एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक सिविल छा़त्रों ने बनाया स्मार्ट सिटी का माॅडल-स्मार्ट सिटी पर खूब सराही गयी छात्रों की कल्पनाशीलता-एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने किया सराहनीय प्रजेन्टेशन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1340
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के बी.टेक.सिविल के चार छात्रों ने बीएसएनएल के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में ‘‘स्मार्ट सिटी‘‘ पर प्रोजेक्ट तैयार किया। माॅडल एक्जीबिशन कार्यक्रम का विषय ‘‘स्मार्टकाॅन रखा गया। बीएसएनएल द्वारा कार्यक्रम भारतरत्न भीमराव अंबेडकर इन्फार्मेशन टेक्नाॅलाजी एण्ड टेलीकाॅम,जबलपुर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बी.टेक.सिविल संकाय के महक खरे, आस्तेन्द्र, अंकित सोनी और सुशील गौतम ने स्मार्ट सिटी पर प्रोजेक्ट बनाया जिसे काफी सराहा गया। स्मार्ट सिटी के तहत छात्रों ने आर्टीफिसियल गार्डनिंग, ड्रेनेज सिस्टम, सडक, पानी, बिजली, आई.टी., परिवहन के साथ शहर के लिए आवश्यक एवं व्यापक जरुरी सुविधाओं की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के प्रजेन्टेशन को काॅफी रोचक तरीके से पजेन्अ किया गया। बी.टेक. सिविल के स्मार्ट सिटी माॅडल प्रेाजेक्ट के निर्माण के लिए छात्रों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग एवं फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी ने किया।