Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_1ab2f9ca-dc42-45da-9d16-906fb48fe34a.jpgb2ap3_thumbnail_2f785af2-8975-410b-8e1d-58d6c6765708.jpgb2ap3_thumbnail_9c34f6af-e515-498f-830d-9a49e4f5dcc1.jpgb2ap3_thumbnail_41eb0fda-b49b-4990-b5f9-967169295678.jpgb2ap3_thumbnail_46c49870-34d6-4465-b606-c3e8bd3125fb.jpgb2ap3_thumbnail_328aaee7-cad9-4c56-a963-c553096e2642.jpgb2ap3_thumbnail_aada9174-ca08-4a02-b7bc-41cc54df0f53.jpgb2ap3_thumbnail_db1a7653-3fda-4177-91d4-dc11c0a1e4f0.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में अन्र्तराष्ट्रीय  महिला दिवस के अवसर पर   कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, डाॅ आर. पी. एस. धाकरे, प्रो. आर. एन त्रिपाठी, इंजी आर. के. श्रीवास्तव,डाॅ आर. एस. पाठक ने भी महिला सशक्तिकरण, समाज में महिलाओं के योगदान और उपलब्धियों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सभी संकायों के फैकल्टीज एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। 

Hits: 1377
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_4fc28c18-0f08-4ecb-871f-de8f4cb50a07.jpgb2ap3_thumbnail_c6031b67-c89f-458d-82c1-96797fc92f40.jpgb2ap3_thumbnail_ca8258f9-779e-4d9e-ba62-0da7a821da13.jpg

Hits: 1705
0

b2ap3_thumbnail_6d0855bf-1b38-479f-89c5-403cd40a62b2.jpgबुधवार को एकेएस वि. वि. के समाज कार्य के छात्रों ने  राजीव सोनी तथा भावना मिश्रा के मार्गदर्शन में नियमित फील्ड वर्क कार्यक्रम के क्रम में कामता टोला स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का अवलोकन कार्य किया। छात्रों ने विद्यालय के सम्बन्ध में सभी आधारभूत जानकारियाॅ मध्यान्ह भोजन, प्राथमिक उपचार, साफ-सफाई का अवलोकन किया। विद्यालय में लगभग 192 छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत् है तथा वर्तमान में प्रधानाचार्य सहित 11 शिक्षक-शिक्षिकायें अध्यापन के कार्य में लगे हुये है। 

Hits: 1344
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_1e4ee4f8-c8ab-4fb3-9c99-1dcf982e8d66.jpgb2ap3_thumbnail_fbb4d4c7-7a18-4219-87d5-a759549242f7.jpgb2ap3_thumbnail_e216d09d-1373-475d-adbe-d48f90b7709c.jpgb2ap3_thumbnail_1767fcd1-dbb3-46c6-bf28-ffdc9830bfde.jpgb2ap3_thumbnail_cf4ef2bb-38c5-46b5-a5f7-5ea07a8c7dd4.jpg

Hits: 1522
0

b2ap3_thumbnail_5a0bd53d-6da7-44c8-bf7e-880f7d2e86c9.jpgअन्र्तराष्ट्रीय सम्मेलन गाला लीजेंट टाॅक 2016 मे प्रो. पी. के. बनिक कुलपति एवं डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी विभागाध्यक्ष एनवायर्नमेंट ने वतौर वक्ता सहभागिता दर्ज कराई। 8 से 10 मार्च तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय केद्रीय यूनिवर्सिटी, अमरकंटक में ”ग्लोबल वार्मिंग समस्या समाधान एवं क्रियान्वयन कृषि एवं शिक्षा के संदर्भ में ” विषय पर सम्पूण्र विश्व के मनीषियों एवं विद्यजनों ने अपने उन्नत विचार रखे। गाला लीजेंट टाॅक 2016 के मुख्य अतिथि जाॅन स्टीफेन (अमेरिका के कृषि वैज्ञानिक) अध्यक्षता प्रो. टी. बी. कटट्ीमनी (कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय केद्रीय,यूनिवर्सिटी ) ने सभी को वर्तमान ग्लोबल वार्मिग के पहलुओं एवं संदर्भो सें परिचित कराया। प्रो. बनिक ने ग्लोबल वार्मिंग के नकारात्मक पहलुओं एवं सकारात्मक समाधानो पर विचार रखे और एज्यूकेशन के क्षेत्र में वेल्यू बेस्ड एवं पभावी एज्यूकेशन के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। डाॅ महेन्द्र तिवारी ने ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी प्रदूषक एवं उनके मिनिमाइजेशन के साथ सस्टेनेबल डेवलपमेंट  पर जानकारी शेयर की।

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_33bef4cf-580a-455c-92c1-fbe9c89fded6_20160314-093341_1.jpgb2ap3_thumbnail_b5151c1a-ee4e-488f-bc9f-1d1f9c73c9eb_20160314-093343_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के 9 छात्र आई.आई.टी. दिल्ली में आटोमोबाइल एंड आईसी इंजन विषय पर आयोजित वर्कशाॅप में सहभगिता दर्ज करायी। वर्कशाॅप में छात्रों ने डिजाइनिंग आफ आॅटो मोबाइल, डिफरेंट पार्ट आफ आॅटो मोबाइल,वर्किंग आफ सस्पेंशन डिवाइस, चेचिस ,स्पेयरिंग, इन्ट्रोडक्शन टू आई.सी.ईंजन, चेचिस डिजाइनिंग, के बारे में तकनीकी ज्ञान अर्जित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रोबोटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम विजेता का स्थान पाया। इनमें आकाश गुप्ता, अभिलाष पटेल, राहुल वर्मा, राजेश गुप्ता, अरविन्द सिंह, निहाल निगम, प्रकाश पटेल, नरेन्द्र कुशवाहा, राजीव लोचन शामिल हैं। 

Hits: 1261
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14e7bf9b-c2c8-4e67-bcc6-730ca10bddf9.jpgb2ap3_thumbnail_950a8b42-1d6d-47f3-8fcf-e2a0a86c49cb.jpgb2ap3_thumbnail_7000bb38-fa4a-4d3f-9b1f-9d577f3b156e.jpgb2ap3_thumbnail_c2434182-2887-430f-b15f-ec0294f21369.jpg

Hits: 1528
0

b2ap3_thumbnail_33bef4cf-580a-455c-92c1-fbe9c89fded6.jpgb2ap3_thumbnail_b5151c1a-ee4e-488f-bc9f-1d1f9c73c9eb.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक मैकेनिकल के छात्रों ने युनिवर्सल केबल्स लिमिटेड, सतना की एज्यूकेशनल विजिट की। वि.वि. के बीस विद्यार्थियों नें सतना केबल्स की विभिन्न प्रक्रिया के वास्तविक स्वरुप को विस्तार से विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में जाना। विभिन्न स्टेप्स में प्रोडक्शन आॅव केबल, कच्चे माल की आपूर्ति, पीवीसी कोटिंग एवं पैकेजिंग के बारे में विस्तार से जानकारियां प्राप्त कीं। सतना केबल्स की विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी कृष्ण प्रताप तिवारी, एवं संजय द्विवेदी ने किया ।

 

Hits: 1363
0

b2ap3_thumbnail_0dab7de3-804a-4563-8874-36a247a2fa6b.jpgb2ap3_thumbnail_1d312aaf-c672-4f34-b86d-850a3b6f867c.jpgb2ap3_thumbnail_13caebbf-122f-4381-b9cf-d65329f075e2.jpgb2ap3_thumbnail_3097e385-c130-4263-a303-f7e8afe3043d.jpgb2ap3_thumbnail_30708333-c92d-4f18-8846-d372fe3cb045.jpgचुप्पी के बीच मुखर हुई एहसासों की बयार-फिर मिलेंगें चलते-चलते -
सीनियर्स तुम छूना आसमान, है दुआऐं हमारी आपके साथ
मंगलवार को एकेएस वि.वि. के सभागार में रंग-बिरंगें परिधानों में सजे़,कहकहे लगाते,गुनगुनाते,मुस्कुराते,एक दूसरे से मिलते स्टूडेन्ट्स ने फेयरवेल पार्टी को वक्त के सुहाने पन्नों में उकेर दिया। कम्प्यूटर साइंस विभाग में शोर था, स्टूडेन्ट्स की मीटिंग की खुशी और पार्टिग के ग़म के मीठे भावों का। जूनियर्स का इसलिए कि आज सीनियर्स के साथ मचाऐंगें धमाल, अगले पल गम था साथ बिताए खूबसूरत पलों के एहसासों से अलग होने का, वि.वि. की दहलीज से दूर जानें का और सीढ़ियों पर उतरते चढ़ते बिताए हर पल के लुत्फ का, टीचर्स के अपनेपन से पिलाई गई डाॅट का और रंग और नूर था हर चेहरे पर तहजी़ब का,सलीके का, रत्ती भर रंज और ढेरों अतीत की यादों का।
फेयरवेल के मौके पर जूनियर्स के जज्बातों नें किया सीनियर्स को भावुक
वक्त की खरिया पर संुदर लिखावट की तरह ,ये है कालेज की दुनिया पेश किया वीरेन्द्र ने, कार्यक्रम के गुलदस्तें से निकली कविता लव आॅफ लाइफ इसे स्वर दिया अश्वनी ने,जुगनुओं का अंतहीन आॅचल पकडे़ प्रियंका एवं माधवी की जोडी नें जिंदगी ये सफर केा बुलंदियाॅ दीं। सनम रे की रुमानियत नें वक्त की फिजाॅ बदली सब एकरंग होकर झूमे। आकांक्षा एवं शिवांगी ने मैनू तो रब दा वास्ता को मुरकियों के ज़ाल से बुनकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
फेयरवेल में गेम्स न हो कैसे संभव
अब बारी आई हुनरबाज़ खिलाडियों की वन,टू,थ्री स्टार्ट हुआ और बबल स्ट्रा,पेपर डांस मे स्टूडेन्ट्स ने पार्टिसिपेट किया और तारीफों के हकदार बने।तारीफेां के अल्फाज मिलें और विनर बनकर मिलें स्प्ेाशल तोहफे भी।
नगमों की कशिश, लरज़ते नृत्य व पोयट्री से हर एहसास
एंकर्स मधुलिका, रूची, अश्वनी, और वैष्णव ने शेरों-ओ-शायरी की खूबसूरत इबारत केा लफ़्जों की मीठी चासनी में लपेटकर खूबसूरती से तिनके-तिनके,जरा-जरा कारवाॅ आगे बढाया।हौले-हौले तालियों के शोर से मौका बना खा़स और स्टूडेन्टस केा जोशो-ओ-खरोश दिया उपस्थित टीचर्स एवं साथियों नें। मंच से प्रस्तुति दे रहे अपने क्लासमेट्स को खास होने का एहसास मिला उर्जा से पेश किए गए गीत संगीत से शमाॅ चाॅद की झिलमिल तारों की बारात में तब्दील हो गया।
याद आऐंगें ये पल- इन चेहरों पर लगी खा़स होने की मुहर
पार्टी में मिस फेयरवेल शिवा एवं रूबी एवं मिस्टर फेयरवेल अमन एवं तुशार को चुना गया। कब पार्टी शुरु हुई और कैसे वक्त बंद मुठठी से रेत की तरह निकल गया और शाम की दस्तक़ देने लगा यह एहसास तब हुआ जब एंकर्स ने पार्टी का एंड एनाउंस किया। फिर हुआ गीत अभी तो पार्टी शुरु हुई है और इस खूबसूरत गीत पर सभी थिरके।मंच पर गृ्रप फोटो यादग़ार और हंगामाखेज़ रहा। समन्दर की लहरों के बीच अठखेलियाॅ खेलतें शाम की सूरज की किरणों की तरह सुर मिले, ताल और लय का संयोजन बना और कारवाॅ आकर ठिठक गया अंत पर दस्तक देते हुए और छोड गया यादों का अंतहीन सिलसिला---------दूर आसमान में निहारते किसी ख्वाहिस के पूरा होने की उम्मीद लिए जिसमें शामिल थे कॅरियर, काॅलेज फ्रैन्डस,उनके बीच के अजनबी लेकिन खास रिश्ते,एक दूसरे के लिए सम्मान और फिक्र,टिफिन शेयरिंग इनके जिक्र के बीच कई बार आॅखें नम हुईं तो कई बार गालों पर लुढक कर कर गई चुगली भावों के मंजर की-----

Hits: 1473
0

b2ap3_thumbnail_3b38e472-3833-448a-a548-be0d7396f845.jpgb2ap3_thumbnail_4174bf92-e878-40b7-acdf-62035413e974.jpgb2ap3_thumbnail_515476dd-3b9c-48d7-bb2d-0448884d1736.jpgफैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एवं परियोजना सेवा प्रदाता फर्म आई.आई.डी.एफ.सी. के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 29.02.16 को एकेएस यूनिवर्सिटी में “उद्यमिता” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री अनंत सोनी थे, विशिष्ट अतिथि प्रतिकुलपति प्रो. हर्षवर्धन एवं इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान थे। कार्यशाला के प्रथम सत्र का शुभारंभ माँ शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में स्वागत भाषण फैकल्टी आफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के विभागाध्यक्ष डॉ. कौशिक मुखर्जी ने दिया। तत्पश्चात कार्यशाला की प्रस्तावना का विवरण कार्यशाला नॉलेज पार्टनर आई.आई.डी.एफ.सी.निदेशक युधिष्ठिर हालदार ने दिया।
विशिष्ट अतिथि श्री अनंत सोनी जी ने छात्र जीवन में उद्यमिता के दैनिक जीवन में प्रयोग और अपने व्यक्तिगत जीवन के कुछ अतिविशिष्ट उद्यम अनुभव छात्रों से साझा किये। प्रतिकुलपति प्रो. हर्षवर्धन ने स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया और उद्यमियों के लिए सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों में अवसर और उक्त कार्यशाला की महत्ता विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। तत्पश्चात रीवा शहर से आये युवा उद्यमी अनादि मिश्र ने अपने व्यक्तिगत सन्दर्भों और अपने डेयरी परियोजना के अनुभवों से उद्यमिता के प्रभाव और व्यावहारिकता पर प्रतिभागियों के समक्ष प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में कार्यशाला में पधारे अतिथि श्री मनोहर डिगवानी निदेशक डी.पी.एस.स्कूल, ने सामाजिक उद्यमिता विषय पर बोलते हुए अमर ज्योति संस्था द्वारा कराये जा रहे नेत्रदान महाअभियान और उसके उद्देश्यों पर चर्चा की, साथ ही अमर ज्योति संस्था से श्री कमल पुरुस्वानी ने नेत्रदान करने और उसके वैज्ञानिक कारणों और नेत्रदान के सामाजिक उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात नॉलेज पार्टनर आई.आई.डी.एफ.सी., युधिष्ठिर हालदार ने उद्यमिता, इसके आवश्यकता, इसके लक्षण, शासकीय उद्यमियों के लिए लागू केंद्र तथा राज्य की योजनाओं एवं उद्यमियों को होने वाली कठिनाईयों एवं उद्यमी हेल्पलाईन के बारे में छात्रों एवं कार्यशाला प्रतिभागियों से विस्तृत परिचर्चा की.
कार्यक्रम का गरिमामय समापन प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह वितरण के साथ हुआ।
जिसमे कार्यशाला में पधारे अतिथियों को विश्वविद्यालय फैकल्टी द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र वितरित किये गए। कार्यशाला का समापन डॉ.कौशिक मुखर्जी द्वारा आभार प्रदर्शन उपरांत हुआ। कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और सफल बनाने में समस्त विश्वविद्यालय प्रबंधन, श्री अनंत सोनी, निदेशक विश्वविद्यालय, प्रतिकुलपति डॉ.हर्षवर्धन, डीन सर, डॉ. कौशिक मुखर्जी फैकल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज, श्री. मनोहर डिगवानी, श्री कमल पुरुस्वानी, श्री अनिल झुलवानी, संजय झुलवानी, अनादि मिश्र, गौरव सिंह, एवं युधिष्ठिर हालदार का विशेष योगदान रहा।
कार्यशाला में मैनेजमेंट विभाग के समस्त फैकल्टी मेम्बर्स एवं एमबीए और बीबीए के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

 

Hits: 1408
0