‘‘एकेएस विवि. में एलोलाइन टेली सर्विसेस ने चुने टेªनी इंजीनियर‘‘ तीन लाख पर एनम के शानदार पैकेज से करेंगें शुरुआत
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1370
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. में नियमित कैम्पस हो रहे हैं जिसमें विद्यार्थी अपने कॅरियर के मुकाम प्राप्त कर रहे है। इसी कडी में एलोलाइन टेली सर्विसेस,भुवनेश्वर ने एकेएस वि.वि के विभिन्न संकाय के सोलह छात्रों का चयन बतौर टेªनी इंजीनियर किया है। सभी चयनित प्रतिभागी तीन लाख पर एनम के शानदार पैकेज से शुरुआत करेंगें। कैम्पस में एकेएस वि.वि. के विभिन्न बी.टेक.संकायों से मैकेनिकल के मंजीव ठाकुर, शुभम केशरवानी, अतीव सिंह कुशवाहा, शिवम कुमार त्रिपाठी, योगेश कुमार मिश्रा, इलेक्ट्रिकल से संजय तान्जी चैहान, अतुल शुक्ला, निधि तिवारी सिविल डिपार्टमेंट से राजन पटेल, गोविन्द कुशवाहा, सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी से प्रवीण मिश्रा, आनन्द कुमार पाठक, रवि कुमार पाण्डेय, गौरव श्रीवास्तव माइनिंग से धर्मेन्द्र कुमार इलेक्ट्रिकल से जितेन्द्र सोनी नें चयनित होने का गौरव पाया। चयन पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी,कुलपति पारितोष के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, महेन्द्र कुमार पाण्डेय, टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर, बालेन्द्र विश्वकर्मा ,टेªनिंग एण्ड एम्पलायमेंट आॅफीसर,मनोज सिंह,आदर्श सिंह,मोनू त्रिपाठी नें चयनित छात्रों को बधाई दी है।