एकेएस वि.वि. के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में फेयरवेल पार्टी की धूम कार्यक्रमों के समंदर में चला गीत-संगीत का सिलसिला -हुआ सेलीब्रेशन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1350
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
जूनियर्स ने यादों की बातों से किया सीनियर्स को भावविभोर
मैनेजमेंट के जूनियर्स ने जीता सीनियर्स का दिल-दी यादगार फेयरवेल
एकेएस वि.वि. के सभागार सी.11 में मैजेनमेंट विभाग के सीनियर्स को जूनियर्स ने भव्य विदाई पार्टी दी।अतिथियों का स्वागत स्टूडेन्टस ने रोली चंदन लगाकर किया और गुलाब देकर सम्मान का इजहार किया। माॅ वीणापाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद फेयरवेल कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के मैनेजमेंट संकाय के सीनियर्स को जूनियर्स ने शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर तरफ रैम्प की जादूगरी दिखी। फेयरवेल पार्टी के मौके पर नए पुराने गीत भी कार्यक्रमों की लडियों में शामिल हुए। मस्ती और हॅसी की फुहारें चलती रहीं और स्टैडअप काॅमेडी ,वेस्टर्न एवं फिल्मी सांग्स पर जमकर मस्ती हुई। पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन में एक साथ बिताए पल याद आए तो मौके को यादगार बनाने आज के क्रेज सेल्फी के खास पिक्स भी लिए गए। इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.आर.एनत्रिपाठी,मैजेनमेंट विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी के साथ मैजेनमेंट संकाय के सभी फैकल्टी और छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।