एकेएस वि.वि. के काॅमर्स डिपार्टमेंट में विदाई पार्टी जूनियर्स ने यादों को संजोया ,सीनियर्स हुए भावविभोर अनुभूतियों के संसार में चला अतीत और वर्तमान का मेला बी.काॅम सीएसपी एव ंबीकाॅम सीएपी के सीनियर्स को भावपूर्ण फेयरवेल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1292
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के सभागार में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन,ओएसडी प्रो.आरएएन.त्रिपाठी, कामर्स विभागाध्यक्ष असलम सईद, संकायाध्यक्ष विपुल शर्मा, डाॅ धीरेन्द्र ओझा सच्चिदानंद,राहुल मोनिन्द्रा ,रितिका बंसल,क्षिप्रा माथुर,रेखा पटेल,मेघा गोयल,जया गुप्ता,नेहा समदरिया का स्वागत स्टूडेन्टस ने रोली चंदन लगाकर किया। माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद फेयरवेल कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के एम.काॅम,फायनल,बी.काॅम आनर्स, बी.काॅम आनर्स,सीएसपी एवं बीकाॅम आनर्स, सीएपी के सीनियर्स को एम.काॅम,,बी.काॅम आनर्स, बी.काॅम आनर्स,सीएसपी एवं बीकाॅम आनर्स, सीएपी के जूनियर्स ने शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरु हुआ कारवाॅ यादों की झिलमिल पर आकर रुका ओर अंत में कुछ चेहरे चुने गए जो पार्टी की जान बने। मिस फेयरवेल ओर मिस्टर फेयरवेल के कश्मकश भरे चयन के बाद पार्टी का अंत हुआ। विजेताओं को ताज पहनाने की रश्म अदायगी का सभी ने तालियों की जोरदार गडगडाहट से इस्तकबाल किया। कार्यक्रम के अंत मे विदाई का रंज लिए सीनियर्स को जूनियर्स ने नज़राना दिया चमचमाते कागज के उपर चस्पा किया टैग उनकी अच्छाइयों का। यादों की बारात जब निकली तो पिछले दो सालों का साथ पल-पल की लफ्जों की बानगी के साथ समंदर की लहरों की तरह आगे बढा। हवाओं की रंगत में नग्मे घुले, यादों के नगर में कुछ शिकायतें हुई डगर की कुछ बातें हुई कॅरियर की गली जब सपनो के आॅगन की तरफ बढी तो जुनियर्स ने तहे दिल से कहा-विश यू गुड लक सीनियर्स फाॅर ब्राइट फ्यूचर, गुड बाय, फिर मिलेंगें चलते चलते। प्रजेन्ट टीचर्स ने भी सीनियर्स को जाने की तो जूनियर्स को मन लगाकर पढने की नसीहत दी शुभकामनाऐं दीं।