Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170309-090740_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। इसकी थीम “बी बोल्ड फार चेन्ज“ एवं ‘‘प्लेनेट 50-50 2030’’ रही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शेफाली तिवारी ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं को चलने नहीं दौड़ने की जरूरत है। उन्होंने बी पाॅजिटिव-बी नार्मल-बी स्ट्रांग होने का सन्देश दिया। मधु राजेस तिवारी ने कहा कि समाज की दशा और दिशा बदल रही है, जिसके साथ पुरुषों की सोच भी बदली है, हमें महिलाओं को निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र करना होगा तभी महिलाएं परिपक्व हो पायेंगी। इसी कड़ी में प्रो. आभा गोयल ने छात्राओं को विनम्र, सहनसाील व्यक्तित्व के निर्माण के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण एवं नजरिया विकसित करने की बात कही। काउंसलर पूनम रल्हन ने कहा कि कोई भी महिला तभी सशक्त होगी जब वह आत्मनिर्भर और शिक्षित हो। उन्होंने महिलाओं और छात्राओं को अपने कॅरियर के लिये जागरुक होने का सन्देश दिया। कार्यक्रम को अन्य मंचासीन अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। विविध प्रतियोगिताओं मे पोस्टर प्रेजेन्टेशन एवं रंगोली में प्रथम रश्मी सोनी द्वितीय दिव्या त्रिपाठी, हिमांशी पारिख, विकी सिंह एवं तृतीय मयूरी पटेल, रागिनी सोनी, ऐसे राइटिंग में प्रथम रिया खिलवानी एवं प्रीती शुक्ला, द्वतीय रश्मी पटेल, तृतीय वीरेन्द्र कुमार वैश्य, सलाद डेकोरेशन प्रथम डेविड पटेल एण्ड ग्रुप, द्वितीय पवन गौतम एण्ड ग्रुप, तृतीय स्मृति बंजारी एण्ड ग्रुप एवं एक्स्ट्रा आर्डिनरी गल्र्स के तौर पर वेदांशी सिंह का चयन किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियो को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट देकर पुरष्कृत किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सेफाली तिवारी (जेल अधीक्षक सतना), मधु राजेस तिवारी (कमांडेंट होमगार्ड सतना), पूनम रल्हन (काउंसलर), प्रो. आभा गोयल (प्रोफेसर होम साइंस), विवि के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन मंचासीन के साथ प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डीएसडब्ल्यू डाॅ. जी.सी. मिश्रा, पत्रकार ज्योति गुप्ता, फैकल्टी अस्विनी ए. वाउ, एकता श्रीवास्तव, डाॅ. सुधा अग्रवाल, गौरी रिछारिया, प्रज्ञा श्रीवास्तव, शिवानी गर्ग, शिखा त्रिपाठी के साथ अन्य फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथि परिचय प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, संचालन रमा सुक्ला एवं वोट आॅफ थैंक्स रेनी निगम ने दिया।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1513
0

 

 b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170403-062325_1.jpg

“Learn while You Do” is a teaching methodology which is followed by AKS University to train the students of all faculties, in this series, final year students of B.Tech and Diploma (Cement Technology) received the training in NCCBM, Ballabhgarh. Informing about the training, students told that they received the training of Simulator in NCCBM; Simulator is a computer based program, which helps us in understanding the various functioning of Cement Plant. During the visit, students gathered the information about the actual methodology of cement production. The entire training programme was guided under the direction of Professor G.C. Mishra, Director, Cement Technology, AKS University.

Hits: 2284
0

 

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170308-054842_1.jpg

एकेएस वि.वि.मे प्रयोग आधारित शिक्षण प्रणाली ‘‘लर्न व्हायल यू ड‘‘ू के माध्यम से सभी संकाय में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है इसी कडी मे बी.टेक. एवं डिप्लोमा सीमेंट टेक्नाॅलाजी विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने एनसीसीबीएम बल्लभगढ़, दिल्ली में सिमुलेटर ट्रेनिंग प्राप्त की टेªनिंग के बारे मे छात्रों ने कहा कि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मेे बताया गया कि कि सिमुलेटर एक कम्प्यूटर आधारित प्रोग्राम है जिस पर सीमेंन्ट प्लान्ट मे होने वाली सभी प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाती हैं जैसे राॅ मिक्स डिजायन,राॅ मिक्स को किल्न मे उच्च ताप पर गम्र करना और उसमे सीमेंन्ट क्लिंकर बनाकर कूलर मे ठन्डा करना इत्यादि समझना है। इस दौरान छात्रोें ने सीमेंट प्लाण्ट की वास्तविक कार्यप्रणाली, सीमेंट उत्पादन मे किल्न(सीमेंन्ट बनाने की भठठ्ी,किस्म नियंत्रण एवं उसके बेहतर उपयोग के बारें में तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान छात्रों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष डाॅ. एस. के. झा, फैकल्टी पियूष गुप्ता एवं सुयश निगम ने किया। एनसीसीबीएम बल्लभगढ़, दिल्ली में सिमुलेटर ट्रेनिंग का सफल आयोजन सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के निदेशक प्रो. जी.सी. मिश्रा के मार्गदर्शन मे किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1376
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170308-054455_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170308-054456_1.jpg

एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों के लिए गेस्ट लेक्चर का आयोजन इसलिए किया जाता है जिससे विद्यार्थी वर्तमान के ज्ञान से परिचित हो सके इसी कडी में एकेएस विश्वविद्यालय के सीमेंट टेक्नाॅलाजी विभाग में बी.टेक. एवं डिप्लोमा छात्रों के लिए एनसीसीबीएम के वैज्ञानिक अंकुर मित्तल का व्याख्यान आयोजित किया गया। लेक्चर के दौरान उन्होंने पायरो प्रोसेसिंग, राॅ मिक्स डिजाइन, इन्स्ट्रूमेंन्टेशन और प्रोसेस कंट्रोल की जानकारियां एवं तकनीकी पहलुओं पर विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। व्याख्यान के दौरान सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग के निदेशक प्रो. जीसी मिश्रा, विभागाध्यक्ष डाॅ. एस. के. झा, फैकल्टी पीयूष गुप्ता, एम. जी. डांम्भारे ,एस.के. विश्वकर्मा,राहुल ओमर एवं पुष्पेन्द्र कुशवाहा की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1437
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170309-090336_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170309-090337_1.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय मे एचडीएफसी बैंक के लिये कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैम्पस के दौरान एकेएस वि.वि. के बीकाम, बीसीए, बीबीए, एमबीए के 150 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और चयनित भी हुए। कैम्पस ड्राइव में 2 विद्यार्थियों का चयन नीलेश शर्मा, (बीकाॅम) एवं कृष्ण कुमार पाण्डेय (एमबीए) का सेल्स डेवलपमेंट मैनेजर पद के लिये 1.80 सेलरी पैकेज पर एनम पर चयन किया गया। कैम्पस ड्राइव में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय के साथ बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह शामिल रहे। वि.वि. के पदाधिकारियों ने चयनित छात्रों को शुभकामनाऐं दीं हैं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1352
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170309-090021_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170309-090023_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के 18 विद्यार्थियों ने 24 से 26 फरवरी तक आईआईटी खड़गपुर में आयोजित मेगालिथ-2017 में सहभागिता दर्ज करायी। इस टेक फेस्ट में 13 इवेंट्स आयोजित थें जिसमें देश के प्रख्यात आईआईटीज,एनआईटीज संस्थानों के छात्र शामिल हुए । उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश से एकमात्र एकेएस वि. वि. के छात्रोें ने फेस्ट में प्रतिनिधित्व किया। वि. वि. के छात्रोें ने रोटो लेयर, क्रायर इन्स्ट्रीज, ब्रिज डिजायनिंग वर्कशाप एवं ट्रैफिक कंन्जेशन सेफ्टी कंट्रोल मैनेजमेट रिड्यूज पर आधारित माॅडल एग्जीबीशन में पार्टीशिपेट किया। क्रायर मे छात्र शिवम गुप्ता, दिव्या सिंह, शुशील गौतम, वेदांशी सिंह, शैलेश मिश्रा रोटो लेयर में पूजा सिंह, प्रिया सिंह, शुशील गौतम, वेदांशी सिंह इत्यादि ने अपना टैलेंट दिखाया तथा माॅडल एग्जीबीशन प्रतियोगिता में छात्र शिवम गुप्ता, नियंत गुप्ता, शुशील गौतम, मोहक खरे, अस्तेन्द्र साहू ने प्रतिस्र्पधा करतें हुए तृतीय विजेता पुरस्कार स्वरूप प्रतिभागियों को नगद राशि एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्रतिस्पर्धा मे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी विशुतोष बाजपेयी एवं शिवानी गर्ग ने किया। मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1454
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170309-084426_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170309-084427_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170309-084429_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170309-084430_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170309-084431_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170309-084432_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170309-084433_1.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना मे के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी देश विदेश की कंपनियों में चयन का अवसर प्राप्त कर रहे है। सीमेंन्ट इंडस्ट्री के क्षेत्र मे तेजी से बढ़ रही प्रतिष्ठित केजेएस सीमेंट मैहर ने कैम्पस का आयोजन किया। कैम्पस के लिए एकेएस वि.वि. के बीटेक सीमेंट टेक्नाॅलाजी एवं डिप्लोमा सीमेंट टेक्नाॅलाजी के 40 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और अपनी प्रतिभा जानने का अवसर प्राप्त किया। बीटेक सीमेंट इंजी के 2 छात्रों का चयन जूनियर प्रोडक्शन इंजीनियर पद के लिए 1.50 सेलरी पैकेज पर जबकि डिप्लोमा सीमेंट इंजी के 3 विद्यार्थियों का चयन मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पद के लिये 1.20 सेलरी पैकेज पर किया गया। चयनित छात्रों मे ऋतुराज त्रिपाठी, (डिप्लोमा सीमेंट), कृष्ण कुमार तिवारी (डिप्लोमा सीमेंट ), नीतेश कुमार (डिप्लोमा सीमेंट ), जयदीप मिश्रा (बीटेक सीमेंट), कृष्ण कुमार चंद्रोल (बीटेक सीमेंट) का चयन किया गया इस दौरान ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय के साथ बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1525
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170403-062446_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170403-062448_1.jpg

 

HDFC Bank held the Campus Drive in AKS University on Tuesday, in which 150 students of various streams like B.Com, BCA, BBA, and MBA participated. Informing about it, M.K. Pandey, Head, T&P, told that two students of AKS University named Neelesh Sharma (B.Com) and Krishna Kumar Pandey (MBA) were selected for the post of Sales Development Manager on a salary package of 1.80/annum. Campus Drive was successfully organized with the valuable contribution of Balendra Vishwakarma, Adarsh Singh, and Manoj Singh.

Hits: 1795
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170303-080929_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170303-080931_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170303-080933_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170303-080935_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170303-080937_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170303-080938_1.jpg

Hits: 1636
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170303-080149_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170303-080151_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हाल ही में चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा राष्ट्र ऋषि एवं भारत रत्न नाना जी देशमुख की पुण्य तिथि में आयोजित “राष्ट्रीय स्तर के ग्रामोदय मेले“ में उल्लेखनीय सहभागिता दर्ज कराई है। इस राष्ट्रीय मेले में मध्यप्रदेश एवं केन्द्र सरकार के अंतर्गत ग्रामीण विकास की उपलब्धियों के स्टालों में एकेएस वि.वि. के स्टाल विशेष आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा और इसकी प्रशंसा भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अतिरिक्त राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण श्री राजेन्द्र शुक्ल, श्रीमती अर्चना चिटनिस, दीनदयाल शोध संस्थान श्री अतुल जैन(डीआरआई प्रधान महासचिव), श्री अभय महाजन (डीआरआई संगठन सचिव), श्री अनिल जायसवाल (डीआरआई प्रशासनिक अधिकारी) एवं राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी, आयुक्त, कलेक्टर सतना आदि द्वारा की गई।
ज्ञातव्य है कि वर्तमान में एकेएस वि.वि. में कृषि संकाय के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण शोध कार्य संपादित हो रहे है। इसी क्रम में जैविक खेती, जल संरक्षण एवं फसल तंत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर इस अवसर पर आकर्षक माॅडल भी छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये। प्रदर्शनी में एकेएस वि.वि. के अनुसंधान के उपरांत 165 से. मी. से अधिक लम्बी नरेन्द्र शिवानी एवं नरेन्द्र शिशिर प्रजाति की लौकियों को देखकर आमजन आश्चर्यचकित रह गये। इस चार दिवसीय मेले में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विभिन्न केन्द्रीय मंत्रीगण एवं राज्यमंत्रीगणों को विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति से अवगत कराया एवं इस अवसर पर बिहार के राजयपाल माननीय श्री रामनाथ कोविन्द, भारत सरकार के मंत्री श्री गिरिराज सिंह, (राज्य मंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय) , बुन्देलखण्ड विकास प्रधिकरण अध्यक्ष डाॅ. रामकृष्ण कुसमरिया आदि का सम्मान स्मृति चिन्ह द्वारा किया गया। इस अवसर पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. एस.एस. तोमर, भूमानन्द सरस्वती, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. महेन्द्र तिवारी एवं अभिषेक सिंह आदि का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन छात्रों को प्राप्त हुआ।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1528
0