AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को ”सहज मार्ग संस्था” द्वारा मेडिटेशन और सेल्फ रियलाइजेशन का आयोजन हुआ। पूरे विश्व में ”सहज मार्ग” के करोड़ों अनुयायी है। ”हार्टफुलनेस” कार्यक्रम का खुशनुमा माहौल में आरंभ माँ वीणा पाणि के समक्ष दीपों की लौ के साथ किया गया। ”हार्टफुलनेश” के पहले चरण में रिलैक्शेसन, द्वितीय चरण में एक विंन्दु पर ध्यान का केन्द्र निर्मित करना, तृतीय चरण में ईश्वर की अनुभूति करते हुए उपस्थित सभी जन इंस्ट्रक्टर की आवाज के बीच मेडिटेशन में लीन रहे। विचार शून्यता के स्तर पर सभी ने ”हार्टफुलनेश” की प्रक्रिया को प्रेरणादायी और रोचक माना। गौरतलब है कि ”हार्टफुलनेश” की यह प्रक्रिया तनाव कम करने और काम को आनंद में तब्दील करने की गहरी सीख देती है। एकेएस विश्वविद्यालय में पहले ही आध्यात्म को शिक्षा का एक विशेष पहलू नियत किया गया है। बुधवार को ”सहज मार्ग कार्यक्रम का विधिवत् समापन किया गया।
ध्यान के पलों मे ये रहे उपस्थित
डाॅ. दीपमाला भटिजा एवं दीपिका श्रीवास्तव ने ”हार्टफुलनेश” के बारे में उपस्थित जनों को रूबरू कराया। ध्यान की इस पद्धति मे एकेएस के सभागार में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी के साथ विभिन्न संकाय के फैकल्टीज ने सहभागिता दर्ज कराई।
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में डाॅ. प्रीती सिंह (आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष ) का ”मार्केटिंग रिसर्च एवं केस स्ट्डी आॅफ हावर्ड यूनिवर्सिटी” विषय पर तीन दिवसीय स्पेशल गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया । डाॅ. प्रीती ने विद्यार्थियों को कान्सेप्ट आॅफ मार्केटिंग रिसर्च, जर्नल रिसर्च मैथेडोलाॅजी, क्रिटकल कान्सेप्ट आॅफ मार्केटिंग, केस स्ट्डी डिस्कस आॅन हावर्ड यूनिवर्सिटी एंड लंदन बिजनेस स्कूल, के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवधन, ओएसडी प्रो. आर. एन त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी के साथ फैकल्टी श्वैता सिंह, शीनू शुक्ला, साधना शुक्ला, कोयल चमड़िया , डाॅ प्रदीप चैरसिया, प्रमोद द्विवेदी, विजय चतुर्वेदी, चंदन सिंह, प्रकाश सेन के साथ बीबीए, एवं एमबीए के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय सतना
सतना-आई.आई.टी. खड़गपुर में आयोजित टेक-फेस्ट क्षितिज-2016 में एकेएस विश्वविद्यालय के छात्रों ने आई.सी. ईंजन कार माॅडल प्रेजेन्ट करके एक बड़ा सम्मान हासिल किया है। आई.आई.टी. खड़गपुर में एकेएस वि.वि. के होनहार बी.टेक. मैकेनिकल चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों अंकित सिंह, रजनीश पटेल, शिवम डांगे ने मैकेनिकल ई.डी.एम. में प्रजेन्टेशन दिया । तीनो छात्रों ने उपस्थित विद्वत्जनो को अपने कार्य से प्रभावित किया और सर्टिफिकेट के हकदार बने । टेक-फेस्ट क्षितिज-2016 में सहभागिता और उत्कृष्ट प्रर्दशन पर वि. वि. के कुलाधिपति बी. पी. सोनी, कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवधन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी,इंजी. आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी. के. प्रधान, विभागाध्यक्ष पंकज श्राीवास्तव एवं समस्त संकायों के फैकल्टीज ने छात्रों को उज्जवल शुभकामनाएं दी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय सतना
बचपन में दिल की सुनते थे ,बड़े होने पर दिमाग की सुनते है- डाॅ. संजय सिंह, हार्टफुलनेश
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में सोमवार को ”सहज योग संस्था” द्वारा मेडिटेशन और सेल्फ रियलाइजेशन का आयोजन हुआ। डाॅ. संजय सिंह ने सभागार में उपस्थित मैनेजमेंट एवं विभिन्न संकाय के फैकल्टीज को बताया कि श्री माता जी निर्मला देवी के कथनानुसार ”सहज योग दूसरे योग से इस पहलू पर अलग है कि यह स्वतः अनुभूति से प्रारंभ होता है।” पूरे विश्व में ”सहज योग” के करोड़ों अनुयायी है। ”सहज योग” कार्यक्रम का खुशनुमा माहौल में आरंभ माँ वीणा पाणि के समक्ष दीपों की लौ के साथ किया गया।
तीन चरणों की सहज प्रक्रिया है ”सहज योग”
जैसे-जैस सहज योग और हार्टफुलनेश की अवधारणा को टी.आर.एस. काॅलेज रीवा, में पदस्थ केमेस्ट्री के प्रोफेसर डाॅ. संजय सिंह ने विस्तारित करके बताया तो उपस्थित जनों ने ”सहज योग” किया। उन्हांेने कहा कि बचपन में खेलने का दिल है तो खेलना यानि जो करना है वो करेगें है फिर बड़े हुए तो दिल चला जाता है अहम् में, दिमाग दुनियादारी, भौतिकता, कुटिलता में लगता है और परेशानियां बढ़ती है। ”सहज योग” के पहले चरण में रिलैक्शेसन द्वितीय चरण में प्रश्न लेकर उसी के आस-पास ध्यान का केन्द्र निर्मित करना, तृतीय चरण में ईश्वर की अनुभूति करते हुए उपस्थित सभी जन इंस्ट्रक्टर की आवाज के बीच मेडिटेशन में लीन रहे। विचार शून्यता के स्तर पर सभी ने ”सहज योग” की प्रक्रिया को प्रेरणादायी और रोचक माना। गौरतलब है कि ”सहज योग” की यह प्रक्रिया तनाव कम करने और काम को आनंद में तब्दील करने की गहरी सीख देती है। एकेएस विश्वविद्यालय में पहले ही आध्यात्म को शिक्षा का एक विशेष पहलू नियत किया गया है। मंगलवार को भी आधे घ्ंाटे का ”सहज योग” कार्यक्रम रखा गया। बुधवार को कार्यक्रम का विधिवत् समापन किया जाएगा।
ध्यान के पलों मे ये रहे उपस्थित
डाॅ. दीपमाला भटिजा महिला रोग विशेषज्ञ ने ”सहज योग” के बारे में उपस्थित जनों को रूबरू कराया। ”सहज योग” की पद्धति पर एकेएस के सभागार में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी के साथ विभिन्न संकाय के फैकल्टीज ने सहभागिता दर्ज कराई।
सोमवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में मैपकास्ट, भोपाल के डाॅ. राजेश सक्सेना ने एग्रीकल्चर, फार्मेसी, बाॅयोटेक के छात्रों के समक्ष ‘‘बाॅयोडायवर्सिटी’’ एवं उसके विभिन्न आयामों पर व्याख्यान दिया। डाॅ. सक्सेना ने बाॅयोडायवर्सिटी, इंम्पोर्टेन्स और जैवविविधता की खूबसूरती पर रोचक दृष्टान्तों के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। डाॅ. सक्सेना ने बाॅयोडायवर्सिटी के विभिन्न घटकों पर प्रकाश डालते हुए एलोवेरा, ब्राम्ही, शंखपुष्पी, अश्वगंधा, सर्पगंधा, लेमन ग्रास, यूकेलिप्ट्स और हरश्रृंगार के आयुर्वेदिक पहलुओं और दादी-नानी के नुस्खें भी बताए। प्लांट टिश्यू कल्चर पर प्रकाश डालते हुए उन्होने फूड चेन की विविधता को भी पारिभाषित किया। बाॅयोडायवर्सिटी का कान्जर्वेशन एक इमंर्जिग क्षेत्र है टिश्यू कल्चर लैब्स के विकास से स्वरोजगार के क्षेत्र उन्नत होंगें ,यूथ कोआॅपरेटिव्स बना सकते हैं। मैपकाॅस्ट के उद्देश्यों को उल्लेखित करते हुए उन्होंने कहा कि नागरिकों को टेक्निकली साउण्ड करना मैपकाॅस्ट का उद्देश्य है। इसी कड़ी में छात्रों को फाइनेन्सियल सपोर्ट देने के साथ बेस्ट साइंटिस्ट एवार्ड 25 विधाओं में मैपकास्ट द्वारा प्रदान किए जाते हैं और चयनित सर्वश्रेष्ठ पेपर्स को 25 हजार पुरुस्कार की नगद राशि प्रदान की जाती है। उन्हांेने सीएसआर काॅन्सेप्ट,मशरूम की खेती,सोशियो कल्चरल अपलिफ्टमेंट, सेटेलाइट डेटा, प्रकृति की छटा, वैल्यूएडीशन के साथ विंध्य क्षेत्र में मेडिसनल प्लांट की प्रचुरता के बारे में कहा कि रीजन की बायोडायवर्सिटी को संवर्धित किया जाना आवश्यक है। गौरतलब है कि डाॅ. सक्सेना, ‘‘डिपार्टमेन्ट आॅफ साइंस टेक्नालाॅजी गवर्नमेन्ट आॅफ मध्यप्रदेश‘‘ के प्रिंन्सपल साइंटिस्ट और इंचार्ज है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.पी.के. बनिक द्वारा डाॅ. सक्सेना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डीन डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. कमलेश चैरे, सूर्यप्रकाश गुप्ता के साथ बाॅयोटेक फार्मेसी एवं एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय सतना