एकेएस के सभागार में सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, आर्क टेक्नो सल्यूशन,मुम्बई एवं आई.आई.टी. मद्रास के संयुक्त तत्वाधान में ”ब्रिज डिजाइनिंग” पर दो दिवसीय नेशनल वर्कशाॅप का शुभारंभ बुधवार को किया गया। योगेश भोले,रिसर्च एंड डेवलेपमेंट इंजीनियर ने उपस्थित प्रतिभागियों को इन्ट्रोडक्शन आॅफ ब्रिज डिजाइयनिंग, ब्रिज के प्रकार, स्टेप आॅफ ब्रिज डिजाइनिंग के बारे में टेक्निकल जानकारियाॅ दीं। ब्रिज डिजाइनिंग साॅफ्टवेयर पर प्रैक्टिकल्स भी परफार्म करवायें गये। सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाऐंगें।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
बी.काॅम. आॅनर्स एवं सी.ए सैकण्ड सेमेस्टर के छात्रों के लिए पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने ‘‘डिजिटल इंडिया‘‘ ‘‘स्मार्ट सिटी‘‘ एवं‘‘मेक इन इंडिया‘‘ विषय पर कल्पना से भरा पोस्टर प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता मे हिमांशी पारेख, रश्मी तिवारी,शाहवाज खान एवं मृदुला सोनीर अव्वल रहे। मेक इन इंडिया पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष विपक्ष में रोचक राय रखी गई।
मध्यप्रदेश स्टेट इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट मैच आई.टी.एम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में आयोजित हुआ। जिसमें एकेएस की टीम के साथ एमिटी यूनिवर्सिटी , सागर यूनिवर्सिटी एवं आई.टी.एम यूनिवर्सिटी ने एक दूसरे से मैच खेला । एकेएस के छात्रों ने स्पोर्ट्स आॅफीसर सुनील पाण्डेय के मार्गदशन मे उपविजेता का खिताब अपने नाम किया । वि. वि. के कुलाधिपति बीपी सोनी, कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी , प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी , ओएसडी प्रो. आर. एन त्रिपाठी, डायरेक्टर अमित सोनी एवं सभी विभागों के डीन , डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विजयी छात्रों को बधाई दी है। एकेएस के 5 छात्रों आदित्य दीक्षित, विक्की राना, सचिन राजपूत, आनंद सिंह,अमरीश प्रताप ने अंकुर श्रीवास्तव की कप्तानी में खेल में अपना नाम किया।
जबलपुर में आयोजित ‘‘भारतीय कृषि के समक्ष चुनौतियां एवं स्थाई खेती हेतु भविष्य की कन्वेंशन का आयोजन हुआ। जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के छात्र सम्मेलन में एकेएस विश्वविद्यालय से चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डीन एग्रीकल्चर प्रो. आर.एस. पाठक, डाॅ. सी.के. टेकचन्दानी, डाॅ. नीरज वर्मा, अभिषेक सिंह एवं अंजीर पाण्डेय भी शामिल हुए। गौरतलब है कि नेशनल कन्वेंशन में आए भारत सरकार के कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एवं मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन से चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने मुलाकात भी की। इस मौके पर एकेएसयू के चेयरमैन ने केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एवं मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में एकेएस विश्वविद्यालय सहभागी था। विश्वविद्यालय से यू.जी. एग्रीकल्चर एवं पी.जी. एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज करायी।
मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर्स के लिए फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया । पार्टी में सीनियर्स ने जूनियर्स के साथ मिलकर कुछ नए पुराने गानो के बीच खूब रंग जमाया।स्टूडेन्ट अभिषेक पयासी ने एयर लिफ्ट के गाने सोच ना सके एवं दानेश शुक्ला ने भजन गाकर उपस्थित जनों को झूमने पर मजबूर किया। पासिंग द पार्सल एवं आई क्यू टेस्ट गेम्स भी खेले गए पार्टी मिस्टर फ्रेसर्स छात्र कन्हैया को चुना गया । इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष के डाॅ. पंकज श्रीवास्तव के साथ फैकल्टी मेम्बर्स उपस्थित रहे।
एकेएस यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम ने 78 रनों से जीता मैच, टास जीत कर 20 ओव्हर में 138 रनों का स्कोर बनाया और जवाब में उतरी टीम एमईटी ग्वालियर को पराजित किया। एकेएस वि.वि. के खिलाड़ी आदित्य दीक्षित (बीसीए आॅनर्स फस्र्ट सेम) मैन आॅफ द मैच रहे।
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना की क्रिकेट टीम ने स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी सागर को पराजित कर ने 6 विकेट से सेमीफाइनल मैच जीता । एकेएस ने टाॅस जीतकर पहले बालिंग करने का निर्णय किया और स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी की टीम को 20 ओवर में 98 रन के स्कोर पर आॅल आउट किया। एकेएस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 99 रन बनाए। मैन आफ द मैच एकेएस के बीटेक माइनिंग फोर्थ सेमेस्टर के छात्र विकी राना को चुना गया जिन्होने 31 रन का निजी स्कोर एवं 3 विकेट भी लिए।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना