स्वास्थ्य में सुधार राष्ट्र का विकास - पारितोष के. बानिक - कुलपति एकेएसयू एकेएस वि. वि. के रावे छात्रों ने किया हेल्थ शिविर का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1962
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के कृषि संकाय के छात्रों ने रावे प्रोग्राम के तहत ग्राम अटरा में महिला एवं बाल विकास हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वि. वि. के कुलपति प्रो. पी. के. वानिक रहे ।चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवधन ने महिला एवं बाल विकास हेल्थ शिविर में उपस्थित जनों को संबोधित करतें हुए इसकी प्रासंगिकता पर उद्बोधन दिया एवं स्वास्थय के प्रति जागरूक भी किया। डाॅ. मनीष मिश्रा, डाॅ. राजेन्द्र सिंह, डाॅ. कदम सिंह सोलंकी द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के पोषण, टीकाकरण ,निः शुल्क उपचार एवं स्वास्थ संबंधी जानकारियां प्रदान की । छात्रों में मुकेश, दिनेश, शोभित, अमित, पंकज, प्रदीप, प्रवीण, पारस, अनुराग, नितिन, मुरली, विनोद ने सहभागिता दर्ज कराते हुए सराहनीय योगदान दिया ।
एकेएस वि. वि. के छात्रों ने रावे के तहत किए कार्यक्रम
ग्राम बड़खुडा में पेय जल संकट पर छात्रों ने ग्राम सभा, स्वच्छता अभियान, जल स्रोतो में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का कार्यक्रम कराया। राजकरण, हंसराज, अन्शू, बिरेन्द्र, अरविंद, रामकुमार, बलराम, नरेन्द्र, शामिल रहे। इसी कड़ी में छात्र विकास, राहुल, जनारदन, बापू कनेश, जयविजय, सतेन्द्र, अश्विनी ने ग्राम महुरच कदैला में किसान संगोष्ठी एवं आंगनवाड़ी केन्द्र में परिवार नियोजन एवं टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणेां को जागरूक किया। छात्र नवनीत, नीलेश,पवन, पंकज, गौरव, अशुतोष, शुभम, राजू, नीरज, ने सतना कृषि अभियांत्रकीय की विजिट कर नवीन उपकरणेंा का अध्ययन किया। नारायणपुर गांव में जल स्वच्छता अभियान चलाया इनमें रोशन, सत्यभान, सौरभ, सुमित, मनीष, आदर्श, हरिओम ने भाग लिया।
आर.जी.आई मे अन्तर महाविद्यालयीन बास्केट बाल प्रतियोगिता
उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन , भोपाल के तत्वावधान में आयेाजित होने वाले जिला स्तरीय बास्केट बाल प्रतियोगिता का आयोजन राजीव गांधी महा विद्यालय सतना द्वारा दिनांक 10 एवं 12 अक्टूबर को को एकेएस वि. वि. के खेल प्रांगण में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिले की सभी महाविद्यालयों की बास्केट बाल टीम के भाग लेने की सहमति प्राप्त हो चुकी है। इस बारे में जानकारी देते हुए राजीव गांधी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. गौरीशंकर पाण्डे ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना