एकेएस वि.वि.के माइनिंग छात्रों ने किया सुरक्षा माॅडल प्रदर्शन एसईसीएल मे आयोजित हुआ एक्जीबिशन-2017, छात्रों ने की सहभागिता माइनिंग इंजीनियरिंग डिग्री एवं डिप्लोमा के 20 छात्र हुए शामिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1272
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। भारत सरकार के खनन सुरक्षा महानिदेशक पी.के. सरकार और अध्यक्ष बी.आर. रेडडी द्वारा वार्षिक माइनिंग सेफ्टी सम्मेलन-2017 का विधिवत शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय यह रहा कि एकेएस वि.वि. के माइनिंग इंजी.संकाय के 20 छात्रों द्वारा बनाया गया सुरक्षा माॅडल काॅफी सराहा गया। माइनिंग सेफ्टी सम्मेलन-2017 के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने पहुॅचे छात्र सोहागपुर शहडोल में स्थित साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) मे आयोजित एक्जीबिशन-2017 मे छात्र माइन सुरक्षा पर माॅडल का प्रस्तुतिकरण करके इनोवेशन का शानदार मुजाहिरा करने मे सफल रहे। एकेएस वि.वि. की तरफ से एक्जिबिशन-2017 मे सहभागिता हेतु माइनिंग इंजीनियरिंग डिग्री एवं डिप्लोमा माइनिंग के छात्र शामिल हुए। एक्जीबिशन-2017 मे छात्रों का मार्गदर्शन फैकल्टी जे.एन.ंिसंह, अवधेष पाण्डेय और आनंद पाण्डेय ने किया। एक्जीबिशन-2017 के बाद वि.वि. के विद्यार्थी नजदीकी ओपन कास्ट माइन की विजिट करने भी गए और यहाॅ की कार्यप्रणाली का विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ज्ञान भी प्राप्त किया छात्रों ने बताया कि एक्जीबिशन-2017 और माइन विजिट से काफी जानकारियाॅ प्राप्त हुई।छात्रों को एसईसीएल की तरफ से सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ ।