एकेएस वि. वि. को दूसरी बार मिला बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूलर एरिया- 2016 का एवार्ड, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भारत सरकार के हाथों पुरस्कृत
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1370
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
हायर एज्युकेशन समिट - 2016 17 फरवरी कों नई दिल्ली के होटल लीमेरीडियन में आयोजित हुआ। गरिमामय कार्यक्रम के दौरान प्रो. रामशंकर कठेरिया, मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, भारत सरकार के हाथों एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी को ”बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2016” एवार्ड प्रदान किया गया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने बताया कि ये एवार्ड ”नेशनल समिट आॅफ रिसर्च इन हायर एजुकेशन” के मौके पर विशिष्ट ज्यूरी मेम्बर्स और शिक्षाविदों द्वारा विभिन्न एकेडमिक एक्सीलेंस प्रतिमानों पर खरा उतरने पर चयनित कर प्रदान किये गये। इसमें विभिन्न श्रेणियों में यूनिवर्सिटीज एवं इंस्टीट्यूशन्स शामिल हुए, इन्हें इनकी पिछली उपलब्धियों, क्वालिटी, एजुकेशन, इनोवेशन, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट के आधार पर एवार्ड प्रदान किया गया। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री प्रो. रमाशंकर कठेरिया द्वारा नेशनल एक्सीलेंस एवार्ड - 2016 में कई श्रेणियों में विभिन्न संस्थानों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के चेयरमैन, चांसलर्स एवं कुलपति आदि उपस्थित रहे। अन्र्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय फलक पर विंध्य के शिक्षा जगत को उत्कृष्ट स्तर तक पहुंचाने हेतु विश्वविद्यालय ने निरन्तर प्रयास किये है। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गैारव एकेएस विश्वविद्यालय को 2011 से 2016 तक के अल्प समय में कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय एवार्ड मिल चुके हैं। एकेएस वि.वि. को उन्नत शैक्षणिक प्रणाली, इंस्फ्रास्ट्रक्चर, स्टूडेंट स्किल डेवलपमेंट, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के आधार पर एक्सिलेंट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन एम.पी - 2014,बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन आईटी इंस्फ्रास्ट्रक्चर एवार्ड 2014,एशिया इंटरनेशनल एचीवर्स एवार्ड इन एजुकेशन एक्सीलेंस एवार्ड 2014 एवं बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2015 से नवाजा जा चुका है। विश्वविद्यालय को ख्यातिनाम ”बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2016” पुरस्कार से नवाजे जाने पर लगातार बधाई संदेश मिल रहे है। कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय , एशोचैम एवं एआईयू ने किया। नेशनल एक्सीलेंस एवार्ड - 2016 में रोल आॅव हायर एज्युकेशन प्रमुख रहा।