एकेएस वि.वि. में क्रासकंट्री रेस का हुआ आयोजन-जाऐंगें आॅल इंडिया
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1502
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज के तत्वाधान में क्रासकंट्री रेस का आयोजन किया गया जिसमें छात्र वर्ग के लिये 12.5 किमी. 45 मिनट में एवं छात्राओं के लिये 6.00 किमी. की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वि.वि. के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की। छात्र वर्ग में विजेता छात्र भविष्य में आल इंडिया में एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व करेंगे इनमे अतुल सिंह (एग्रीकल्चर), स्वप्निल सिंह, दीपक गौतम, बिज्जू रावत, दनव ठाकुर, लालूराम जंगी प्रमुख रहे। छात्राओं में अन्शिका सिंह ,अंजली शुक्ला , नैनसी सिंह , साक्षी तिवारी , लक्ष्मी यादव पुमुख रहे। बैडमिंटन (महिला) ट्रायल में भी खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुये अपना स्थान नेशनल टीम में दर्ज कराया। इसमें साक्षी बिमटे ,तुलिका पानीग्रही,दीक्षा मरावी,मोहिनी दास,चांदनी पाल, यामिनी एवं अतिरिक्त खिलाड़ी में रेशू साहू रहीं। क्रासकंट्री की टीम गुन्टूर एवं बैडमिंटन की टीम 1 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर को अॅाल इंडिया के लिये रवाना होगी।