AKS University
AKS University, Satna M.P.
एचडीएफसी बैंक के कैम्पस ड्राइव में एकेएस वि.वि एवं आरजीआई के विभिन्न संकाय जिनमें बीसीए,बीएससी,आई.टी. एमसीए, एमएससी आई.टी.,एमएससी सीएस, पीजीडीसीए, एवं बीटेक आॅल स्ट्रीम के 450 छात्र-छात्राओं ने आॅनलाइन टेस्ट में सहभागिता दर्ज कराई। सभी ग्रैज्यूएट् प्रतिभागियों को 3 लाख पर एनम एवं पोस्ट ग्रैज्यूएट् प्रतिभागियों को 4.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर बतौर रिलेशन शिप मैनेजर नियुक्ति दी जाएगी।
एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक मैकेनिकल के छात्रों ने युनिवर्सल केबल्स लिमिटेड, सतना की एज्यूकेशनल विजिट की। वि.वि. के बीस विद्यार्थियों नें सतना केबल्स की विभिन्न प्रक्रिया के वास्तविक स्वरुप को विस्तार से विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में जाना। विभिन्न स्टेप्स में प्रोडक्शन आॅव केबल, कच्चे माल की आपूर्ति, पीवीसी कोटिंग एवं पैकेजिंग के बारे में विस्तार से जानकारियां प्राप्त कीं। सतना केबल्स की विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी कृष्ण प्रताप तिवारी, एवं संजय द्विवेदी ने किया ।
सोमवार को एकेएस विश्वविद्यालय में विद्या परिषद् की महत्वपूर्ण बैठक कुलपति प्रो. परितोष के. बनिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष-2016-17 के लिए सर्वसम्मति से विभिन्न निर्णय लिये गये। सर्वप्रथम विद्या परिषद् में छठवीं बैठक की कार्यवृत्ति का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय मंे सत्र 2016-17 में प्रवेश हेतु आर्हता में संशोधन के प्रस्ताव पर विचार विमर्श करते हुए डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने सदन को बताया कि प्रवेश आर्हता के नियम पूर्ववत् रहेंगे और मध्यप्रदेश शासन एवं रैग्यूलेटरी कमीशन द्वारा निर्धारित मापदण्डों का पालन किया जाएगा। इसी तरह 2016-17 वर्ष में भी प्रवेश के लिए सीटों की संख्या पूर्ववत् रखी जा रही है। मध्यप्रदेश शासन के आरक्षण नियमों को ध्यान में रखते हुए ही प्रवेश दिया जायेगा। यदि सीट रिक्त रहती है तो सामान्य वर्ग से सीटे भरी जायेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति ने सदन को अवगत कराया कि विश्वविद्यालय में इसी सत्र से परम्परागत ज्ञान को वैज्ञानिक आधार देने हेतु शोध संस्थान की स्थापना की गई है। जिसे इसी सत्र से प्रारंभ किये जाने का प्रस्ताव है। जिसे सदन ने ध्वनि मत से अनुमोदित किया गया। इस रिसर्च सेंटर की विशेषता यह होगी कि इसमें सतना जिले के विभिन्न वन अंचलों में विलुप्त होने वाली वन्य प्रजातियों पर वैज्ञानिक आधार पर शोध किया जाएगा ताकि उनका औषधीय लाभ जन-सामान्य को मिल सकें। एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विद्या परिषद् ने यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया की च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को सत्र 2016-17 में इंजीनियरिंग विभागों में भी लागू किया जाएगा। इस व्यवस्था का लाभ यह होगा कि अधिसंख्य छात्र अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न अल्पावधिक पाठ्यक्रमों को भी पूर्ण करते हुए लाभान्वित होगें। इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि इस सत्र से विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण एवं नवीन पाठ्यक्रमों को भी प्रारंभ करने जा रहा है जिनमें फैशन डिजाइनिंग, डिप्लोमा इन वेस्ट मैनेजमेंट, आर्गनिक फार्मिंग के सर्टिफिकेट कोर्स आदि के साथ कौशल विकास के अन्य छोटे-छोटे सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किये जा रहे है ताकि छात्रों को दक्षता संवर्धन से भी जोड़ा जा सके। इस सत्र में यू.जी.सी. के निर्देशानुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रों को आॅनलाईन/ आॅफलाईन दोनों ही माध्यमों से प्रवेश सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डाॅ. त्रिपाठी ने बताया कि प्रवेश की प्रक्रिया 01 अप्रैल, 2016 से प्रारंभ की जा रही है। अतः जो छात्र किसी भी प्रकार की जानकारी चाहेगे। वह टोल फ्री नम्बर पर उपलब्ध रहेंगा। विस्तृत विज्ञापन शीघ्र ही प्रसारित किया जायेंगा। इसी तरह विश्वविद्यालय में संचालित पी.एच.डी. कोर्स वर्क पूर्ण हो जाने के उपरांत अब कुछ फैकल्टीज में पी.एच.डी. की सुविधा उपलब्ध है जिनमें मैनेजमेंट मैकेनिकल, एग्रीकल्चर, काॅमर्स इत्यादि शामिल है। अतः जो छात्र पी.एच.डी. करना चाहते है वे विश्वविद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. नीरज वर्मा से सम्पर्क कर सकते है। विश्वविद्यालय की विशेषता पर चर्चा करते हुए बताया गया कि यू.जी.सी. के दिशा निर्देश के आधार पर ग्रेडिंग सिस्टम को लागू किया गया है और इस बैठक में उत्तीर्ण होने हेतु न्यूनतम प्रतिशत में आवश्यक परिवर्तन किया गया है। बैठक में प्लेसमंेंट सेल की उल्लेखीनय उपलब्धियों पर प्रशंसा की गई। अन्त में विद्या परिषद् के प्रति आभार प्रदर्शन डाॅ. हर्षवर्धन प्रतिकुलपति एवं प्रो. आर.एन. त्रिपाठी डीन बेसिक साइंस द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डायरेक्टर अवनीष सोनी, डाॅ. भूमानंद, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, डाॅ. आर.पी.एस. धकरे, डाॅ. आर.एस. निगम, डाॅ. शेखर मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. आर.एस. पाठक, इंजी. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. असलम सईद, डाॅ. कमलेश चैरे, प्रो. एस.पी. गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
एकेएस वि.वि. में सोमवार को केवायपी इन्फ्रा,नोयडा कई पदों हेतु अभ्यर्थियों का चयन करेगा कंपनी के एच.आर.ने प्रजेन्टेशन के दौरान बताया कि कंपनी टेªनी इंजीनियर्स, प्रोजेक्ट इंजीनियर्स,ड्राइंग इंजीनियर्स,साइट इंजीनियर्स,टेªनी एक्जीक्यूटिव्स के पदों हेतु अभ्यर्थियों का चयन करेगी।
इन संकाय के छात्र करे रहे हैं सहभागिता
केवायपी इन्फ्रा,नोयडा के कैम्पस में एकेएस वि.वि. के बी.टेक.डिप्लोमा,इलेक्ट्रिकल,मैकेनिकल,सिविल एवं एमबीए के स्टूडेन्ट्स शामिल हो रहे हैं।
ये होगा पैकेज पर ईयर
बी.टेक. एवं एमबीए प्रतिभागियों को 2.4 पर एनम एवं डिप्लोमा प्रतिभागियों को 1.2 पर एनम के पैकेज पर किया जाएगा।
मंगलवार को सारांश ग्रुप का होगा कैम्पस
मंगलवार को एकेएस के समस्त संकायों के छात्र सारांश ग्रुप के कैम्पस में शामिल होंगें इस बात की जाानकारी टेªनिंग एवं प्लेसमेंट डायरेक्टर महेन्द्र पाण्डेय नें दी है।
इनवेस्टमेंट अल्टरनेटिव्स, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, पाॅवर आॅफ कंपाउंडिंग, शेयर्स, डिबेंचर्स पर चर्चा
एकेएस विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज में अखिलेश सोनी आई.डी.बी.आई. बैंक के ब्रांच मैनेजर द्वारा एम.बी.ए व बी.बी.ए के स्टूडेन्टस के लिए ‘इनवेस्टमेंट बैंकिंग’ पर इनवेस्टमेंट अल्टरनेटिव्स, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, पाॅवर आॅफ कंपाउंडिंग, शेयर्स, डिबेंचर्स आदि विषयों के अतिरिक्त फाइनेंस के क्षेत्र में छात्रों को कॅरियर गाइडेंस भी प्रदान किया ।इस मौके के शुभारंभ पर प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव एवं ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी के साथ मैनेजमेंट के फैकल्टी भी उपस्थित रहे।
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. में नियमित कैम्पस हो रहे हैं जिसमें विद्यार्थी अपने कॅरियर के मुकाम प्राप्त कर रहे है। इसी कडी में एचसीएल टेक्नाॅलाजी इन्दौर के लिए कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैम्पस में एकेएस वि.वि एवं आरजीआई के विभिन्न संकाय जिनमें बीसीए,बीएससी,आई.टी. एमसीए, एमएससी आई.टी.,एमएससी सीएस, पीजीडीसीए, एमसीए के 90 छात्र-छात्राओं ने कैम्पस में सहभागिता दर्ज कराई। 17 प्रतिभागियों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर बतौर टेिक्नकल सर्पोट इंजीनियर पद के लिए किया गया इन छात्रों में नवीन त्रिपाठी (बीसीए), विजय प्रकाश कुशवाहा (बीएससी,आई.टी), संजय पटेल (बीसीए), शेखर श्रीवास्तव (पीजीडीसीए), विकास मिश्रा (बीएससी,आई.टी) ,विपिन तिवारी (पीजीडीसीए),शैलेन्द्र केवट (बीसीए), अजीत कुमार गुप्ता (बीसीए), शुभम कुमार पाण्डेय (बीसीए), पवन तिवारी (बीसीए), नारायण दत्त मिश्रा ( बीएससी,आई.टी), अनीता गुप्ता (पीजीडीसीए), अनामिका गुप्ता ( बीएससी,आई.टी), उस्मान मोहम्म्द (बीसीए), पुष्पराज सिंह पटेल (बीसीए), मधुलिका पाण्डेय (बीसीए), रूची यादव ( बीएससी,आई.टी), शामिल है।
विद्यार्थियों के चयन पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी,कुलपति पारितोष के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, महेन्द्र कुमार पाण्डेय, टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर, बालेन्द्र विश्वकर्मा ,टेªनिंग एण्ड एम्पलायमेंट आॅफीसर ने बधाई दी है। कैम्पस के दौरान मनोज सिंह,आदर्श सिंह,मोनू त्रिपाठी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
एकेएस यूूनिवर्सिटी, के एग्रीकल्चर विभाग मे फेयरवेल पार्टी यादों का ऐसा कारवाॅ बन गई जिसमें था सीनियर्स के साथ बिताए गए आदर एवं सम्मान के पल उनके मार्गदर्शन से वि.वि. की सीढियाॅ चढ़ते हुए मन में उभर रहे उन भावों का सिलसिला जो जूनियर्स और सीनियर्स के बीच लकीर की तरह होता है माथे पर चंदन का टीका लगाना और गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत करते जूनियर्स ने सीनियर्स का खास उन्हीं के लिए सजाए सी.एलेवन में स्वागत किया ।पारूल ने चुरा लिया है तुमने गुनगुनाया ,इक प्यार का नगमा गीत को सत्यम भारती ने आवाज दी, मै दिवानी को थिरकते कदमों व हाव-भावों की भ्ंगिमा से पिरोया नादान परिदें ग्रुप ने ,कार्यक्रम को नाव की पतवार की तरह एंकर्स राजप्रकाश, चंचला और प्राची ने खेया। एवार्ड की फेहरिश्त में मोस्ट इनोवेटिव अवार्ड रोशन पाटिल, हल्ला बोल अवार्ड आशीष एंड ग्रुप को मिला।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना