखर शुक्ला उपस्थित रहे। अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया।

Hits: 1111
0

b2ap3_thumbnail_pankaj_20200611-041802_1.jpg

एकेएस वि.वि. के Mechanical Engineering विभाग में National Webinar-Introduction to Finite Element Method पर चर्चा

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mechanical Engineering में एकदिवसीय National Webinar का आयोजन किया गया। तेजी से बदलती वैश्विक व्यवस्था में शैक्षणिक गतिविधियों की दशा और दिशा क्या हो और राष्ट्र और मानवता के साथ सामाजिक जिम्मेदारियाॅ भी निभती रहें इस बावत Department of Mechanical Engineering में Finite Element Method पर बुहद चर्चा का आयोजन हुआ। National Webinar का विषय Introduction of FEM, FEA रहा जिसमें Load Analysis, Structural Analysis, Design Analysis, Thermal Analysis, Temperature इत्यादि को computer software  के माध्यम से प्रो.मुकुल शुक्ला,कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने समझाया, उन्होंने Abacus Software  की संपूण्र जानकारी और उसके कार्यो को समझाया। वैश्विक संदर्भो पर चर्चा के साथ उन्होने computer software  के माध्यम से Finite Element Method विषय को समझाया। उल्लेखनीय है कि प्रो.शुक्ला अपनी विद्वता, उपलब्धियों और रिसर्च के लिए ख्यात हैं और वर्तमान में MNNIT,इलाहाबाद में कार्यरत हैं। उन्होंने एकेएस वि.वि. के साथ कई collaborations जिनमें student training, research work  के साथ faculty exchange पर भी सहमति जताई। Department of Mechanical Engineering द्वारा आयोजित webinar के दौरान Oman, UAE, के साथ विश्व के अन्य पाॅच देशों के प्रतिभागियों ने भी सहभागिता दर्ज कराई। webinar में भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों से 1300 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए। अनंत कुमार सोनी, प्रो.चांसलर एकेएस वि.वि और इंजीनियरिंग डीन प्रेा.जी.के.प्रधान के साथ समस्त Mechanical संकाय इस webinar के दौरान online जुडा रहा। Official Portal और YouTube पर यह संपूर्ण Webinar प्रसारित किया गया जो अभी भी YouTube पर उपलब्ध है जिसे 4000 से ज्यादा Likes अब तक मिल चुके हैं। वि.वि. के Mechanical संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यह Webinar आयोजित हुआ। उन्होंने अतिथियों और कार्यक्रम से जुडने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

Hits: 1153
0

b2ap3_thumbnail_liaba-rehman.jpg

एकेएस वि.वि. की Food Technology की छात्रा का सुयश
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की Food Technology की होनहार छात्रा लायबा रहमान ने एकेएस वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।Confederation of Indian Institutions द्वारा पूरे भारतवर्ष के लिए चयनित 100 विद्यार्थियों में लायबा का नाम आने से Food Technology विभाग में हर्ष का माहौल है वि.वि. के Food Technology डीन डाॅ.आर.एस.पाठक ने बताया कि लायबा रहमान को Merit की Eligibility के आधार पर चयनित किया गया है इसके लिए उन्हें 25,000 हजार रुपये की CII सुरक्षित खाद्य अभियान Scholoarship प्रदान की गई है। इसके पूर्व वि.वि. के दो छात्रों को भी Confederation of Indian Institutions की यह Scholoarship प्रदान की जा चुकी है। Merit cum Scholarship के लिए चयनित होने पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश कुमार मिश्रा, फैकल्टी बीरेन्द्र कुमार पाण्डेय और समस्त संकाय के Dean, Directors और Faculties ने छात्रा की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।

Hits: 1146
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20200606_153801-2.jpg

एकेएस वि.वि. के Department of Environmental Science में International Webinar में Covid-19 के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा 

