एकेएस में ‘‘डीसीएस सिस्टम एण्ड मैटलैब एप्लीकेशन‘‘ पर टेªनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1854
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकदिवसीय कार्यक्रम में इंजीनियरों ने व्यक्त किए विचार
एकेएस विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग द्वारा ”डीसीएस सिस्टम एण्ड मैटलैब एप्लीकेशन” पर वन डे ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। दो सेशन के ट्रेनिंग प्रोग्राम में विद्यार्थियों को ‘‘डिजिटल इलेक्ट्रानिक,फंडामेंटल हार्डवेयर एण्ड आर्किटेक्टचर, क्रिएटिंग एप्लीकेशन विथ प्रोग्रामिंग साफ्टवेयर,प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, बेसिक इंस्ट्रक्शन्स,एडवांस इंस्ट्रक्शन,माॅनीटरिंग आॅफ प्रोग्राम्स, कम्युनिकेशन विथ स्काडा साफ्टवेयर,क्रिएटिंग न्यू स्काडा प्रोजेक्ट, क्रिएटिंग डाटाबेस अॅाफ टैग्स‘‘ संबंधित तकनीकी ज्ञान दिया गया। अभयनाथ मालवीय इण्डस्ट्रियल आटोमेशन इंजीनियर साफ्काॅन इंडिया प्रा.लि., भोपाल मनीष कुमार सिंह ,वाइस प्रेसीडेंट, प्रिज्म सीमेंट,सतना ने उपस्थित जनों को वितरित एडवांस सिस्टम एवं सीमेंट प्लांट में कार्य पर व्याख्यान दिया। वि.वि. के कुलपति प्रो.पी.के.बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,डाॅ. जी.के. प्रधान,डाॅ. जी.सी.मिश्रा,इं. आर.के. श्रीवास्तव,प्रो. डी.सी.शर्मा,रमा शुक्ला,मनीष अग्रवाल,गौरी रिछारिया,आशुतोष दुबे,रवि नागवंशी,मधू सोनी,दीपा शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना