एकेएस वि.वि. में मैटलैब पर 3 दिवसीय वर्कशाॅप का शुभारंभ इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के विद्यार्थी ले रहे हैं प्रशिक्षण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1623
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
गुरुवार को एकेएस वि.वि के सभागार में डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग द्वारा ‘‘मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एवं इंजीनियर्स‘‘ विषय पर तीन दिवसीय वर्कशॅाप का शुभारंभ किया गया। जिसमें रिसर्च स्काॅलर्स, फैकल्टी,एवं इंडस्ट्री प्रोफेसनल्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं।
मैटलैब के इन कन्टेन्ट पर दी जा रही जानकारी
इस वर्कशाॅप में प्रथम सत्र में ‘‘ओव्हरव्यू आॅफ मैटलैब,लूप एरे एण्ड एरे फॅक्सन, प्रीडिफाइन्ड फॅक्सन,प्लोटिंग फॅक्सन,‘‘ और द्वितीय सत्र में ‘‘डेव्हपमेंट आॅफ एन्वायर्नमेंट फाॅर मैनेजिंग कोड फाइल्स एण्ड डाटा, मैथेमेटिकल आॅपरेशन यूजिंग मैटलैब‘‘ इत्यादि पर डाॅ.कृष्णा पांड्या, (सीनियर जनरल मैनेजर, यूसीएल फैक्ट्री,सतना) ने कहा कि मैटलैब एक उच्च स्तर की टेक्निकल कम्प्यूंिटंग लैंग्वेंज है जिसमे समस्याऐं और सल्यूसंस मैथमेटिकल नोटेशन्स में व्यक्त की जाती हैं। जुबैर सिद्वीकी (एक्सपर्ट इन कंसल्टेंसीं मेनिट भेापाल) ने बताया कि वर्कशाॅप मे आपकी सहभागिता एवं सफलता इस बात से तय होगी कि सहभागी प्रैक्टिकल सेशन को समझें उन्होने छात्र-छात्राओं को मैटलैब के बारे में समस्त ओव्हरव्यूज भी दिए।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर ये रहे शामिल
इस मौके पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पी. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डाॅ. एम.के पाण्डेय,डाॅ शेखर मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम की संयोजक विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल मि.रमा शुक्ला है।
मैटलैब द्वितीय दिवस (शुक्रवार) के कार्यक्रम के विषय
वर्कशाॅप के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में ‘‘सिम्युलिंक,बेसिक इलेक्ट्रिल्स एवं इलेक्ट्रोनिक्स एप्लीकेशन‘‘ और द्वितीय सत्र में ‘‘एपरोच टू माॅडल एण्ड सिम्युलेट सर्किट, प्रोग्रमिग इन मैटलैब पर विषय विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं को जानकारियाॅ दीं। ‘