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Environmental Science में International Webinar के पहले दिन विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। आयाेिजत किए गए webinar का विषय Covid-19 Challenges and Opportunities for sustainable development रहा। जिसमें National Academy of Science India ,भोपाल चैप्टर, The society of Life Science ,सतना और The Academy of Environmental Biology India का प्रमुख association रहा। इसमें देश-विदेश के वक्ताओं ने online जुडकर अपनी राॅय से अवगत कराया। Google meet के प्लेटफार्म पर आयोजित यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक चला। कार्यक्रम के organizing secretary डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी विभागाध्यक्ष Department of Environmental Science रहे उन्होने बताया कि वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने स्वागत भाषण देने के साथ ही Covid-19 के भविष्य के संदर्भों पर प्रकाश डाला। प्रो. एस. डी. त्रिपाठी Ex Vice Chancellor, APSU,  रीवा ने प्रथम session की अध्यक्षता की। डाॅ.कृष्ण गोपाल Director IIDM, लखनउ ने Importance of Biodiversity for nature and us  विषय पर व्याख्यान दिया और प्रकृति के नुकसान पर संवाद किया, Ecosystem कैसे सुधरे इसके साथ ही उन्होंने प्राचीन परंपराओं के साथ संवाद और व्यवहार की प्रकृति पर बात की। डाॅ.राकेश दुबे, पूर्व डायरेक्टर, Disaster Management Institute , Govt. of Madhya Pradesh , ने Environmental Challenges and its Management during Covid-19 पर विस्तृत संदर्भ प्रस्तुत किए। उन्होने बताया कि  हवा,पानी,मिट्टी,जंगल,नदियाॅ अपने प्राचीन स्वरुप में दिख रही हैं जो अच्छा संकेत है। डाॅ.सज्जन खान Senior Environment expert,कतर दोहा ने अपने presentation में बताया कि Covid के नकारात्मक के साथ सकारात्मक पहलू भी रहे। डाॅ.उलरिच बर्च President German Association of Home therapy, Germany, ने अग्निहोत्रा पर अपना पहलू शेयर किया उनका व्याख्यान काॅफी सराहा गया। डाॅ.प्रसान्ता, Sr. Scientist System Biology जयपुर ने विभिन्न virus ओर उनसे जुडे पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया।

Hits: 1134
0

b2ap3_thumbnail_09_20200626-055948_1.jpg

Hits: 1129
0

b2ap3_thumbnail_fdp-kaushik.jpg

एकेएस वि.वि. के Faculty of Management में National Webinar
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Faculty of Management में National Webinar का आयोजन किया गया जिसमें Safeducate of safexpress ने सहयोग प्रदान किया। इस webinar के दौरान Vendor Management, logistics Management, Supply chain management की समस्त बारीकियों पर वक्ताओं ने व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. की तरफ से डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने Supply chain management की समस्त प्रक्रिया ओर गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डाॅ.प्रदीप चैरसिया ने Logistics के overview पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 250 प्रतिभागी भी जुडे ओर विषय पर जानकारी हासिल की। उल्लेखनीय है कि Safeducate of safexpress भारतवर्ष की बडी Logistics and supply chain संस्था है। अनंत कुमार सोनी, प्रो.चांसलर एकेएस वि.वि. और कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस त्रिपाठी ने विषय और प्रस्तुतिकरण की सराहना की है।

Hits: 1144
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20200609-WA0004.jpg

Hits: 1124
0

b2ap3_thumbnail_mahendra-day-2nd.jpg

एकेएस वि.वि. के Department of Environmental Science में International Webinar का दूसरा दिन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Environmental Science में International Webinar के दूसरे दिन भी विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। आयाेिजत किए गए webinar का विषय Covid-19 Challenges and Opportunities for sustainable development रहा। जिसमें National Academy of Science India ,भोपाल चैप्टर, The society of Life Science ,सतना और The Academy of Environmental Biology India का प्रमुख association रहा। इसमें देश-विदेश के 4000 हजार से ज्यादा लेाग जुडे। वक्ताओं ने online कार्यक्रम से जुडकर अपनी राॅय से अवगत कराया। Google meet के प्लेटफार्म पर आयोजित यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक चला। कार्यक्रम के organizing secretary, डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी, विभागाध्यक्ष Department of Environmental Science रहे. उन्होने बताया कि BBAU, लखनउ, RDVU, जबलपुर, Neeri, नागपुर, MPCST भेापाल, के साथ Philippines, Indonesia, और अन्य देशों के वक्ता और प्रतिभागी शामिल हुए। उन्होंने Covid-19 पर विस्तृत संदर्भ प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में वि.वि. के प्रोचांसलर ने Vote of Thanks किया।

Hits: 1127
0

b2ap3_thumbnail_Capture-1.PNG

International Webinar में एकेएस वि.वि. के Biotech विभागाध्यक्ष ने की सहभागिता

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Biotech विभागाध्यक्ष डा. कमलेश चौरे ने University of KZN, Durban South Africa द्वारा आयोजित International webinar में हिस्सा लिया। बतौर invited speaker उन्होने medicinal mushroom age immunity modulator and SARS Covid 2 Protein Inhibitors विषय पर उल्लेखनीय और तर्कपूर्ण व्याख्यान दिया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। Natural Bio active compound for the treatment of covid 19, diagnostic challenges and futuristic perspective in association with University of KZN, डर्बन साउथ अफ्रीका ने यह आयोजन किया। संपूर्ण webinar Webex platform पर आयोजित हुआ। The first Harry cure Velin, UKZN, में सहभागिता पर विभागाध्यक्ष Biotechnology कमलेश चौरे को वि.वि. प्रबंधन ने बधाई दी है।

Hits: 1078
0