Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.


b2ap3_thumbnail_839f91cb-5826-4e19-8234-19d74be7f693_20160215-045248_1.jpg‘या देवी सर्वभूतेषु,बुद्वि रुपेण संस्थितः नमस्तस्यै-नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‘‘एकेएस वि.वि. के सभी संकायों में वैदिक मंत्रोच्चार के बाद माॅ की स्तुति की गई।सुगन्धित विभिन्न पुष्पों से गूॅथी माला से सजी माॅ के समक्ष आध्यात्मिक दिए की लौ प्रज्वलित की गई। शुभ घंटियों की ध्वनि के बीच वैदिक मंत्रोच्चार होता रहा और विद्या की देवी सरस्वती का पूजन विधि -विधान से संपन्न कराया गया। माॅ शारदा से वि.वि. परिवार के सदस्यों नें आॅखें बंदकर प्रार्थना की कि हे विद्या की देवी हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो,हमारे अंतरमन को विद्या के प्रकाश से आलोकित करो, हमारा मार्ग सत्य पथ पर प्रशस्त करो , हे स्वर की देवी, गीत और संगीत तुझसे है हर शब्द तेरा है हर गीत तुझसे हैं ,मन से हमारे मिटा के अॅधेरे विद्या का हमको भी वरदान दे माॅ, हे शारदे माॅ हे शारदे माॅ..पूजन अर्चन की बेला के बाद माॅ के आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद का वितरण विश्वविद्यालय परिवार के बीच किया गया।

Hits: 1419
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_70c218ea-55b9-47f3-925e-a9185ac69388.jpgb2ap3_thumbnail_960aa202-2455-44b6-b26a-89651d89c76d.jpgb2ap3_thumbnail_ea7ec21f-6101-4013-9229-d9a049d375ea.jpg

Hits: 1562
0

b2ap3_thumbnail_0d5f2b12-adbc-41c9-9b60-d955de13fbcf.jpgb2ap3_thumbnail_aa2054c1-0201-4299-bb15-4383f3e90b54.jpgशुक्रवार को एकेएस वि.वि के डी.ब्लाॅक में डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग द्वारा ‘‘मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एवं इंजीनियर्स‘‘ विषय पर तीन दिवसीय वर्कशॅाप के दूसरे दिन ‘‘लर्न व्हायल डू की तर्ज़ पर टेªनिंग‘‘कार्यक्रम रखा गया।

मैटलैब द्वितीय दिवस (शुक्रवार) के कार्यक्रम के विषय

वर्कशाॅप के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में जुबैर सिद्वीकी (एक्सपर्ट इन कंसल्टेंसीं मेनिट भेापाल)‘‘सिम्युलिंक, बेसिक इलेक्ट्रिल्स एवं इलेक्ट्रोनिक्स एप्लीकेशन‘‘ और द्वितीय सत्र में ‘‘एपरोच टू माॅडल एण्ड सिम्युलेट सर्किट, प्रोग्रमिग इन मैटलैब के विषय विशेषज्ञ नें छात्र-छात्राओं को जानकारियाॅ दीं।

इन फैकल्टीज का रहा विशेष योगदान

‘‘मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एवं इंजीनियर्स‘‘ के इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में डी.सी.शर्मा, गौरी रिछारिया,आशुतोष दुबे , अतुलदीप सोनी, विकास रज़क, पुष्पराज मिश्रा, के.के.त्रिपाठी, अच्युत पाण्डेय, दिवाकर दुबे, अजय सिंह, रवि नागवंशी, शराफत अली, मधु सोनी, दीपा शुक्ला,विनय विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा।
कल के कार्यक्रम
‘‘मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एवं इंजीनियर्स‘‘के समापन कार्यक्रम से पूर्व ‘‘प्रोग्रामिंग इन मैटलैब, फजी़ लाॅजिक एप्लीकेशन पर जुबैर सिद्वीकी प्रैक्टिकल परफार्म करवाऐंगें।समापन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बी.के. त्रिपाठी ,सीनियर इंजीनियर,एम.पी.पी.के.वी.वी.,सतना,पतेरी रहेंगें। शनिवार को वैलिडेटरी और सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

Hits: 1379
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_ff94d843-b2e5-4453-818b-ec366033f09e.jpgb2ap3_thumbnail_2b424c8c-aa3d-48c0-a772-75a1f275de7b.jpgb2ap3_thumbnail_47d16037-47ac-406e-8c63-a5b24180f22b.jpgb2ap3_thumbnail_52e6ef22-34db-4745-9775-5509025bdbd9.jpgb2ap3_thumbnail_add3f4a6-2d8b-4aad-8d74-fd54685f1494.jpgb2ap3_thumbnail_bd03a78d-f49f-4042-9560-66e34dd7efa6-1.jpgb2ap3_thumbnail_ca25eff7-c399-477d-98de-187114d65f21.jpgb2ap3_thumbnail_d51fe37a-af7b-4651-996a-cb07f7c6211e.jpg

Hits: 1638
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_3b2eb399-53a2-4cb2-a7df-09401d2c9a5e.jpgb2ap3_thumbnail_28ffb44f-9c1c-44f7-abee-1a374587dc65.jpg

Hits: 1544
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_2e0a3f9f-a238-429e-9d1e-c3c49061a000.jpgb2ap3_thumbnail_49b079aa-d8fc-4adf-8222-cdd3ce8058be.jpgb2ap3_thumbnail_87d762ea-c270-4987-a881-02b655d341f4.jpgb2ap3_thumbnail_a90234e0-82f1-492b-8028-fce0803c44ea.jpgb2ap3_thumbnail_b41dad92-dd05-4797-bbf0-5f55583e821c.jpgb2ap3_thumbnail_d6458e9b-4a02-4bd5-b94c-2cd6824e1956.jpgb2ap3_thumbnail_f20a10a0-4787-4c3d-9976-1d5a12aabec7.jpgb2ap3_thumbnail_f67fde02-7b92-4ae7-890f-2d927c045218.jpg

Hits: 1617
0

b2ap3_thumbnail_1eb60d86-51a4-44a2-ab46-0865eea9f0d3.jpgb2ap3_thumbnail_9bab3a03-a2d1-44a1-97f6-410d696be0da.jpgb2ap3_thumbnail_58178565-0b96-4a3b-b2b8-68a344f75d8e_20160212-093825_1.jpgb2ap3_thumbnail_d3df81ae-aba9-441f-91ff-c056d6a7af50_20160212-093737_1.jpgb2ap3_thumbnail_a1672dc6-f132-43e2-92bc-78df2b991877.jpgb2ap3_thumbnail_cc01d75b-7d8a-43b3-b218-1eb59605abb4.jpgगुरुवार को एकेएस वि.वि के सभागार में डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग द्वारा ‘‘मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एवं इंजीनियर्स‘‘ विषय पर तीन दिवसीय वर्कशॅाप का शुभारंभ किया गया। जिसमें रिसर्च स्काॅलर्स, फैकल्टी,एवं इंडस्ट्री प्रोफेसनल्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं।

मैटलैब के इन कन्टेन्ट पर दी जा रही जानकारी

इस वर्कशाॅप में प्रथम सत्र में ‘‘ओव्हरव्यू आॅफ मैटलैब,लूप एरे एण्ड एरे फॅक्सन, प्रीडिफाइन्ड फॅक्सन,प्लोटिंग फॅक्सन,‘‘ और द्वितीय सत्र में ‘‘डेव्हपमेंट आॅफ एन्वायर्नमेंट फाॅर मैनेजिंग कोड फाइल्स एण्ड डाटा, मैथेमेटिकल आॅपरेशन यूजिंग मैटलैब‘‘ इत्यादि पर डाॅ.कृष्णा पांड्या, (सीनियर जनरल मैनेजर, यूसीएल फैक्ट्री,सतना) ने कहा कि मैटलैब एक उच्च स्तर की टेक्निकल कम्प्यूंिटंग लैंग्वेंज है जिसमे समस्याऐं और सल्यूसंस मैथमेटिकल नोटेशन्स में व्यक्त की जाती हैं। जुबैर सिद्वीकी (एक्सपर्ट इन कंसल्टेंसीं मेनिट भेापाल) ने बताया कि वर्कशाॅप मे आपकी सहभागिता एवं सफलता इस बात से तय होगी कि सहभागी प्रैक्टिकल सेशन को समझें उन्होने छात्र-छात्राओं को मैटलैब के बारे में समस्त ओव्हरव्यूज भी दिए।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर ये रहे शामिल

इस मौके पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पी. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डाॅ. एम.के पाण्डेय,डाॅ शेखर मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम की संयोजक विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल मि.रमा शुक्ला है।

मैटलैब द्वितीय दिवस (शुक्रवार) के कार्यक्रम के विषय

वर्कशाॅप के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में ‘‘सिम्युलिंक,बेसिक इलेक्ट्रिल्स एवं इलेक्ट्रोनिक्स एप्लीकेशन‘‘ और द्वितीय सत्र में ‘‘एपरोच टू माॅडल एण्ड सिम्युलेट सर्किट, प्रोग्रमिग इन मैटलैब पर विषय विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं को जानकारियाॅ दीं। ‘

Hits: 1622
0

b2ap3_thumbnail_7caeeb6f-cdba-491b-89ad-7d70db7492e2.jpgb2ap3_thumbnail_d03f22ac-7231-461d-b51a-549ff07b1717_20160212-094308_1.jpgb2ap3_thumbnail_076d99f2-e80b-4020-a355-51c6ff4fb784.jpgएकेएस विश्वविद्यालय एवं ‘‘इंडियन मेंडिकल एशोसिएशन‘‘ के तत्वावधान में ”वेलकम द गल्र्स चाइल्ड” विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता में कल्पनाओं की कूॅची में रंगों का संसार रचा गया ।हरे,धूसर और विभिन्न रंगों का संयोजन जब कैनवस पर उकेरा गया तो निनाद करते भाव और आसमानी कल्पनाओं का निखरा मंजर एक संसार की बानगी बयाॅ कर गया । समाज की विद्रुपताओं का कलुषित चेहरा लफ्जों की मानिंद भवनाओं ओर यथार्थ के बीच समायोजन करता हकीकत और फसानें का अक्स बना, बालिका भ्रूण हत्या में जहाॅ करुण क्रन्दन करती कन्या के अल्फाज़ बयाॅ हुए वहीं दहेज की बलिदेवी पर ख़ाक होते परिवार व समाज का चेहरा नुमाॅयाॅ हुआ।, बालिका श्रमिक, घरेलू हिंसा की अनुभूतियों को छात्राओं ने महसूस किया और इसे शब्दों की काया पहनाकर हकीकत का चेहरा पेपर पर उतारा, यौन प्रताड़ना, लिंग असामनता विषयों पर छात्राओं ने दर्द व बेचारगी एवं समाज के रुख पर अपनी कलम की खूब कलमकारी की। आर्टिकल राइटिंग प्रतियोगिता के जजेस नें ड्राइंग प्रतियोगिता की अव्वल विजेता प्रिया त्रिपाठी,हिमांशी एवं दिव्या त्रिपाठी रहीं। ड्राइंग प्रतियोगिता में नेहा गोयल,शीबा यादव,नेहा तिवारी,रिया खिलवानी,ज्योति गर्ग,शिल्पी सिंह, शना तरन्नुम,प्रियंका झा,प्रियंका सिंह गौर,सांत्वना सिंह,निधि गर्ग नें कल्पना के रंगों को भावनाओं के निखार से कूॅचियों पर संबल देकर कैनवास को सतरंगी इंद्रधनुषी छटा से भर दिया । कन्वीनर रेनी निगम ने बताया कि चयनित आर्टिकल को आई.एम.ए. द्वारा प्रकाशित ‘‘वेलकम द गल्र्स चाइल्ड‘‘ पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा। 

Hits: 1576
0

b2ap3_thumbnail_65c1ed45-477b-4704-93f8-808043c8d481.jpgb2ap3_thumbnail_a38127e8-d393-4d4e-b5b8-709f2cb957bd.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेंसी विभाग की बी. फार्मा फाइनल ईयर के विद्यार्थी सैवी सौदागर एवं वीनीत कुमार ने ”जी - पैट 2016” परीक्षा उŸाीर्ण की है। गौरतलब है कि यह परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसमें भारत के विभिन्न फार्मेसी संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेते है। इस परीक्षा को उŸाीर्ण करने के बाद विद्यार्थी को उच्च शिक्षा के लिए भारत के किसी भी एआईसीटीइ एप्रूव्ड फार्मेसी संस्थान एवं विभाग में स्काॅलरशिप के साथ पोस्ट ग्रैजुएट करने की पात्रता होती है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय वि. वि. के कुलाधिपति बी. पी. सोनी, कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवधन ,डाॅ. आर. पी.एस. धाकरे, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, फार्मेंसी विभागाध्यक्ष सूर्यप्रकाश गुप्ता एवं फैकल्टी मेम्बर्स ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Hits: 1605
0

b2ap3_thumbnail_b4c187f1-9cd2-4a3f-8a60-db23fa1c4469.jpgb2ap3_thumbnail_d357a80c-1f67-4362-b661-17e7ba155d0d.jpgबुधवार को एकेएस विश्वविद्यालय में डाॅ. अखिलेष पाण्डेय ,अध्यक्ष, म.प्र. निजी वि.वि. विनियामक आयोग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग,कामर्स, एग्रीकल्चर,फार्मेसी,बायोटेक इत्यादि विभागों का भ्रमण किया तथा विभिन्न संकायाध्यक्षों से मुलाकात कर अकादमिक गतिविधियों व संकायों की प्रगति पर चर्चा की साथ ही परीक्षा नियंत्रक डाॅ शेखर मिश्रा से वि.वि. की सेमेस्टर परीक्षा व प्रकाशित परीक्षा परिणामों के विषय में आवश्यक जानकारी ली। उन्होनें उन्नत शिक्षा के क्षेत्र में विवि. के प्रयासों एवं प्रतिबद्वता पर संतोष जाहिर किया एवं सकारात्मक सुझाव भी दिए ।
एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पी. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी भ्रमण के दौरान डाॅ. अखिलेष पाण्डेय के साथ मौजूद रहे।

Hits: 1389
0