एकेएस वि.वि. के छात्रों ने प्राप्त किया दीनदयाल शोध संस्थान, मझगवां में प्रशिक्षण ’’ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव’’ (त्।ॅम्) के अंतर्गत गए 54 छात्र
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1669
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. (कृषि) आनर्स के छात्रों का ’’ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव’’ (त्।ॅम्) के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा प्रशिक्षण काय्रक्रम आयोजित किया गया। ’’कृषि विज्ञान केन्द्र’’(ज्ञटज्ञ) दीनदयाल शोध संस्थान, मझगवां सतना म.प्र. में आयोजित 10 सितंबर से 15 सितंबर 2018 तक 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में विश्वविद्यालय के 54 छात्रोें ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण कृषि के छात्रों के लिए भविष्य में वरदान साबित होगा। वि.वि. के छात्र बलराम शर्मा ने बताया कि ’’हमने इस प्रशिक्षण मंे जैविक खेती, माॅर्डन खेती, रोग एवं बीमारियों सहित कृषि के विभिन्न विषयों पर प्रायोगिक कार्यों को सीखा’’।’’कृषि विज्ञान केन्द्र’’ मझगवां प्रमुख डाॅ0 आर.एस.नेगी ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।