एकेएस वि. वि. में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1898
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. में वन मंडल,सतना द्वारा 1 से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह के आयोजन के तहत पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा वन्य प्राणी एवं जैव विविधता संरक्षण की आवश्यकता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वि. वि. के 40 छात्रों ने भाग लिया । प्रिया त्रिपाठी , शिवांगी त्रिपाठी विजेता रहे।
एकेएस के एग्रीकल्चर विभाग में रावे कार्यक्रम
एकेएस वि.वि. कृषि संकाय के छात्रों ने रावे प्रोग्राम में ग्राम तिघरा में ग्रामीण स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें नवनीत,गौरव,शुभम,नीलेश,पंकज,आशुतोष,राजू,नीरज,मनीष,पवन इत्यादि ने सहभागिता की। द्वितीय समूह में छात्रों ने ग्राम निपनियां में पशु चिकित्सा शिविर एवं नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया इसमें विवेक,धर्मेन्द्र,रोहित,मोहित,यशवंत,रवी,शिवकेश इत्यादि शामिल रहे।तृतीय समूह में छात्राओं ने ग्राम शेरगंज में प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना एवं नीम के पत्तें से जैविक कीटनाशक बनााने का प्रशिक्षण ग्रामीणों को दिया कार्यक्रम में सुनीता ,बबली, प्राीनू, नेहा ,राफिया, ने सहभागिता दर्ज कराई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना