जोर्डन में एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट व माइनिंग के छात्र जाऐंगें जोर्डन के फास्फेट माइन्स की करेगें विजिट-समझेंगें कार्यप्रणाली
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1271
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
मई में तय हुआ है छात्रों की विजिट का कार्यक्रम
वि.वि. की प्रतिबद्वता- छात्र जाने विश्वस्तरीय वर्किग
एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि सतना के सीमेंन्ट टेक्नाॅलोजी और माइनिंग संकाय के दो-दो विद्यार्थी विश्व की सबसे प्रतिष्ठित माइन्स जार्डन ,फाॅस्फेट माइन्स की विजिट करेंगें गौरतलब है कि जार्डन की इस माइन्स की तकनीक और आधुनिक वर्किग विश्व प्रसिद्व है।जोर्डन माइनिंग फॅास्फेट कंपनी का भारत की सुप्रसिद्व इफको कंपनी के साथ ज्वाइंट वेन्चर है एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलोजी के दो छात्र व माइनिंग इंजी. संकाय के दो छात्र है।जोर्डन माइनिंग फॅास्फेट कंपनी का भ्रमण करेंगें और लाइम स्टोन का अवलोकन करेंगें।जोर्डन माइनिंग फास्फेट कंपनी में टेªनिग के दोरान छात्रों के मार्गदर्शन इंजी.डीन डाॅ. जी.के. प्रधान करेंगें। डाॅ. प्रधान यहाॅ एक्सप्लोसिव इंडस्ट्री के आमंत्रण पर जा रहे हैं।