Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_80481a33-d22a-499d-aad7-578130c5b023.jpgb2ap3_thumbnail_ceb6bc78-9394-4aa7-8f79-aa21ee0d9cee.jpgहायर एज्युकेशन समिट - 2016 17 फरवरी कों नई दिल्ली के होटल लीमेरीडियन में आयोजित हुआ। गरिमामय कार्यक्रम के दौरान प्रो. रामशंकर कठेरिया, मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, भारत सरकार के हाथों एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी को ”बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2016” एवार्ड प्रदान किया गया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने बताया कि ये एवार्ड ”नेशनल समिट आॅफ रिसर्च इन हायर एजुकेशन” के मौके पर विशिष्ट ज्यूरी मेम्बर्स और शिक्षाविदों द्वारा विभिन्न एकेडमिक एक्सीलेंस प्रतिमानों पर खरा उतरने पर चयनित कर प्रदान किये गये। इसमें विभिन्न श्रेणियों में यूनिवर्सिटीज एवं इंस्टीट्यूशन्स शामिल हुए, इन्हें इनकी पिछली उपलब्धियों, क्वालिटी, एजुकेशन, इनोवेशन, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट के आधार पर एवार्ड प्रदान किया गया। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री प्रो. रमाशंकर कठेरिया द्वारा नेशनल एक्सीलेंस एवार्ड - 2016 में कई श्रेणियों में विभिन्न संस्थानों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के चेयरमैन, चांसलर्स एवं कुलपति आदि उपस्थित रहे। अन्र्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय फलक पर विंध्य के शिक्षा जगत को उत्कृष्ट स्तर तक पहुंचाने हेतु विश्वविद्यालय ने निरन्तर प्रयास किये है। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गैारव एकेएस विश्वविद्यालय को 2011 से 2016 तक के अल्प समय में कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय एवार्ड मिल चुके हैं। एकेएस वि.वि. को उन्नत शैक्षणिक प्रणाली, इंस्फ्रास्ट्रक्चर, स्टूडेंट स्किल डेवलपमेंट, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के आधार पर एक्सिलेंट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन एम.पी - 2014,बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन आईटी इंस्फ्रास्ट्रक्चर एवार्ड 2014,एशिया इंटरनेशनल एचीवर्स एवार्ड इन एजुकेशन एक्सीलेंस एवार्ड 2014 एवं बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2015 से नवाजा जा चुका है। विश्वविद्यालय को ख्यातिनाम ”बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2016” पुरस्कार से नवाजे जाने पर लगातार बधाई संदेश मिल रहे है। कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय , एशोचैम एवं एआईयू ने किया। नेशनल एक्सीलेंस एवार्ड - 2016 में रोल आॅव हायर एज्युकेशन प्रमुख रहा।

 

Hits: 1407
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_dc6c0469-f54a-4ebb-9e50-19d798e0a5b7.jpgb2ap3_thumbnail_32b5f976-2200-4fa7-8e82-c7912236b449.jpgb2ap3_thumbnail_34f787b3-ffb9-45e4-acff-74b45591fca5.jpgb2ap3_thumbnail_b834487b-9b5e-43db-8ebd-2fb0a9b67d3e.jpgb2ap3_thumbnail_c223ea38-41c5-4dfb-9266-1f1a4672733f.jpg

Hits: 1574
0

b2ap3_thumbnail_077ed17c-e18c-4418-9178-44d5cd8a9592.jpgविन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. में नियमित कैम्पस हो रहे हैं जिसमें विद्यार्थी अपने कॅरियर के मुकाम प्राप्त कर रहे है। इसी कडी में रिलायंस कम्युनिकेशन ने एकेएस वि.वि के विभिन्न संकाय जिनमें बीसीए,बीएससी,आई.टी.,बी.काॅम,बीबीए के साथ सम्पूर्ण म.प्र. के छः सौ से ज्यादा छात्रों नें ओपन कैम्पस में सहभागिता दर्ज कराई। प्रतिभागियों का चयन बतौर सेल्स मैनेजर किया गया है।सभी चयनित प्रतिभागियों को सवा दो लाख पर एनम के शानदार पैकेज पर नियुक्ति दी जाएगी। एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी,कुलपति पारितोष के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, महेन्द्र कुमार पाण्डेय, टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर, बालेन्द्र विश्वकर्मा ,टेªनिंग एण्ड एम्पलायमेंट आॅफीसर ने बधाई दी है। कैम्पस के दौरान मनोज सिंह,आदर्श सिंह,मोनू त्रिपाठी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

 

 

Hits: 1356
0

b2ap3_thumbnail_f42aa55d-558c-4eca-ba5c-809498de50de.jpgb2ap3_thumbnail_32dab0a7-f33a-4e7c-9a85-496eaf40242b.jpgb2ap3_thumbnail_53a2a31e-90a4-4985-9911-c57f5fd66f5c.jpgb2ap3_thumbnail_d6b8dc8a-3c75-4951-89af-9c00cbcbfa58.jpgb2ap3_thumbnail_e606e3e7-915f-40c6-8fe5-92595e5172f3.jpgकार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. उलरिच बर्क,जर्मनी इमिनेंट साइंटिस्ट एवं प्रोफेसर ने‘‘एक्पेरिमेन्टेसन आॅन होमाथेरेपी फॅार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर टू रिजूवनेट वैदिक सांइस’’ विषय पर दो दिवसीय शोध संगोष्ठी को संबोधित किया। उन्होने होमाथैरीपी के क्षेत्र में किये गये शोध कार्यो के माध्यम से वैदिक विज्ञान के विकास में एक नई दिशा का समावेश किया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डाॅ. गोपाल शर्मा, भाभा एटाॅमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट, मुम्बई के प्रधान वैज्ञानिक रहे। महामंडलेश्वर स्वामी भूमानंद ने प्रो. बर्क के द्वारा किये गये महान शोध कार्यो के विषय में उपस्थित प्रबुद्वजनों एवं छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। एकेएस विवि के कुलपति प्रो. बनिक ने छात्रों को शोध क्षेत्र की उपयोगिता तथा कृषि के विकास में इसकी सहभागिता के विषय में प्रेरित किया।
तकनीकी सत्र में प्रो. उलरिच बर्क ने दिया व्याख्यान
तकनीकी सत्र के दौरान प्रो. बर्क ने छात्र-छात्राओं को होमाथैरेपी पर ज्ञानपूर्ण व्याख्यान दिया प्रो.बर्क ने कहा कि होमाथैरेपी आधुनिक समय में पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने में तथा वाटर, स्वाईल, एग्रीकल्चर की क्वालिटी इम्प्रूवमंेट के लिए अभूतपूर्व योगदान दे रही है। होमा थेरेपी ऐसी तकनीकी है जिसके माध्यम से हम भारतवर्ष की कृषि पद्धतियों में महत्वपूर्ण सुधार लाते हुए कृषि की गुणवत्ता बढ़ा सकते है एवं सम्पूर्ण पर्यावरण के शुद्धिकरण के द्वारा मानव जाति को स्वच्छ पर्यावरण का उपहार दे सकते है।
वैदिक विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर डाॅ. शर्मा का व्याख्यान
डाॅ. शर्मा ने अपने व्याख्यान में वैदिक विज्ञान के विभिन्न आयामों को क्वान्टम फिजिक्स की सहायता से विश्लेषित करने की बात कही साथ ही यह बताया की आज के इस परिवेश में यदि हम विश्व गुरू बनाना चाहते है तो हमें सबसे पहले अपने आध्यात्म, वेदों, विज्ञान, सांस्कृति एवं कला के उन पहलुओं की ओर ध्यानाकर्षण करना होगा जिससे हम यह जान पाए कि वस्तुतः हम कौन हैं? यदि हमने इन पहलुआंे को जान लिया तो निश्चित ही इतिहास स्वयं को दोहराएगा और एक बार फिर स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों का अवतरण इस भारत भूमि में होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 15 फरवरी एवं समापन 16 को किया गया। कार्यक्रम उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी एवं विभिन्न विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहें। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन डाॅ. कमलेश चैरे ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन एवं प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. दीपक मिश्रा, रेनी निगम की भूमिका सराहनीय रही।

 

Hits: 1356
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_9afffe62-2cd3-45cb-93ba-7782db559b92.jpgb2ap3_thumbnail_a8bf080b-8a9c-444a-8ec2-416625744f5c.jpgb2ap3_thumbnail_d8b72893-6716-4429-9672-9e002325914a.jpg

Hits: 1571
0

b2ap3_thumbnail_61ec54d4-18b2-475a-83e5-20f8b7bc611c.jpgविन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. में नियमित कैम्पस हो रहे हैं जिसमें विद्यार्थी अपने कॅरियर के मुकाम प्राप्त कर रहे है। इसी कडी में एलोलाइन टेली सर्विसेस,भुवनेश्वर ने एकेएस वि.वि के विभिन्न संकाय के सोलह छात्रों का चयन बतौर टेªनी इंजीनियर किया है। सभी चयनित प्रतिभागी तीन लाख पर एनम के शानदार पैकेज से शुरुआत करेंगें। कैम्पस में एकेएस वि.वि. के विभिन्न बी.टेक.संकायों से मैकेनिकल के मंजीव ठाकुर, शुभम केशरवानी, अतीव सिंह कुशवाहा, शिवम कुमार त्रिपाठी, योगेश कुमार मिश्रा, इलेक्ट्रिकल से संजय तान्जी चैहान, अतुल शुक्ला, निधि तिवारी सिविल डिपार्टमेंट से राजन पटेल, गोविन्द कुशवाहा, सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी से प्रवीण मिश्रा, आनन्द कुमार पाठक, रवि कुमार पाण्डेय, गौरव श्रीवास्तव माइनिंग से धर्मेन्द्र कुमार इलेक्ट्रिकल से जितेन्द्र सोनी नें चयनित होने का गौरव पाया। चयन पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी,कुलपति पारितोष के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, महेन्द्र कुमार पाण्डेय, टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर, बालेन्द्र विश्वकर्मा ,टेªनिंग एण्ड एम्पलायमेंट आॅफीसर,मनोज सिंह,आदर्श सिंह,मोनू त्रिपाठी नें चयनित छात्रों को बधाई दी है।

Hits: 1369
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_6e5f699f-62a6-4083-8191-3316890e317e.jpgb2ap3_thumbnail_43133a64-db0c-4779-b87e-442f48c2e335.jpgb2ap3_thumbnail_52867a9e-1ac2-4ade-b476-d814a654e7b8.jpgb2ap3_thumbnail_a018c3ef-6a0a-4e3b-8cb9-98e6a47cd9f6.jpgb2ap3_thumbnail_b85ed86c-c40d-4359-9915-73f465eeb31b.jpgb2ap3_thumbnail_ce085409-d07e-4399-9070-e1d3fdf4c8b4.jpgb2ap3_thumbnail_dcb11742-bb9f-4e27-abbd-55e5635202d5.jpg

Hits: 1556
0

b2ap3_thumbnail_313e9564-98d0-4e7b-9073-73001e2665a8---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_822c309f-e788-4b62-ab01-eb954f224545---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_886230d3-dffe-4b82-add7-7f35cdfab622---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_b7d0f584-e434-440a-bb5d-d05a215d738f---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_017455a5-ceac-43a6-8683-2e962e09df82.jpgb2ap3_thumbnail_cc55534c-85c6-45c7-8afc-4976e602b0ad.jpgरविवार को एकेएस वि.वि. में सतना शहर के सभी प्रतिष्ठित स्कूलों के शिक्षको के साथ प्रतिभाशाली स्टूडेन्ट्स ने सहभागिता की और अपने कॅरियर विकल्पों के बारे में सलाह भी प्राप्त की। कॅरियर गायडेन्स सेमिनाॅर के मौके पर मैथ्स,साइंस,काॅमर्स,आटर््स संकाय के विद्यार्थियों नें एकेएस वि.वि. में अध्यापन कर रहे(आईआईटीज, आईआईएम से शिक्षा प्राप्त) फैकल्टीज से सभी कॅरियर क्षेत्रों की बारीकियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कॅरियर काउंसिलिंग का ध्येय-छात्र चुनें सही विषय व जाने कॅरियर विकल्प
एकेएस वि.वि. के कुलपति पारितोष के.बानिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रख्यात चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रदीप नायक ,ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ,इंजी.आर.के श्रीवास्तव, प्रो.जी.के.प्रधान एवं सभी संकायों के विभागाध्यक्षों एवं फैकल्टीज ने छात्र-छात्राओं का विषयवार मार्गदर्शन किया। कॅरियर काउंसिलिंग का ध्येय बताते हुए वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि एकेएस वि.वि.अपनी सामाजिक प्रतिबद्वताओं से परिचित है और यह कॅरियर सेमिनाॅर इसी की कडी है। जिससे विन्ध्य की प्रतिभाओं को सही दिशा एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। इसी उद्येश्य हेतु कॅरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है। मंच से एकेएस विवि. में आए सभी विशिष्टजनों का आभार व्यक्त किया गया।
कोर्सेस की दी गई जानकारी-शामिल हुए हजारों छात्र
एकेएस वि.वि. में संचालित इंजीनियरिंग के सभी कोर्सेस, पाॅलीटेक्निक, बी.टेक., एम.टेक., एग्रीकल्चर, काॅमर्स, फूड टेक, बी.एड.,सभी आनर्स कोर्सेस, एम.एस,डब्ल्यू, मैनेजमेंट, बायोटेक, कम्प्यूटर, फार्मेसी,एम.फिल.एवं पी.एच.डी. कोर्स के साथ ही वि.वि. की विविधताओं जिनमें ‘‘समय पर परीक्षा एवं समय पर परिणाम, सिलेबस की विशिष्टता,एकेएस वि.वि. के देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों से मेमेारेण्डम आॅफ अण्डरस्टैडिंग, शत-प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट की जानकारी जिससे एकेएस वि.वि. के छात्र सौ फीसदी प्लेसमेंट प्राप्त कर रहे हैं एवं उन कंपनियों की जानकारी जिनमें छात्र सेलेक्ट होकर अपने सपने पूरा कर रहें है यह सब छात्र-छात्राओं नें पी.पी.टी. प्रजेन्टेशन के माध्यम से जाना। विभिन्न स्कूलों के टीचर्स के साथ सभी छात्रों ने एकेएस वि.वि. के सभी ब्लाॅकों(ए.बी.सी.डी एवं ई) व्लाॅक के विभिन्न विभागों का भ्रमण भी किया।इस दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि एकेएस के कोर्सेस इंडस्ट्री की जरुरत के अनुसार हैं और सिलेबस भी इंडस्ट्री एवं ट्रेन्ड के एकार्डिंग रखा गया है।

Hits: 1368
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_e843b173-3a21-4421-8e56-42659184e6fb.jpgb2ap3_thumbnail_23ee9071-d585-4b59-ac68-7950e8386aa6.jpgb2ap3_thumbnail_570309a9-906d-42c1-a73c-12aa5ff21597.jpgb2ap3_thumbnail_b66ff3c8-6dcf-45ea-912f-850cda4da0fc.jpgb2ap3_thumbnail_c6378804-9112-4bea-a41b-491b87593f70.jpgb2ap3_thumbnail_de9b6226-691b-408c-9750-5565af2318aa.jpgb2ap3_thumbnail_e9cc8f79-9431-4da3-9bb5-d65f28497457.jpg

Hits: 1617
0

b2ap3_thumbnail_31fe8ce6-0aa2-4c0d-8a89-d9803d4d763f.jpgb2ap3_thumbnail_41d62794-9e9e-4bfb-8392-9dd99427f40b.jpgb2ap3_thumbnail_19450366-dffe-40e2-9359-524a4d3679eb.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_2515.JPGशनिवार को एकेएस वि.वि के डी.ब्लाॅक में डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग द्वारा ‘‘मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एवं इंजीनियर्स‘‘ विषय पर तीन दिवसीय वर्कशॅाप के तीसरेे दिन मैटलैब पर प्रैक्टिस सेशन रखा गया। इस अवसर पर वि.वि. के कुलपति प्रो. बनिक ने कहा कि मैटलेब आज की जरुरत है और आप सब मैटलैब के कंटेन्टस को गंभीरता से लें।
समापन अवसर पर ये रहे उपस्थित

शनिवार को समापन अवसर पर एकेएस वि.वि. मे वैलिडेटरी एवं सर्टिफिकेट डिस्ट्रीव्यूशन कार्यक्रम मे कुलपति पारितोष के. बनिक, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी के साथ विशिष्ट अतिथि बी.के. त्रिपाठी ,सीनियर इंजीनियर,एम.पी.पी.के.वी.वी.,सतना,पतेरीं नें डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के ‘‘मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एवं इंजीनियर्स‘‘ प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में ंआर.के.श्रीवास्तव, डी.सी.शर्मा,गौरी रिछारिया, आशुतोष दुबे, अतुलदीप सोनी, विकास रज़क, पुष्पराज मिश्रा, के.के.त्रिपाठी, अच्युत पाण्डेय, दिवाकर दुबे, अजय सिंह, रवि नागवंशी, शराफत अली, मधु सोनी, दीपा शुक्ला, विनय विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम की संयोजक रमा शुक्ला विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ने कार्यक्रम का संचालन किया ।वोट आॅफ थैक्स इजी.आर.के श्रीवास्तव नें दिया।
मैटलैब तीसरे दिन (शनिवार) का सेशन रहा ज्ञानवर्धक

वर्कशाॅप के तीसरे दिन के प्रथम सत्र में जुबैर सिद्वीकी (एक्सपर्ट इन कंसल्टेंसीं मेनिट भेापाल) प्रोग्रामिंग इन मैटलैब, फजी़ लाॅजिक एप्लीकेशन मैटलैब के विषय विशेषज्ञ नें छात्र-छात्राओं को जानकारियाॅ दीं।

Hits: 0
0