एकेएस वि.वि. में गरिमामय तरीके से मनाया जायेगा इंजीनियर्स डे 2018 इंजीनियर्स डे की 50वीं वर्षगांठ - 157वाँ जन्मदिन है सरमोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1478
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग और अद्वैत लाइफ एज्युकेशन द्वारा सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का 157वाँ जन्मदिन और इंजीनियर्स डे की 50वीं वर्षगांठ वि.वि. में धूमधाम से मनाई जायेगी। इंजीनियर्स डे सेलीब्रेशन के बारे में जानकारी देते हुए इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने बताया कि भारतरत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर वि.वि. के इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों द्वारा अभियंता दिवस महोत्सव में सृजन - कला महोत्सव के तहत कला प्रदर्शनी जो विजडम लिट्रेचर पर आधारित होगी, दीक्षा - साहित्य महोत्सव यह पोइट्री इवेंट और इनोवेशन उजागर करेगा इसी की तरह नाद - सांस्कृतिक महोत्सव के तहत रोल प्ले और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा आर्ट गैलरी और पोइट्री के बाद सी-11 सभागार में दीप प्रज्जवलन और अतिथियों के आगमन से प्रारंभ होगा तत्पश्चात् वंदना प्रस्तुत की जायेगी कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी हिबा खान द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। इंजी. ए.के. मिततल, डायरेक्टर ट्रेनिंग माइनिंग, प्रो. जी.सी. मिश्रा, डायरेक्टर सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, एडमिनिस्ट्रेटर इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डीन बेसिक साइंस के व्याख्यान होंगें। समूहगान के उपरांत डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो वीसी एकेडेमिक्स और डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव प्रो वीसी डेव्हलपमेंट के व्याख्यान होंगे। कविता गायन और एचआईडीपी का परिचय और बुक्स डिस्ट्रीब्यूशन के बाद अगली कड़ी में रोल प्ले कटघरा का भावपूर्ण प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। मंच से वि.वि. के कुलपति पारितोष के. बनिक का व्याख्यान होगा। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के बाद वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी स्टूडेंट्स से मुखातिब होंगे। वोट आॅफ थैंक्स लोकेश सिंह द्वारा दिया जायेगा। कार्यक्रम में डिपार्टमेंट आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग के विद्यार्थी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।